Top Story
शहीदी दिवस पर शरबत पिलाने की परंपरा : सिक्खों के पांचवें गुरु 07-Jun-2024
सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर पूरे देश में सिख समाज छबील लगाकर सभी लोगों को शरबत वितरित करता है | दरअसल इस दिन श्री गुरु अर्जन देव जी को गर्म तवे पर बैठाकर ऊपर से गर्म रेत डालकर उन्हें प्रताड़ित किया गया था धर्म की खातिर उन्होंने मुस्लिम शासको की तमाम प्रताड़नाओं को सहा और उफ तक नहीं की, उनके शहीदी दिवस पर सिख समाज उनकी आत्मा की शांति के लिए देश के नागरिकों को जगह-जगह शरबत पिलाकर उन्हें नमन करता है अरदास करता कि उन्हें भी ऐसी शक्ति मिले कि वह धर्म की खातिर बलिदान होने से पीछे ना हटें |

अपना पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित करने वाले, गुरु अर्जुन देव ने वर्ष 1606 में अपनी शहादत से इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय रच दिया था। गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को ही गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह सिख धर्म के लिए महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। इस दिन को सिख समुदाय, बलिदान और आस्था का प्रतीक मानते हैं। इसके साथ ही यह दिवस गुरु अर्जुन देव जी के जीवन, शिक्षाओं और उनके बलिदान को याद करने का अवसर भी प्रदान करता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.