National News
  • Budget 2024: न्यू टैक्स रिजीम में कितनी आय पर अब क्या होगा टैक्स
    • 3 लाख रुपये तक : जीरो 
    • 3.1 लाख से 7 लाख रुपये तक : 5 फीसदी 
    • 7.1 लाख से 10 लाख रुपये : 10 फीसदी 
    • 10.1 लाख से 12 लाख रुपये : 15 फीसदी 
    • 12.1 लाख से 15 लाख रुपये : 20 फीसदी 
    • 15 लाख रुपये से ऊपर: 30 फीसदी
    • जानिए निर्मला सीतारमण के बजट की अहम बातें 

    • चैरिटी के मामलों में दो अलग-अलग व्यवस्थाओं की जगह एक कर छूट व्यवस्था होगी.
    • न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 कर दिया गया है.
    • विभिन्न भुगतान के लिए पांच फीसदी टीडीएस की जगह दो फीसदी टीडीएस की व्यवस्था होगा.
    • म्यूच्युअल फंड्स या यूटीआई के री-पर्चेस पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है.
    • ईकॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है.
    • टैक्स समाधान के लिए जन विश्वास-2.0 पर काम जारी है.
    • म्युचुअल फंड के रिपरचेज पर टीडीएस खत्म.
    • शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर 20 फीसदी.
    • लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया गया है.  
    • एंजेल टैक्स हटाया गया.
  • BREAKING: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2024-25 का आम बजट
     नई दिल्ली : नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। इस बजट में किसानों और युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं, जो उनके विकास और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को 'अमृतकाल' का महत्वपूर्ण बजट बताते हुए कहा कि यह बजट न केवल अगले पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करेगा, बल्कि 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगा। सरकार ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस बजट में शिक्षा और कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और वे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट को ‘अमृतकाल’ का महत्वपूर्ण बजट बताते हुए कहा कि यह बजट न केवल अगले पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करेगा, बल्कि 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगा।

    सरकार ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

     

    इस बजट में शिक्षा और कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और वे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।

     
  • अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करने का एकमात्र उद्देश्य बेहतर प्लेसमेंट की चाह होती है.कॉलेज के दौरान अपनी मन पसंद कंपनी में जॉब पाने की इक्छा रखता है.

    अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करने का एकमात्र उद्देश्य बेहतर प्लेसमेंट की चाह होती है. हर स्टूडेंट कॉलेज के दौरान अपनी मन पसंद कंपनी में जॉब पाने की इक्छा रखता है.  लेकिन इस सपने को साकार करने  के लिए उसे कठिन परीश्रम और स्मार्ट तैयारी की जरुरत होती है

     

    हमारे जीवन में पढ़ाई का उद्देश्य ज्ञान अर्जित करने के साथ अपनी योग्यता के अनुकूल जॉब पाना भी होता है. अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करने का एकमात्र उद्देश्य बेहतर प्लेसमेंट की चाह होती है. हर स्टूडेंट कॉलेज के दौरान अपनी मन पसंद कंपनी में जॉब पाने की इक्छा रखता है.  लेकिन इस सपने को साकार करने  के लिए उसे कठिन परीश्रम और स्मार्ट तैयारी की जरुरत होती है.

    अधिकांश मामलों में स्टूडेंट्स अपने बेहतर भविष्य के लिए कॉलेज प्लेसमेंट पर निर्भर करते हैं. इसलिए प्लेसमेंट के दौरान कुछ जरुरी बातें जैसे कि समय का पाबंद होना, अपने सब्जेक्ट्स की बेसिक्स पर पकड़ होना, सबके साथ फ्रेंडली व्यवहार करना आदि पर स्टूडेंट्स को पूरी तरह से ध्यान देना चाहिए. इसके अतिरिक्त प्लेसमेंट के दौरान कम्युनिकेशन करते समय अपने जेश्चर (हाव भाव) को इम्प्रेसिव बनाते हुए कॉंफिडेंट रहने की कोशिश करनी चाहिए.

    आजकल कॉलेज के प्लेसमेंट सेल इन विषयों पर स्टूडेंट्स को पर्याप्त ट्रेनिंग देते हैं. इन बातों पर पूरी तरह से अमल करना स्टूडेंट्स पर निर्भर करता है और इसी से उनके करियर को एक दिशा मिलती है. 

  • 12वीं में फेल... लेकिन NEET में 720 में से 705 अंक, इस छात्रा का कारनामा सुन CJI भी रह गए दंग

    गुजरात की एक लड़की कर्नाटक के बेलगावी में NEET परीक्षा देने गई थी. छात्रा ने नीट में 720 में से 705 नंबर हासिल किए हैं. वहीं वह 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई. 

     

    सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान गुजरात के ऐसे केस का जिक्र किया गया, जिसे सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ भी हैरान रह गए. कोर्ट में जिस स्टूडेंट का जिक्र किया गया, उसे नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक मिले हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि ये स्टूडेंट 12वीं परीक्षा में फेल हो गई.

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के वकील एडवोकेट हुड्डा ने कोर्ट में बताया कि गुजरात की एक लड़की कर्नाटक के बेलगावी में परीक्षा देने गई और उसने 705 अंक हासिल किए, लेकिन वह 12वीं में फेल हो गई थी.

    इस पर सीजेआई ने पूछा कि उस एग्जाम सेंटर का सक्सेस रेट कितना था. इस पर केंद्र की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 6 प्रतिशत. इस पूरे मामले में दो बातें सामने आई हैं कि गुजरात की इस लड़की ने कर्नाटक के बेलगावी में परीक्षा क्यों दी? दूसरा ये कि नीट जैसी बड़ी परीक्षा में 705 अंक हासिल करने वाली छात्रा 12वीं में फेल कैसे हो गई. 

    सोशल मीडिया पर छात्रा की मार्कशीट भी वायरल हो रही है. इसमें छात्रा के फिजिक्स में 21, केमिस्ट्री में 31, बॉयलॉजी में 39 नंबर मिले. अंग्रेजी में 59 नंबर आए. हालांकि, अभी इस मार्कशीट की पुष्टि नहीं हो पाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने 12वीं में दो बार ड्रॉप आउट भी किया था |

     

    NEET का रिजल्ट देख हर कोई हैरान

    वहीं, लड़की का नीट का रिजल्ट देखकर हर कोई हैरान है. नीट में छात्रा ने फिजिक्स में 99.8, केमिस्ट्री में 99.1 परसेंटाइल हासिल किया. बॉयलॉजी में 99.1 परसेंटाइल है. हालांकि, नीट परीक्षा पास करने के बावजूद छात्रा मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं पा सकेगी, क्योंकि इसके लिए 50 अंकों के साथ 12वीं परीक्षा पास करना जरूरी है. 

    कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

    उधर, कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, मोदी का एकलव्य आखिरकार गुजरात में ही मिला. 12वीं में फेल... लेकिन नीट में 720 में से 705 अंक. 

    सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का मिला समर्थन

    जहां एक सोशल मीडिया पर इस लड़की की आलोचना हो रही है तो दूसरी ओर कुछ लोगों का साथ भी मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अगर 12वीं फेल मनोज शर्मा IPS बन सकते हैं तो 12वीं फेल NEET एग्जाम टॉप क्यों नहीं कर सकती? ABP News Ke Saujanya Se 

  • Raksha Bandhan 2024 : भाई-बहन के प्यार का प्रतीक: कब है रक्षाबंधन? यहां जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

    Raksha Bandhan 2024 : भाई-बहन के बीच प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल सोमवार, 19 अगस्त को पड़ेगा। ‘रक्षा बंधन’ शब्द का अर्थ है ‘सुरक्षा का बंधन।’ इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ नामक पवित्र धागा बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को हर तरह की परेशानी और परेशानी से बचाने की कसम खाते हैं।

    राखी बांधने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर अपराह्न काल होता है, जो हिंदू दिन के अनुसार दोपहर का समय होता है, या प्रदोष काल। भद्रा काल से बचना ज़रूरी है, जिसे इस अनुष्ठान के लिए अशुभ माना जाता है। नीचे ध्यान देने योग्य समय दिए गए हैं:

    • रक्षा बंधन धागा समारोह का समय: दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक
    • Aparahna time Raksha Bandhan muhurat: 01:43 PM to 04:20 PM
    • Pradosh Time Raksha Bandhan Muhurat: 06:56 PM to 09:08 PM
    • Raksha Bandhan Bhadra end time: 01:30 PM
    • Raksha Bandhan Bhadra Punchha: 09:51 AM to 10:53 AM
    • Raksha Bandhan Bhadra Mukha: 10:53 AM to 12:37 PM
    • पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को प्रातः 03:04 बजे प्रारम्भ होगी।
    • पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त 2024 को रात्रि 11:55 बजे समाप्त होगी।

    Raksha Bandhan 2024 : राखी क्यों मनाई जाती है? जानें इसका इतिहास

    महाभारत में पांडवों की पत्नियों भगवान कृष्ण और द्रौपदी से जुड़ी एक लोकप्रिय किंवदंती है। ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली काट ली थी, तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर खून बहने से रोकने के लिए उनकी उंगली पर बांध दिया था। उसकी चिंता से प्रभावित होकर, कृष्ण ने उसकी रक्षा करने का वादा किया, जिसे राखी बंधन के शुरुआती उदाहरणों में से एक माना जाता है।

    भारतीय संस्कृति में राखी का त्यौहार बहुत महत्व रखता है, इस दिन बहनें राखी, रोली (पवित्र लाल धागा), चावल के दाने, मिठाई और दीया (दीपक) के साथ एक थाली तैयार करती हैं। वे आरती करती हैं, अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और राखी बांधती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं और उन्हें अपने प्यार के प्रतीक के रूप में उपहार या पैसे देते हैं।

  • Aaj Ka Panchang: आज 23 जुलाई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह-नक्षत्र

    पंचांग- 23 जुलाई 2024

    विक्रम संवत- 2081, पिंगल
    शक सम्वत- 1946, क्रोधी
    पूर्णिमांत- श्रावण
    अमांत- आषाढ़

    तिथि
    कृष्ण पक्ष द्वितीया- जुलाई 22 01:11 PM- जुलाई 23 10:23 AM
    कृष्ण पक्ष तृतीया- जुलाई 23 10:23 AM- जुलाई 24 07:30 AM

    नक्षत्र
    धनिष्ठा- जुलाई 22 10:21 PM- जुलाई 23 08:18 PM
    शतभिषा- जुलाई 23 08:18 PM- जुलाई 24 06:14 PM

    योग
    आयुष्मान- जुलाई 22 05:58 PM- जुलाई 23 02:35 PM
    सौभाग्य- जुलाई 23 02:35 PM- जुलाई 24 11:10 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय- 5:57 AM
    सूर्यास्त- 7:08 PM
    चन्द्रोदय- जुलाई 23 9:02 PM
    चन्द्रास्त- जुलाई 24 8:42 AM

    अशुभ काल
    राहू- 3:51 PM- 5:30 PM
    यम गण्ड- 9:15 AM- 10:54 AM
    कुलिक- 12:33 PM- 2:12 PM
    दुर्मुहूर्त- 08:36 AM- 09:28 AM, 11:28 PM- 12:11 AM
    वर्ज्यम्- 02:53 AM- 04:21 AM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त- 12:07 PM- 12:59 PM
    अमृत काल- 10:47 AM- 12:15 PM
    ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 AM- 05:09 AM

    शुभ योग
    द्विपुष्कर योग- जुलाई 23 05:57 AM- जुलाई 23 10:23 AM (धनिष्ठा और मंगलवार)

  • Aaj Ka Rashifal 23 July 2024: आज इन राशि के जातकों की जिंदगी में आ रही हर बाधा होगी दूर, संकटमोचन हनुमान की कृपा से घर आएगी खुशी और समृद्धि

    Aaj Ka Rashifal 23 July 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और मंगलवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 2 बजकर 36 मिनट आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही आज रात 8 बजकर 18 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज मंगला गौरी व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 23 जुलाई 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज व्यापारियों के लिए दिन शुभ हैं। धन लाभ होने के आसार नजर आ रहे हैं। साझेदारी करना आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जायेगा। आज ऑफिस में नई पहल करने के लिए दिन अच्छा है। लाभ होने की सम्भावना बन रही है। करियर में आज कुछ बदलाव होने वाला है, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगें। आपके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 2

    वृष राशि

    आज का दिन नया बदलाव लाने वाला है। प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, अचानक धन लाभ होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। इस राशि की महिलाओं को आज जीवनसाथी से सरप्राइज मिल सकता है.. जिससे पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। आज ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। आपके जूनियर आपसे काम सीखने आएंगे। लवमेट आज कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 5

    मिथुन राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके काम में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देगी। आज आप दूसरों को अपनी बातों से अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। कोई रूका हुआ काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों को आज प्रतियोगी परीक्षा संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने वाला है, जिसे सुनकर आपके चेहरे खिल उठेंगे। आज जीवनसाथी की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। विरोधी पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। आज कुछ अनुभवी लोगों से आपकी मुलाकात होगी।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 2

    कर्क राशि

    आज का दिन खुशियां लेकर आने वाला है। पहले शुरू किया हुआ काम आज पूरा हो जायेगा, साथ ही सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा। आज अपना धैर्य बनाये रखें और समय के साथ चलें। अपने जज़्बात क़ाबू में रखें फायदा होगा। आज आपको तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। दिक्कतों का तेजी से मुकाबला करने की क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। इस राशि के लोगों को आज जीवनसाथी से किसी जरूरी काम में मदद मिलेगी। जिससे काम सरलता से पूरा हो जायेगा।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 4

    सिंह राशि

    आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के कारोबारी अपनी प्लानिंग गुप्त रखेंगे, तो सफलता जरूर हासिल होंगी। आज आपके सोचे हुए काम पूरे हो जायेंगे। किसी काम में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। आज फालतू की शॉपिंग से बचे और अपनी आर्थिक स्थिति कों मज़बूत करें। शाम को बच्चों के साथ खेलने से उलझनें समाप्त होंगी। दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6

    कन्या राशि

    आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी। जीवनसाथी आज कुछ ऐसा काम करेगे, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। कारोबार में आज कुछ ऐसी बाते सामने आएंगी, जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी। आज आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहने वाला है। किसी नये काम की शुरूआत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धनलाभ के नये आसार बनेंगे। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है। आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिए ऑफर मिलने वाला है।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 8

    तुला राशि

    आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। कई उलझे सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेगा, कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होगी। किसी काम से आज आपको बड़ा फायदा होने वाला है, साथ ही अधूरा काम पूरा हो जायेगा। आज कुछ निजी काम में बहन का सहयोग उम्मीद से अधिक मिलने वाला है। नवविवाहित आज किसी अच्छी जगह पिकनिक के लिए जायेंगे। आज जीवनसाथी आपको कोई खूबसूरत तोहफा दे सकते हैं इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। ऑफिस में आज आपकी परफॉरमेंस देखकर बॉस आपके प्रमोशन पर विचार करेंगे।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 6

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन अनुकूल रहेगा। इस राशि के लोग आज समझदारी से काम करेंगें तो आपको फायदा जरूर होने वाला है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है। पदोन्नती का अवसर मिलने के आसार बन रहे हैं। आज आपके मन में अधिक पैसे कमाने के नये विचार आयेंगें। मुश्किल परिस्थिति में आज किसी मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे दोस्ती में और भी मजबूती आयेगी। आज किसी पर तुरंत भरोसा न करें, वरना कोई आपके सीधेपन का फायदा उठा सकता है। आज का दिन समझ-बूझ से क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आवश्यकता न हो।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 1

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अगर आज कहीं यात्रा पर जा रहे हैं तो फायदा होने वाला है। यात्रा पर जाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखना न भूलें। आज थोड़ा आलस्य महसूस हो सकता है। आज आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचेगा। आज दूर का कोई रिश्तेदार आपसे मिलने घर आ सकता है, जिससे पूरे घर में खुशी का माहौल बनेगा।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 6

    मकर राशि

    आज का दिन नई सौगात लेकर आयेगा। कारोबार में वृद्धि के लिए आज का दिन शुभ है। पहले से बनी योजनाओं को लागू करना आज ठीक रहेगा। आस-पास के लोग आज आपसे खुश रहेंगें। इस राशि के जो लोग पयर्टन से जुड़े हैं, उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलने वाला है। आज आप काम के प्रति सचेत रहें कोई विरोधी आपके व्यापार को नुकसान पहुंचाने की नाकामयाब कोशिश कर सकता है। छात्रों को आज प्रोजेक्ट पूरा करने में बड़ी बहन का सहयोग मिलेगा।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 4

    कुंभ राशि

    आज आपका मन अध्यात्म में अधिक लगा रहेगा। आज ऑफिस में आपका प्रभाव बढ़ेगा। इस राशि के नवविवाहित दंपत्ति को आज किसी सामाजिक समारोह में जाना पड़ सकता है। जहां किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जायेगा। किसी नये व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है। स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा। घर से बाहर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। लवमेट आज एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे।

    • शुभ रंग- आसमानी
    • शुभ अंक- 7

    मीन राशि 

    आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीजें सुधर रही हैं। कॉलेज में दोस्तों के साथ हंसी-मजाक होगा साथ ही बीच में किसी बात को लेकर चर्चा भी करेंगे। आज खुद को व्यर्थ के कामों से दूर रखें वरना आपका अधिक समय फिजूल के कामों में निकल जायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगें, जिससे आप अपने आप को बेहतर महसूस करेंगे। इससे आपको प्रसन्नता मिलेगी।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 2
  •  रिमझिम बारिश की फुहार के साथ सावन की शुरुआत और पहला सोमवार

    Sawan 2024: अभिषेक के लिए जरुरी सामग्री

    अगर आप घर में शिवलिंग की पूजा या अभिषेक करने करने जा रहे हैं, तो इस सामग्रियों को साथ ले जाना ना भूलें.

    बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, बिल्व पत्र, चंदन का लेप, आक के फूल, सफेद फूल, कमल, मौसमी फल, शहद, शक्कर, चीनी, गंगाजल, गाय का दूध, अगरबत्ती, कपूर, घी का दीपक, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य, प्रसाद के लिए मिठाई.

    Sawan 2024: 16 सोमवार व्रत की शुरुआत कब से करें?

    अगर आप भी सावन के 16 सावन व्रत रखने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज सावन के प्रथम दिन से इस व्रत को रखकर शुरु कर सकते हैं.

    कई भक्त सावन महीने के पहले सोमवार से सोलह सोमवार या सोलह सोमवारी उपवास भी करते हैं.

    श्रावण मास के दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार, व्रत के लिये बेहद शुभ माने जाते हैं और श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत के रूप में जाने जाते हैं. 

    इसीलिए मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए सावन के सोमवार से 16 सोमवार व्रत की शुरुवात  कर सकते हैं.

    सावन में शिव जी पूजा में कौन सा मंत्र बोले

    सावन का पवित्र महीना आज से शुरु हो गया है. सावन माह में भोलेनाथ की आराधना करते समय इन मंत्रों का जाप जरुर करें

    • ॐ नमः शिवाय॥
    • ॐ नमो भगवते रूद्राय ।धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
    • उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
  • BREAKING : आज से संसद का बजट सत्र शुरू...सीतारमण इस दिन करेंगी बजट पेश

    दिल्ली :-  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इससे एक दिन पहले यानी कि सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है. मानसून सत्र से पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए.

    संसद सत्र से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की.तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने मीटिंग में कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसे लेकर लिया गया नेमप्लेट का फैसला ‘पूरी तरह गलत है’

    6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार

    सोमवार से शुरू हो रहा संसद का ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से छह विधेयक भी पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है.साथ ही जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है. इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा देखा जा सकता है. मंगलवार को पेश किए जाने वाले बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी.

  • मुंबई में भारी बारिश के चलते 36 फ्लाइट रद्द, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की उड़ान अहमदाबाद डायवर्ट
    मुंबई : मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते मुंबई एयरपोर्ट से 36 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें विभिन्न एयरलाइन्स की फ्लाइट शामिल हैं। वहीं कई उड़ानों का रूट अहमदाबाद समेत विभिन्न नजदीकी हवाईअड्डों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।
     
     मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारिश के चलते कारण फैसिलिटी ऑपरेटर को लगभग एक घंटे के भीतर रनवे संचालन को दो बार निलंबित करना पड़ा। सूत्र के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रद्द की गई उड़ानें इंडिगो के साथ-साथ एयर इंडिया और विस्तारा की थीं। सूत्रों ने बताया, शहर में लगातार अंतराल पर हो रही भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रविवार को 18 आगमन और प्रस्थान वाले विमान रद्द करने पड़ा।
     
    कई फ्लाइटों के रूट डायवर्ट
     
    सूत्रों ने बताया कि शाम चार बजे तक एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा सहित कम से कम 15 उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों, मुख्य रूप से अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार शाम 4 बजे तक शहर में 82 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 96 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 90 मिमी बारिश हुई।
     
     भारी बारिश के कारण पूरे मुंबई में उड़ान संचालन के अलावा सड़क और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं। जहां कई सड़कों पर पानी भर गया, वहीं मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर कुछ जगहों पर पटरियां भी पानी में डूब गईं।
  • Aaj Ka Panchang 22 July 2024: आज है सावन का पहला सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, पढ़ें दैनिक पंचांग

     Aaj Ka Panchang 22 July 2024: आज सावन का पहला सोमवार है। यह शुभ दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दिन भाव के साथ पूजा-पाठ व व्रत करते हैं, उन्हें शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही परिवार में खुशहाली आती है। आज के दिन की शुरुआत करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार हैं -

    आज का पंचांग -

    पंचांग के अनुसार, आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि दोपहर 01 बजकर 11 मिनट तक रहेगी।

    ऋतु - वर्षा

    चन्द्र राशि - मकर

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 07 बजकर 18 मिनट पर

    चंद्रोदय - रात 08 बजकर 23 मिनट पर

    चन्द्रास्त - सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर

    शुभ मुहूर्त

    सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 05 बजकर 37 मिनट से रात्रि 10 बजकर 21 मिनट तक

    अमृत काल - दोपहर 12 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तक

    ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 56 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 37 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक।

    अशुभ समय

    राहु काल - सुबह 07 बजकर 20 मिनट से 09 बजकर 02 मिनट तक

    गुलिक काल - दोपहर 02 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 53 मिनट तक।

    दिशा शूल - पूर्व

    ताराबल

    भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती।

    चन्द्रबल

    मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ, मीन।

  • Aaj Ka Rashifal 22 July 2024: सावन के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की असीम कृपा...पढ़ें आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 22 July 2024: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज दोपहर 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज शाम 5 बजकर 58 मिनट प्रीति योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 21 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज अशून्य शयन व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 22 जुलाई 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    1. मेष राशि

    आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। जो भी नया करना है, आज कर लें। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे। कामकाज निपटाने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे। अपनी तरफ से हर मामले पर आप सकारात्मक रहेंगे। आज किसी पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत हो सकती है, आपको समाधान भी मिलेगा। आज आपकी सलाह से दूसरों को फायदा होगा। दोस्तों से फायदा होने के योग हैं।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 7

    2. वृष राशि

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार का माहौल आपके लिए अच्छा होगा। धार्मिक गतिविधि में भी शामिल होने के योग बन रहे हैं। आज ऑफिस के कार्यों में सहकर्मियों के साथ बातचीत या सलाह करने से फायदा होगा। जरूरी काम और रिश्ते के बारे में विचार करेंगे। परिवार से जुड़ी कोई परेशानी आज समाप्त हो जायेगी, जिससे आप रिलेक्स फील करेंगे। दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को लेकर आप सेंसिटिव हो सकते हैं।

    • शुभ रंग- मैरून
    • शुभ अंक- 3

    3. मिथुन राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करेंगे। आज कोई पुरानी देन-दारी निपटाएंगे। आज दूसरों की भावनाएं समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिलेगी। धैर्य और समझदारी से कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिलनी तय है। घर के कार्य में आपका पैसा खर्च हो सकता है। आज कोई भी फैसला शांत मन से लें। आज अपनी भाषा में मधुरता रखें तो आपके लिए अच्छा है।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 4

    4. कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आज अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ने की कोशिश करें। आज आप ऑफिस के रुके हुए कार्य मेहनत, धैर्य और समझदारी से पूरा कर लेंगे। आज आपके पास बहुत-सी जिम्मेदारियां हो सकती हैं। आज परिवार के सदस्य के साथ समय बीत सकता है। आज का दिन आपके लिए संतोषजनक होगा। रोजगार में परिस्थितियां पहले से ठीक होने की संभावना है।

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 6

    5. सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपके स्वभाव में लचीलापन रहेगा। आज कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह देगा, यह सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। आज दोस्तों के साथ समय बिताएंगे, इससे आपकी दोस्ती और भी अच्छी होगी। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, आपकी सुख-सुविधाएं भी बढ़ेगी। बच्चे आज आपसे किसी खिलौने की मांग कर सकते है।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 2

    6. कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आज ऑफिस में कामकाज ज्यादा रहेगा। ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए बॉस से बात करेंगे, इसमें आपको सफलता मिलेगी। सक्सेस के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, आने वाले दिनों में फायदा हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आज आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग हैं। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 9

    7. तुला राशि

    आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आपके व्यवहार में विनम्रता और लचीलापन ही आपको सफलता दिला सकता है। किसी कारण से पिताजी आपको कोई नई जिम्मेदारी दे सकते हैं जिसे आप पूरी तरह निभाएंगे। जमीन जायदाद से जुड़े फैसले आज आपके पक्ष में आयेंगे। आज साझेदार की गतिविधियों पर ध्यान दें। आज घरेलू जरूरत की चीजों की खरीददारी करने मार्केट जा सकते है। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी वरतने की जरूरत है।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 3

    8. वृश्चिक राशि

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आपकी निजी समस्या सुलझ जाने से मानसिक शांति मिलेगी। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा, आपको किसी काम में सहकर्मियों की मदद मिलेगी।

    विद्यार्थी आज काम और पढ़ाई में बैलेंस बनाकर चलेंगे। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों की छवि अच्छी बनेगी, ज्यादा लोगों से आप जुड़ेंगे। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 1

    9. धनु राशि

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज दोस्तों और परिवार के साथ व्यस्त रह सकते है। आज कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। कुछ नए काम अचानक सामने आ सकते हैं। आज आपके सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे होंगे। छात्र निरंतर कोशिश करते रहने से जल्द ही सफलता के योग है। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, साथ में कहीं घूमने जाएंगे।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 8

    10. मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज निजी जीवन में सकारात्मकता लाने की कोशिश करेंगे। आज आपकी ज्यादातर योजनाएं पूरी हो सकती है। आज आप नये-नये लोगों से मिलने और बात करने में खुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल बना रहेगा। आज किसी भी मामले पर बहस करने से बचें। सेहत के मामले में दिन अच्छा है। आज किसी करीबी रिश्तेदार से अचानक मुलाकात हो सकती है।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 7

    11. कुंभ राशि

    आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। अपनी इनकम बढ़ाने के लिए आप कुछ नए काम करने की कोशिश कर सकते हैं। बिजनेस में जो नए ऑफर मिलेंगे उन पर विचार करेंगे तो हो सकता है आपको ज्यादा फायदा हो। किसी करीबी से चल रही अनबन आज समाप्त हो जाएगी। नकारात्मक विचारों से आपकी दूरी बनी रहेगी, कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। आज रोजगार के मामले में किसी से सलाह मशवरा करेंगे।

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 5

    12. मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आप अपने कार्यों को करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपको सकारात्मक सोच से कार्यों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। घर के जरूरी काम आज पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आज किसी काम में दोस्तों और भाइयों से मदद मिल सकती है। आज अचानक धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी आज आपको कोई उपहार दे सकते हैं।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 2