National News
  • केंद्र सरकार का एलान….25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’

    दिल्ली :-  केंद्र सरकार ने 25 जून को हर साल ‘संविधान हत्या दिवस’ के तौर पर मनाने का ऐलान किया है। इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी हुआ। इसमें कहा गया, ’25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी। इसके बाद उस समय की सरकार की ओर से सत्ता का घोर दुरुपयोग किया गया और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए गए। जबकि, भारत के लोगों को भारत के संविधान और भारत के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है। इसलिए, भारत सरकार ने आपातकाल की अवधि के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के जिए 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया है। भारत के लोगों को भविष्य में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करने के लिए फिर से प्रतिबद्ध किया है।’

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ’25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण कराएगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।’

    अमित शाह ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया। ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।’

     
  • अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट..

    नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

    शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड 12 जुलाई की कार्यसूची के अनुसार, जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ याचिका पर फैसला सुनाएगी। इस पीठ में जस्टिस दीपांकर दत्ता भी शामिल हैं। 17 मई को पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

    15 अप्रैल को ईडी से जवाब तलब किया था
    केजरीवाल की याचिका पर शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को ईडी से जवाब तलब किया था। केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के नौ अप्रैल के आदेश को चुनौती दी है जिसने उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था।

    हाईकोर्ट का कहना था कि इसमें कुछ भी गैरकानूनी नहीं है और बार-बार समन किए जाने के बाद भी पेश नहीं होने और जांच में शामिल होने से इनकार के बाद ईडी के पास कम विकल्प बचे थे। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था

    मनी लांड्रिंग के मामले में केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के पर्सनल बांड पर जमानत प्रदान कर दी थी। इसके बाद ईडी ने अगले ही दिन उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने 21 जून को ट्रायल कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक और 25 जून को विस्तृत आदेश जारी कर रोक लगा दी थी।

  • Aaj Ka Panchang 12 July 2024: जानें शुक्रवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, पढ़ें दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang 12 July 2024:- आज शुक्रवार का दिन है। यह शुभ दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त इस दिन सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना व उपवास रखते हैं उन्हें सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। आज के दिन की शुरुआत करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार हैं -

    ऋतु - वर्षा

    चन्द्र राशि - कन्या

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 05 बजकर 25 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 07 बजकर 19 मिनट पर

    चंद्रोदय - सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर

    चंद्रास्त - रात्रि 11 बजकर 25 मिनट पर बजे।

    शुभ मुहूर्त

    रवि योग - सुबह 05 बजकर 32 मिनट से शाम 04 बजकर 09 मिनट तक

    अमृत काल - सुबह 08 बजकर 01 मिनट से 09 बजकर 50 मिनट तक

    ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 10 मिनट से 04 बजकर 51 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 20 मिनट से 07 बजकर 41 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।

    अशुभ समय

    राहु काल - सुबह 10 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक

    गुलिक काल - सुबह 07 बजकर 18 मिनट से 08 बजकर 48 मिनट तक।

    दिशा शूल - पश्चिम

    ताराबल

    भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती।

    चन्द्रबल

    वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुंभ।

  • Aaj ka Rashifal 12 July 2024 : इस राशि के जातकों को अच्छे पैकेज के साथ मिलेगी नई जॉब का ऑफर, जानें क्या कहते है आपके सितारें

    Aaj ka Rashifal 12 July 2024 :- 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। 

    मेष राशि- आज आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। काम के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे। कुछ जातकों को अच्छे पैकेज के साथ नई जॉब का ऑफर मिलेगा। रिलेशनशिप की दिक्कतें दूर होंगी। साथी संग इमोशनल बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य चल पड़ेंगे। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन मे हो सकते हैं। मन परेशान रहेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। आय में वृद्धि होगी। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। स्थान परिवर्तन भी संभव है। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। सावधान रहें।

    वृषभ राशि-प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा परफॉर्म करेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। धन बचत पर फोकस करें। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। सिंगल जातकों की आज किसी दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात होगी। आय के अप्रत्याशित स्त्रोतों से धन लाभ होगा। सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस दौरान अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान दें। वाणी में मधुरता रहेगी। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ सकती है। अफसरों का सहयोग रहेगा । सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बातचीत में सन्तुलित रहें। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। माता से धन की प्राप्ति होगी।

    मिथुन राशि-पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। आपकी लाइफस्टाइल बेहतर होगी। जीवन में ऊर्जा और उत्साह की कमी नहीं होगी। व्यापार में बढ़ोत्तरी के नए अवसर मिलेंगे। उद्यमियों को नए व्यापार की शुरुआत के लिए कई जगहों से फंड मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आपकी रोमांटिक लाइफ बढ़िया रहेगी। प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी। मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी आएगी। भाइयों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

    कर्क राशि- अपने एकस्ट्रा खर्चों पर नजर रखें। ऑफिस में वातावरण अनुकूल रहेगा। लेकिन भावनाओं का उतार-चढ़ाव संभव है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में यात्रा के योग बनेंगे। फैमिली के साथ मौज-मस्ती भरे पलों को एंजॉय करेंगे। धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जीवन के हर क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी। सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।

    सिंह राशि- प्रोफेशनल लाइफ में बड़े बदलाव होंगे। जीवन में ऊर्जा और उत्साह की कमी नहीं होगी। ऑफिस में लोग आपके कार्यों से प्रेरित होंगे। आज करियर ग्रोथ के नए अवसरों पर नजर रखें। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। भूमि या वाहन की खरीदारी के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में बहुत अच्छे मार्क्स मिलेंगे। सिंगल जातकों की किसी व्यक्ति के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। व्यवधान आ सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी।

    कन्या राशि- आय के अप्रत्याशित स्त्रोतों से धन लाभ होगा। प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे। ऑफिस में आपकी परफॉर्मेंस शानदार रहेगी। व्यापार में विस्तार होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकालें और फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। आज आपकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से लोग इंप्रेस होंगे। समाज में सराहे जाएंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। पठन-पाठन में मन लगेगा। शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलेंगे। नौकरी के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। माता-पिता का साथ मिलेगा। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ सकती है। आत्मसंयत रहें। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

    तुला राशि- कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। हर कार्य में मनचाही सफलता मिलेगी। लेकिन आज अप्रत्याशित खर्चे बढ़ेंगे। अपने खर्च करने की आदतों पर नजर रखें। लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव लाएं। हेल्दी रूटीन फॉलों करें। प्रोटीन और न्यूट्रीशन से भरपूर डाइट लें। रोजाना योग और मेडिटेशन करें। आज घर के छोटे भाई या बहन को करियर में बड़ी सफलता हासिल होगी। जिससे पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। बातचीत में संयत रहें। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। वाहन की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। क्रोध के अतिरेक से बचें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। लेकिन किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। तनाव से बचें।

    वृश्चिक राशि- अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मोटिवेटेड रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। ऑफिस में बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। सीनियर्स के सपोर्ट से करियर में तरक्की करेंगे। धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लेकिन अज्ञात भय से मन परेशान रह सकता है। नेगेटिविटी से दूर रहें। प्रियजन के साथ टाइम स्पेंड करें। इससे स्ट्रेस लेवल कम होगा। कारोबारी कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी। कारोबार में कोई नया निवश हो सकता है। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। लाभ में वृद्धि भी होगी। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं। माता-पिता से वैचारिक मतभेद हो सकती हैं। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। संतान सुख की वृद्धि होगी।

    धनु राशि- सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवन में पॉजिटिविटी भरपूर रहेगी। ऑफिस में टैलेंट का प्रदर्शन करने के कई अवसर मिलेंगे। शैक्षिक कार्यों में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। निवेश के नए अवसरों पर नजर रखें। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास करें। आज का दिन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने जाने के लिए बिल्कुल पर परफेक्ट है। इससे पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। बौद्धिक कार्यों से धन प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास में कमी आएगी। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।

    मकर राशि-आज विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे मार्क्स मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। जीवन में जो चाहेंगे। उसकी उपलब्धता होगी। ऑफिस में कार्यों की प्रशंसा होगी। प्रोफेशनल लाइफ में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। फैमिली के साथ एक ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। आज सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं। रोमांटिक लाइफ अच्छी रहेगी। पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। मानसिक शान्ति रहेगी। शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में मन लगेगा। वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। नौकरी में अफसरों से सदभाव रखें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। मीठे खानपान में रुचि बढ़ सकती है। कार्यभार में वृद्धि हो सकती है।

    कुंभ राशि- सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज अपने डेली रूटीन से थोड़ा ब्रेक लें। दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करें। अपने फेवरेट हॉबी के लिए थोड़ा टाइम निकालें। कुछ लोगों के ऑफिस में प्रमोशन या अप्रेजल के चांसेस बढ़ेंगे। शैक्षिक कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे। लेकिन कार्यस्थल पर व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। हेल्दी डाइट लें। रोजाना योग और मेडिटेशन करें। इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। पिता का साथ मिलेगा। कुटुम्ब की किसी बुजुर्ग महिला से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों से भेंट होगी।

    मीन राशि- फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। नई प्रॉपर्टी की खरीदारी का प्लान बना सकते हैं। आज आपको प्रोफेशनल लाइफ में कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। व्यापार में बढ़ोत्तरी के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। लव लाइफ में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। सचेत रहें। स्वभाव में चिड़चिड़पन रहेगा, लेकिन वाणी में सौम्यता भी रहेगी। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते है। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी।

  • केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक आरंभ, मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं मंत्रिमण्डल के सहयोगी तथा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य तथा अधिकारीगण बैठक में हैं मौजूद

    केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक आरंभ, मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एवं मंत्रिमण्डल के सहयोगी तथा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य तथा अधिकारीगण बैठक में हैं मौजूद।

    वित्त मंत्री  ओ.पी. चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति एवं राज्य की आवश्यकताओं के संबंध में आयोग के समक्ष रखी अपनी बात।

    मुख्य सचिव  अमिताभ जैन राज्य के संबंध में दे रहे प्रजेंटेशन।

  • NEET Paper Leak Case : CBI ने सीलबंद लिफाफे में दाखिल की जांच रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

    NEET पेपर लीक मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट गुरुवार को दाखिल कर दी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एनटीए ने भी अपना जवाब दाखिल किया था. शिक्षकों द्वारा सीबीआई पर सवाल उठाया जा रहा है कि जब कोई गड़बड़ी हुई ही नहीं है तो हजारी बाग में जला हुआ पेपर क्या है?

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने स्थापित किया है कि एनईईटी यूजी घोटाले से संबंधित पेपर हजारी बाग के ओएसिस स्कूल द्वारा लीक किया गया था. वहां पहुंचे कागजात के दो सेट की सील टूटी हुई थी और स्कूल का स्टाफ मामले को जानकारी निर्धारित लोगों को देने की बजाय चुप्पी साधे रहा.दरअसल, सीबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि नीट की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी कि नहीं.

    एनटीए ने कहा था किसी ट्रंक से कोई पेपर नहीं हुआ था गायब

    NTA ने अपने जवाब में कहा कि पटना/हजारीबाग मामले में किसी भी ट्रंक में कोई प्रश्न पत्र गायब नहीं पाया गया. प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक अद्वितीय क्रमांक होता है और उसे एक विशेष उम्मीदवार को सौंपा जाता है.

    साथ ही बताया गया कि कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं मिला. एनटीए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कुछ भी प्रतिकूल नहीं बताया गया. कमांड सेंटर में सीसीटीवी कवरेज की लगातार निगरानी की गई थी. इसलिए कोई अप्रिय घटना या पेपर लीक होने का कोई संकेत नहीं मिला था.

  • बड़ा खुलासा: 2012 में मर्डर,शीना बोरा की गायब हडि्डयां दिल्ली के सीबीआई ऑफिस में मिली,आखिर ये माजरा क्या है?

    शीना बोरा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. शीना बोरा की गायब हड्डियों का पता चल गया है. उनकी हडि्डयां दिल्ली के सीबीआई ऑफिस में मिली हैं. अभियोजन पक्ष ने बुधवार को ट्रायल कोर्ट में इसकी जानकारी दी. इससे पहले उसने बताया था कि शीना बोरा के अवशेषों का पता नहीं चल पाया है.

    शीना बोरा की गायब हड्डियां नहीं मिलीं मगर इसके एक महीने बाद 10 जूलाई को सीबीआई ने अदालत को बताया कि शीना बोरा की गायब हुईं हडि्डयां सीबीआई के दिल्ली वाले ऑफिस में मिल गई हैं. अभियोजक सी जे नंदोडे ने कहा कि ऑफिस के मालखाने की फिर से तलाशी लेने पर उनकी (शीना बोरा) हड्डियां पड़ी मिलीं.हालांकि, अभियोजन पक्ष का कहना है कि वह इन अवशेषों को सबूत के तौर पर पेश नहीं करेगा. दरअसल, इस बात का खुलासा उस दिन हुआ, जब ट्रायल कोर्ट को मिले एक ईमेल में आरोप लगाया गया कि शीना की हड्डियां गायब नहीं हुई थीं, बल्कि वे एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास हैं, जिसने उनकी जांच की थी और जो गवाह के तौर पर कोर्ट में गवाही दे रहा था.

    2012 में हुई थी शीना बोरा की हत्या

    शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर शीना की हत्या की थी. हत्या के बाद उसके शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया था. पुलिस ने यहां से कुछ हड्डियां जब्त की थीं.सीबीआई ने इन्हें शीना बोरा के अवशेष बताया था. दरअसल, शीना बोरा की हत्या का मामला 2015 में सबके सामने आया था. इस मामले में अब तक 80 से ज्यादा गवाहों ने गवाही दी है. पिछले महीने इन हडि्डयों के न मिलने से फॉरेंसिक विशेषज्ञ की गवाही को रोक दिया गया था. हालांकि, CBI का कहना है कि वह इन अवशेषों को सबूत के तौर पर पेश नहीं करेगी. मामले की अगली सुनवाई अब 12 जुलाई को होगी.

  • सुनहरा मौका : बैंक में निकली हैं 1500 पदों पर नौकरी, जानिए क्वालिफिकेशन, सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर सबकुछ

    इंडियन बैंक ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है (यह “अप्रेंटिसशिप अधिनियम, 1961” के तहत है). इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए भारतीय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जा सकते हैं.

    आयु: उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. हालांकि, SC/ ST/ OBC/ PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है.

    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री या सेंट्रल गवर्मेंट द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपना ग्रेजुएशन पूरा करना चाहिए और 31.03.2020 के बाद पास सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहिए.

    सेलेक्शन प्रोसेस

    पहला फेज: ऑनलाइन लिखित परीक्षा – आपको कंप्यूटर पर एक परीक्षा देनी होगी.
    दूसरा फेज: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – आपके द्वारा जमा किए गए डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी.
    तीसरा फेज: मेडिकल परीक्षा – आपका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
    इन तीनों फेज को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंडियन बैंक में अपरेंटिस के रूप में चुना जाएगा.

    इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं या सीधे आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

    • लॉगिन सेक्शन के नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
    • रजिस्टर करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
      • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट बताए गए फॉर्मेट में अपलोड करें.
      • आवेदन जमा करने से पहले आवेदन फीस का भुगतान करें.
      • आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंट ले लें.
  • Aaj Ka Panchang: आज 11 जुलाई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 11 जुलाई 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- आषाढ़
    अमांत- ज्येष्ठ

    तिथि
    त्रयोदशी -पञ्चमी - 10:03 ए एम तक
    षष्ठी

    नक्षत्र
    पूर्वाफाल्गुनी - 01:04 पी एम तक

    योग
    वरीयान् - 04:09 ए एम, जुलाई 12 तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 05:31 ए एम
    सूर्यास्त- 7:22 PM
    चन्द्रोदय- 10:14 ए एम
    चन्द्रास्त-10:53 पी एम

    अशुभ काल
    राहू- 02:10 पी एम से 03:54 पी एम
    यम गण्ड-05:31 ए एम से 07:15 ए एम
    कुलिक- 08:59 ए एम से 10:43 ए एम
    दुर्मुहूर्त- 10:08 ए एम से 11:04 ए एम
    वर्ज्यम्- 09:11 पी एम से 11:00 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त-11:59 ए एम से 12:54 पी एम
    अमृत काल- 05:55 ए एम से 07:42 ए एम
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:10 ए एम से 04:51 ए एम

  • Aaj ka Rashifal 11 July 2024 : इन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं कुछ नई जिम्मेदारियां, पढ़ें अपना राशिफल

    Aaj ka Rashifal 11 July 2024 :- 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं। 

    मेष राशि : मेष राशि वालों फाइनेंशियली आप अच्छे रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में खुद पर फीलिंग्स को हावी न होने दें। जल्दबाजी में आकर आज कोई जरूरी डिसीजन न ही लें तो बेहतर है। ब्रेक लेते रहें, जो आपको पूरी लगन से अपना प्रदर्शन दिखाने में मदद करेगा। शाम रोमांटिक रहने वाली है। ऑफिस का काम आपके दिन को व्यस्त बना सकता है। हाइड्रेटेड रहना न भूलें।

    वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों आज ब्रह्मांड आपके जुनून को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। थोड़ा स्ट्रेस फील कर सकते हैं। आज का राशिफल नए विचारों को लाइफ में लाने की अड्वाइस दे रहा है। करियर तौर पर प्रोडक्टिव रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से अच्छा अवसर आज दरवाजे पर दस्तक दे सकता है। आज आपको अपने स्वास्थ्य की देख-रेख करनी चाहिए। बॉस की सलाह पर ध्यान दें।

    मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों आज सीनियर्स के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। वित्तीय स्थिति आज पॉजिटिव रहने वाली है। वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस मेन्टेन करके रखना बेहद जरूरी है। आपका शरीर और दिमाग दोनों तालमेल में रहने वाले हैं। अपनी फीलिंग्स को पार्टनर के साथ शेयर करना अच्छा साबित होगा। स्ट्रेस दूर करने के लिए मेडिटेशन या योग का सहारा लें।

    कर्क राशि : कर्क राशि वालों जीवन की चुनौतियों को हंस कर पार करें। अपनी फाइनेंशियल बॉउन्डरी को मेन्टेन करने पर ध्यान दें। आज की एनर्जी आपको अपने सपनों की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आप अपने धन संबंधी मामलों में सफलता देखेंगे। अपनी मां की सेहत पर ध्यान दें। हाइड्रेटेड रहें। फिटनेस को मेंटेन करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करें।

    सिंह राशि : सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आया है। आपकी सेहत ही
    आपका धन है। फाइनेंशियल सिचुएशन थोड़ी गड़बड़ा सकती है। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण बड़े पैमाने पर फल देंगे। क्रिएटिव महसूस कर सकते हैं। हाइड्रेटेड रहें। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में संकोच न करें। रोमांस से भरपूर रहेंगे आज आप।

    कन्या राशि : कन्या राशि वालों जीवन में थोड़ी-बहुत हलचल रहेगी। अपने साथी से जुड़ने और प्यार बांटने के लिए अपने अट्रैक्शन और कम्यूनिकेशन का इस्तेमाल करें। आज खर्च करते वक्त आपको सावधानी बरतनी जरूरी है। अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए समय निकालें। स्ट्रेस से दूर रहें। धन संबंधी मामलों में आज आप सफलता देखेंगे।

    तुला राशि : तुला राशि वालों आज डाइट को हेल्दी रखें। तनाव दूर करने के लिए वॉक पर जा सकते हैं। भले ही आपकी शादी को काफी समय हो गया हो लेकिन साथ में समय व्यतीत करना जरूरी है। ऑफिस का काम घर लेकर न आएं। सेहत पर ध्यान देने की आज जरूरत है। इन्वेस्टमेंट करना आज ठीक नहीं रहेगा। कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ मिल सकता है।

    वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों आज आपको सेल्फ केयर पर फोकस करना चाहिए। नई रास्ते खोजने के लिए आप तैयार हैं। अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें। आगे बढ़ने और दुनिया को यह दिखाने से न डरें की आप कितने काबिल हैं। काम करते दौरान समय-समय पर ब्रेक लें। सुख-समृद्धि भरा दिन रहेगा दिन। हेल्दी ड्रिंक का देवान करें। पैसे के मामले में होशियार रहना आज बेहद जरूरी है।

    धनु राशि : धनु राशि वालों करियर में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। फाइनेंशियल दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए अपने पार्टनर से सलह लें। आज काफी मोटिवेटेड फील करेंगे। भीड से अलग होने से न डरें। सही दृष्टिकोण और थोड़े से साहस के साथ आप अपने रोमांटिक सपनों को एक खूबसूरत हकीकत में बदल सकते हैं। वर्क प्रेशर आज ज्यादा फील हो सकता है।

    मकर राशि : मकर राशि वालों उत्साह से भरा रहेगा दिन। आज आपको काम पर फोकस करने की सलाह दी जाती है। अपनी डाइट को हेल्दी रखें। आगे बढ़ने और दुनिया को यह दिखाने से न डरें कि आप क्या कर सकते हैं। सिनीयर्स के साथ नोक-झोक से बचना बेहतर रहेगा। धन के मामले में लकी रहने वाले हैं आज आप। वर्क प्रेशर ज्यादा हो सकता है। अर्थीक स्थिति मजबूत रहेगी।

    कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों आज का दिन काफी लकी माना जा रहा है। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें। बिजनेस कर रहे लोगों की किस्मत साथ देगी। अपने रास्ते में आने वाले अवसरों का लाभ उठाने का दिन । फाइनेंशियल स्थिति में थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। स्किल्स में सुधार करना चाहते हैं, तो अब कदम उठाने का सही समय आ गया है। आज का दिन थोड़ा बिजी फील हो सकता है।

    मीन राशि : मीन राशि वालों, जो लोग रिलेशन में हैं, उनके लिए आज अपने जुनून को जगाने और अपनी पार्ट्नर्शिप में फिर से स्पार्क लाने का सही समय है। शाम होते-होते आपकी सभी मुश्किलें कम हो जाएंगी। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आज का दिन शुभ है। थोड़ा इमोशनल फील कर सकते हैं। आज आपको अपने फाइनेंस को मैनेज करने में आपका पार्टनर मदद कर सकता है। हेल्थ पर आज कड़ी नजर रखें।

     
  • जब तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक हमारी सरकार न बने हमारा सफर अधूरा है:नितिन नबीन

    कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति में हुई चर्चा और तय कार्य योजना को लेकर जन-जनतक जाना है। कांग्रेस शासन काल में भाजपा के आंदोलनों में जनता के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं के परिश्रम ने भाजपा को सत्ता तक पहुंचा है। कांग्रेस के खिलाफ हुए चरणबद्ध आंदोलन में कार्यकर्ताओं की सहभागिता ने भाजपा को जीत दिलाई है। लेकिन यह जीत अभी आधा सफर है। हम सरकार सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए ही नहीं बनाते। अभी और आगे जाना है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक जब तक भाजपा का झंडा नहीं फहराएगा हमारा सफर अधूरा है। श्री नबीन ने कहा कि कांग्रेस के वोट बैंक को पूरी तरह घटाकर हमें बीजेपी को मजबूत बनाएंगे इसलिए हमें निकाय और पंचायत चुनाव में जीतने के लिए एकजुट होना है।


     प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से खड़ा है। इसलिए विश्व श्री मोदी   की बात सुनता है। इसलिए हमें निकाय और पंचायत चुनाव में एकजुटता दिखानी है। पार्टी का प्रत्याशी चाहे कोई भी हो, चुनाव में भाजपा को जीताना है।
    प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री नबीन ने कहा कि आज हम सत्ता में हैं लेकिन सरकार चलाने की जिम्मेदारी सिर्फ विधायक, मंत्री, सांसदों की नहीं है हम सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित का चिंतन करना होगा। सरकार के कार्यों व योजनाओं को लेकर जन-जन तक जाना है। प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें समन्वय कायम करके समयबध्द तरीके से लक्ष्य को हासिल करना होगा।

  • पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बैन, मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड,सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
    नई दिल्ली :- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने बाजार में अपने 14 प्रोडक्ट्स की बिक्री रोक दी है। उत्तराखंड ने 29 अप्रैल में इन प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड किए थे। पतंजलि ने मंगलवार (9 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी।
    14 प्रोडक्ट्स वापस लेने का निर्देश
     
    कंपनी ने जस्टिस हिमा कोहली और संदीप मेहता की बेंच को बताया कि लाइसेंस रद्द होने के बाद 5,606 फ्रेंचाइजी स्टोर्स को 14 प्रोडक्ट्स वापस लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मीडिया प्लेटफार्म्स से भी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन वापस लेने का निर्देश दिया गया है।
     
    अगली सुनवाई 30 जुलाई को 
     
    बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को दो सप्ताह के भीतर एक एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया है। इसमें कपंनी को बताना है कि क्या सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर्स ने इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन हटाने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और क्या उन्होंने विज्ञापन वापस ले लिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 30 जुलाई को होगी।
     
    प्रोडक्ट्स बिक्री बैन के प्रमुख बिंदू
    1. Products Banned:

      • The sale of 14 Patanjali products has been banned.
    2. Manufacturing License Suspended:

      • Patanjali's manufacturing license for these products has been suspended.
    3. Supreme Court Involvement:

      • Information regarding the ban and license suspension has been communicated to the Supreme Court.
    4. Reason for Ban:

      • The specific reasons for the ban and license suspension were not mentioned in the key points provided.
    5. Impact:

      • This action may affect the availability of these Patanjali products in the market and could have broader implications for the company's operations.
    इन प्रोडक्ट्स पर लगाया गया बैन
     
    पतंजलि के दिव्य फार्मेंसी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है। इसमें पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के अलावा श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड शामिल है।