Rajdhani
  • छत्तीसगढ़ में कौन किस पर भारी...जानिए एग्जिट पोल में कौन आगे…!!

    रायपुर :- देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है, जिसका परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग हुई थी.

    न्यूज 24-टूडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. इसके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें भाजपा के खाते में जाएगी. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.

    छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग हुई. दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर तीन  सीटों पर  मतदान हुआ. तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान हुआ था.एक्जिट पोल के नतीजे

    न्यूज 24-टूडेज चाणक्या – भाजपा 11, कांग्रेस 0
    सी वोटर – भाजपा 11, कांग्रेस 0
    आज तक – भाजपा 10, कांग्रेस 1
    India Tv -CNX – भाजपा-10 कांग्रेस – 01
  • जिला अस्पताल काली बाड़ी में 12 लाख की मशीनों का दान
    रायपुर। महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन (MISO) रायपुर के प्रयास से केन फिन होम्स बेंगलुरू द्वारा सी.एस.आर. फण्ड से जिला अस्पताल कालीबाड़ी को लगभग 12 लाख रूपये की एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, आपरेशन टेबल एवं आटोरिफेक्टोमीटर मशीन रायपुर जिला के यशस्वी कलेक्टर श्री गौरव सिंह जी की उपस्थिति में उन्हीं के सुझाव पर आज जन्में नवजात शिशु की माँ द्वारा, केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर श्री धनंजय कुमार, सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी, MISO के अन्र्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया की विशेष उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा उस नवजात शिशु एवं माँ के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला अस्पताल कालीबाड़ी में महिलाओं की डिलेवरी हेतु आपरेशन टेबल की आवश्यकता की जानकारी होने पर महावीर इन्टरकान्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन (MISO) के प्रयास से आपरेशन टेबल, आपरेशन के पूर्व बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन उपलब्ध करवाया गया साथ ही आँखों की निःशुल्क जाँच के लिए आटोरिफेक्टोमीटर मशीन भी उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर महोदय द्वारा केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर श्री धनंजय कुमार के इस प्रयास एवं सहयोग की प्रंशसा करते हुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षॉए की है। इस अवसर पर सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर MISO के अध्यक्ष वीर मोतीलाल ओसवाल, प्रदेश अध्यक्ष वीर अशोक जैन, प्रदेश महासचिव वीर राजेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष वीर जयंत भाई टांक, कोषाध्यक्ष वीर संजय गिड़िया, आई केयर डायरेक्टर वीर धर्मेन्द्र जैन, ईयर केयर डायरेक्टर वीर नरेन्द्र लूनिया, डायरेक्टर वीरा किरण जैन, वीरा निर्मला भण्डारी, वीरा मीली बेनर्जी, वीरा विधी तिवारी, वीर कन्हैया अग्रवाल, वीर कुलदीप सिंघई, वीर मुकेश सिंह, वीर फुलचंद नाहटा, वीर चम्पालाल प्रजापति, वीरा आरती सिंह, वीरा ममता बोरकर सहित अनेक समाजसेवी, डाक्टर्स एवं केन फिन होम्स के अधिकारी श्री शाशवत सहारे, श्री संतोष पुरी, सुश्री रितु सिंह, MISO युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष वीर पकंज बोथरा भी उपस्थित थे।
  • कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, सनातनी परिवार को 4 बच्चे पैदा करने की कही बात...जानिए वजह…!!

    रायपुर :-  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने परिवार में 4 बच्चों की वकालत की है।  इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए और दो सनातन धर्म को बचाने के लिए आवश्यक बताया है। वहीं बच्चों की संख्या को लेकर कानून लाए जाने के सवाल पर कहा कि जब इस पर कानून लाया जायगा तब देखेंगे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार को पत्रकारों से रू-ब-रू हुए।

    इस दौरान चर्चा में उन्होंने लड़के-लड़कियों से माता-पिता के कहे अनुरूप विवाह करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह का विरोध नहीं, लव जिहाद का विरोध है। विवाह करें मना नहीं है, लेकिन लड़का-लड़की के अनुकूल होना चाहिए। राजनीति में धर्म के उपयोग पर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है। सत्ता के सिंहासन में किसको देखने के सवाल पर कहा कि युवाओं को रोजगार और धर्म को आगे बढ़ाने वालों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय अच्छा होगा, भारत हिंदू राष्ट्र वैसे भी है। सारे देवताओं का निवास है, यहां सभी देवताओं को पूजा जाता है। वहीं नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि इससे मुक्ति के लिए सरकार लगी हुई है। पत्रकारों की कलम में वो दम होता है, जो बिगड़ी जीचें भी सुधार सकता है। नक्सलियों को ये संदेश देता हूं कि वे राष्ट्र हित में काम करें।
  • छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम में बढ़ोतरी, 20 पैसे प्रति यूनिट हुई महंगी, जानिए कब से आएगा बढ़ा हुआ बिल

     रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने बिजली की दर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि, बीते वर्षों में बिजली कंपनी को 4 हजार 4 सौ करोड़ का घाटा हुआ है। बिजली विभाग को 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को घाटे की भरपाई के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया है। अब बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की वृद्धि होगी और 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से रेट में बढ़ोत्तरी होगी।

    इसके अलावा कृषि पंपों के लिए भी विद्युत दर में इजाफा कर दिया गया है। कृषि पंपों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। कृषि उपभोक्ताओं को पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज लगता था जो अब 5.30 रुपए हो गया है।

    विनियामक आयोग के चेयर मैन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा की। बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    पहले सौ यूनिट तक बिजली की दर तीन रूपए सत्तर पैसे थी, जिसमें 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। कुल मिलाकर सौ यूनिट तक की बिजली 3.90 रूपए हो गई है। इसी तरह सौ यूनिट से अधिक, और दो सौ यूनिट तक बिजली की दरें 3.90 रूपए थी जो कि बढक़र 4.10 रूपए हो गई है।

    आयोग ने 201 से 400 यूनिट तक बिजली की दरें 5.30 रूपए बढ़ाकर 5.50 रूपए कर दी है। इसी तरह 401 से 600 यूनिट तक दरें 6.30 रूपए से बढक़र 6.50 रूपए हो गई है। 601 या उससे अधिक की दरों में 20 पैसे की बढ़ोत्तरी रखी गई है जो कि 7.90 रूपए से बढ़ाकर 8.10 रूपए कर दी गई है।

    आयोग ने गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली में भी 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। कृषि उपभोक्ताओं के लिए सौ रूपए प्रति एचपी बिजली की दर थी। प्रति यूनिट बिजली 5.05 रूपए यूनिट से बढ़ाकर 5.30 रूपए कर दी गई है।

    कृषि संबंधी अन्य का मांग आधारित 15 किलोवॉट से 112.5 किलोवॉट तक 200 रूपए प्रति किलोवॉट बिजली की दर 5.65 यूनिट थी जो कि बढक़र 6.25 रूपए हो गई है।

    65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता

    बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।

     

     

     

     

     

     
     
  • *बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार - कांग्रेस*
    *बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार - कांग्रेस* रायपुर/01 जून 2024। बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत के दामों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दिया है, यह अनुचित है। भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण छत्तीसगढ़ का आम आदमी परेशान हो गया है। साय सरकार नागरिकों को हर तरफ से परेशान करने की नीयत से काम कर रही है। सरकार ने रजिस्ट्री छूट को समाप्त किया, ईवे बिल को समाप्त किया, अब बिजली बिल के दाम में बढ़ोतरी कर दिया गया। बिजली के दाम बढ़ने से घरेलू के साथ-साथ उद्योगों और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदने को मजबूर होना पड़ेगा। उद्योगों को महंगी बिजली मिलेगी तो उनके उत्पादों का महंगा होना स्वाभाविक है। ऐसे में आम आदमी पर दोहरी मार पड़ेगी। भाजपा की नीयत कमीशनखोरी करना है, उसे आम आदमी की सहूलियतों से कुछ लेना देना नहीं है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पिछले पांच माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो चार घंटे के लिये बंद न हो, रात में तो बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है। घंटो बिजली गोल हो जाती है। भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी। रवि फसल लगाने वाले किसानों को भी बोरवेल चलाने के लिए बिजली निःशुल्क मिलता था। कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध गति से चले इसके लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे नए ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। ट्रांसमिशनों को अपग्रेड किया गया। भाजपा की सरकार में पांच माह में ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है, आम जनता सड़कों पर उतरकर बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि साय सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है। पांच माह में सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, गोबर खरीदी बंद कर दिया, गोठान बंद कर दिया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया, इसके बावजूद सरकार को 16000 करोड़ का कर्ज लेना पड़ा। साथ ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आम जनता को दी जा रही रियायतें भी सरकार ने बंद कर दिया।
  • छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया इंचार्ज अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करके सवाल पूछा है।

    इस बयान के चर्चा में आते ही छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया इंचार्ज अमित चिमनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करके सवाल पूछा है। चिमनानी ने लिखा कि कांग्रेस पंडित जी को पुनर्विचार की सलाह दे रही है उनसे विनम्र सवाल है उन्होंने यही बात आज तक ऐसे लोगो को क्यों नहीं कही जो 4 से ज्यादा बच्चे करते है और क्या वह अभी यह बात पूरे देशवासियों के लिए कह रहे है या केवल हिंदू समाज के लिए, थोड़ा खुलकर सामने आए।

     

  • छत्तीसगढ़ के लिए कारगर साबित होगा यह चिंतन शिविर - विष्णु देव साय

    नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे और अंतिम दिन भी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों ने परिचर्चा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस चिंतन शिविर में उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री साय ने कहा कि - कल से लगातार विभिन्न विषयों पर सत्र चल रहा है। देश भर से विद्वानजनों का यहाँ पर आना हुआ एवं सभी ने अपने विचार रखे। छत्तीसगढ़ में खनिज और वन संपदा का भंडार है, यहाँ कि मिट्टी उर्वरा शक्ति से भरपूर है। गुड गवर्नेंस के माध्यम से हम हमारे प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत आगे ले जा सकते हैं। प्रधानमंत्री जी का 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प है, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी हमें विकसित प्रदेश बनाना है। यहाँ जो विद्वानजन आये हैं, उन्होंने आज छत्तीसगढ़ की स्थिति क्या है और इसे आगे कैसे ले जा सकते हैं उस पर अपना वक्तव्य दिया। हम लोगों ने भी सबको सुना और समझा है। ये चिंतन शिविर विकसित छत्तीसगढ़ के हमारे विजन में बहुत ही कारगर साबित होगा।

    चिंतन शिविर में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे।

  • जीएसटी के नोटिस से अब केवल व्यापारी परेशान नहीं होगा ..हाउसिंग सोसाइटी भी होगी परेशान.

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में  बनने वाली सोसायटी, बड़ी-बड़ी कॉलोनी की सोसाइटियों के पदाधिकारी अब जीएसटी के दायरे में आ गए हैं ।
    मिली जानकारी के अनुसार निजी कॉलोनीयों में फ्लैट और बंगलो के मेंटेनेंस शुल्क पर भी 18% जीएसटी की वसूली महानगरों में प्रारंभ हो गई है... प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तो सोसाइटियों के पदाधिकारी को मालूम भी नहीं है कि जीएसटी की वसूली प्रारंभ हो गई है जब तक मालूम पड़ेगा तब तक देर हो चुकी होगी...

  •  पंडित  प्रदीप मिश्रा  के बयान का कांग्रेस द्वारा विरोध : अमित  चिमनानी ने कहा..

    कांग्रेस पंडित  प्रदीप मिश्रा  के इस बयान का विरोध कर रही है की सनातनियों को चार बच्चे करने चाहिए और एक धर्म और एक राष्ट्र की सेवा में लगाना चाहिए जब तक की कोई कानून न बन जाए ।

    कांग्रेस तर्क दे रही है की जनसंख्या ज्यादा होने से देश का विकास बाधित होता है, महंगाई बढ़ती है नौकरियों में कमी आती है, कांग्रेस पंडित जी के केवल बयान देने का विरोध कर रही है लेकिन अभी तक जो 4,6,8 बच्चे करते हैं उसका कभी विरोध नहीं किया, कांग्रेस से एक विनम्र प्रश्न यह है कि क्या केवल हिंदू समाज के लोगों द्वारा बच्चे पैदा करने से महंगाई बढ़ती है, नौकरियों की कमी आती है, देश का विकास बाधित होता है या यह बात वह सभी के लिए कह रहे हैं और जो बच्चे कम पैदा करने की बात वह कर रहे हैं वह सभी के लिए है या केवल हिंदू समाज के लिए वह स्पष्ट करेंगे.

  • आरोपियों के कब्जे से लूटे गये नगदी रकम 19,500₹, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस आईव्यूब CG-04-PK-7441 किया गया जप्त

    गिरफ्तार आरोपीगण का नाम पता :- 
    01.विनोद पोपतानी पिता चंदू लाल उम्र 39 साल ओम अस्पताल के पीछे रायपुरा थाना डीडी नगर जिला रायपुर (छ०ग०)
    02.कमालुद्दीन उर्फ कमाल खाना पिता मोहनुद्दीन उम्र 34 साल साकिन ग्राम खम्हारिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर (उ.प्र.) हाल पता कल्लू गैरेज के पीछे थाना मौदहापारा रायपुर (छ.ग.)


           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री लखन पटले के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) रायपुर योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    विवरण:-  इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/05/2024 को प्रातः करीब 10.35 बजे मल्टीलेवल पार्किंग पेट्रोल पंप के पास खड़ा था कि 2 लड़के एक दोपहिया वाहन मोपेड में आकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर अपने वाहन में बैठाकर पंजाब होटल के पास मौदहापारा ले गए तथा मारपीट कर प्रार्थी के जेब में रखे 19,500/- रुपए नगदी रकम निकाल लिए और वहां से भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                  विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर संदेही विनोद पोपतानी तथा कमालुद्दीन उर्फ कमाल खान द्वारा घटना कारित करना पाए से संदेहियों की पातासाजी कर पकड़े जाने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शिनाख्तगी कार्यवाही कराया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 19500/- रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन मोपेड को जप्त कर कार्यवाही किया गया।

    संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उपनिरीक्षक पुणे सिंह जुर्री, आरक्षक क्रमांक 733 अजीत कुमार गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 1545 संदीप सिंह, आरक्षक 1865 नियाज़ खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की अंतिम तैयारियों को लेकर किया स्थल निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

    लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज ग्राम नाथियानवागांव के पॉलिटेक्निक में मतगणना की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा के मतगणना कक्ष, प्रवेश एवं निर्गम द्वार और पार्टीशन व बेरिकेडिंग आदि से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी गणना कक्षों के बाहर शीतल पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य  रूप से करने के निर्देश दिए।
             कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने आज शाम 5ः30 बजे ग्राम नाथियानवागांव के पॉलिटेक्निक पहुंचकर अलग-अलग कक्ष में बैठक व्यवस्था, पर्याप्त लाइट, पंखे-कूलर आदि का समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत करते हुए पर्याप्त मात्रा में कूलर और ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार एआरओ, काउंटिंग करने वाले कर्मचारियों एवं अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं का पृथक प्रवेश द्वार, ईटीपीबीएस स्केनिंग हॉल, डाक मतपत्र गणना से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया।
    इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अशोक मारबल ने मतगणना में व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इसके पहले कलेक्टर ने मीडिया सेंटर, मंच और सुरक्षा कर्मियों के विश्राम कक्ष सहित पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक  व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
    इस अवसर पर एडीएम  एस. अहिरवार, जितेंद्र कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित मतगणना कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • मोदी के ध्यान में भगवान नहीं, सिर्फ़ मतदान है : कांग्रेस

    रायपुर। निवृतमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान को प्रभावित करने की अपनी आख़री कोशिश के तौर पर मीडिया और प्रचार प्रसार के तमाम संसाधन लेकर ध्यान लगाने की नौटंकी की योजना बनाई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 6 चरणों के मतदान के बाद सत्ता से बेदख़ल हो रहे नरेंद्र मोदी जनता की आँखों में धूल झोंकने की जितनी कोशिश कर रहे हैं, उनकी हर कोशिश उन्हें जनता की नज़रों से उतना ही गिराती जा रही है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पीएम मोदी ध्यान ही करना है, तो इन मुद्दों का ध्यान कीजिए। मध्यप्रदेश में  BJP  नेताओं ने दलित बेटी का यौन शोषण कर उसकी और उसके परिवार की सिलसिलेवार हत्या कर दी, आपको इसका ध्यान कब आयेगा? उत्तर प्रदेश में आपके मंत्री के बेटे ने 9 किसानों को थार से कुचलकर मार दिया, आपको इसका ध्यान कब आयेगा? दिल्ली बॉर्डर पर 700 से अधिक किसान आंदोलन करते करते मर गए, आपको इसका ध्यान आया कभी? दिल्ली में खिलाड़ी बेटियाँ न्याय की गुहार लगाकर प्रदर्शन करती रहीं, आप  BJP  के बलात्कारी सांसद को बचाते रहे, कुछ ध्यान है? मध्यप्रदेश के सीधी जिले में  BJP  नेता ने आदिवासी युवक के मुँह पर पेशाब की, शायद आपके ध्यान में यह मुद्दा आया ही न हो। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के कृत्यों से पूरा देश शर्मिंदा हुआ, आप जब ध्यान लगाओगे तो सबसे पहले वही पीड़िता की आत्मा आपसे सवाल करती नज़र आयेगी। हर प्रदेश में भर्ती और पेपर लीक घोटाले हुये, आपके ध्यान में इससे निपटने की कोई योजना कभी नहीं आई ? क्यों ? कोविड से 50 लाख से अधिक मौतें हुई, आपने आँकड़े छिपाकर ध्यान भटकाने का काम किया, लोग मरते रहे और आप ताली और थाली बजवाकर ध्यान भटकाते रहे। बेरोज़गारी ने 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन आपने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। आप हिन्दू मुसलमान की राजनीति करते रहे, देश के लोग बेरोज़गार मरते रहे। महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है, आप इस पर ध्यान देने की बजाय ध्यान करने की नौटंकी कर रहे हैं। कभी ग़रीबों का घर कैसे चलता है, इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया? देश का व्यापारी जीएसटी के खेल में उलझ कर रह गया, आप अपने दो मित्रों पर ध्यान देते रहे। जनता बिलखती रही, आप मित्रों को हंसाते रहे।