Top Story
  • दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, जानिए पूरा शेड्यूल

    पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए मंगलवार सुबह रवाना हो चुके हैं

    जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। ब्रिक्स बैठक खत्म करने के बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस की यात्रा करेंगे।

    पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

    • पीएम मोदी मंगलवार सुबह रवाना हुए हैं।
    • मंगलवार को ही पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।
    • रात्रिभोज में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।
    • दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत होने की संभावना है।
    • इस बार पीएम मोदी की ब्राजील के नए राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा से पहली मुलाकात संभव है।
    • 24 अगस्त को अफ्रीकी देशों की एक विशेष बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
    • बैठक में तकरीबन 40 छोटे-बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।

    शी जिनपिंग और पीएम मोदी की हो सकती है मुलाकात

    ब्रिक्स बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि ब्रिक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर भारत सकारात्मक मानसिकता और खुला सोच रखता है। इस बारे में सभी सदस्यों के बीच आम सहमति बनने पर फैसला होगा।

  • सूअरों से मुक्त हुआ तेलीबांधा क्षेत्र : CG 24 न्यूज़ की मुहिम का असर
    राजधानी रायपुर के तेलीबांधा जलविहार कॉलोनी श्याम नगर आनंद नगर तथा आसपास के क्षेत्र के नागरिक पिछले 15 20 वर्षों से जी तकलीफ परेशानी को झेल रहे थे उससे उन्हें अब जाकर मुक्ति मिली है | इसलिए कई वर्षों से क्षेत्रवासी शिकायत कर करके परेशान हो गए थे सीजी 24 न्यूज़ की टीम ने भी सुअरों की समस्या को प्रमुखता से कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के समक्ष रखा | समय-समय पर महापौर एवं पार्षद से लिखित एवं मौखिक शिकायतें सीजी 24 न्यूज़ लगातार करता रहा | पूर्व महापौर किरणमनायक प्रमोद दुबे के अलावा वर्तमान महापौर एजाज ढेबर को भी इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया | देर से ही सही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आखिरकार इस क्षेत्र को महापौर एजाज ढेबर ने सूअरों की समस्या से मुक्ति दिलाई | राजधानी के महापौर एजाज ढेबर रायपुर की बदहाल व्यवस्था अंधेरे का साम्राज्य साफ सफाई में लापरवाही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी रिश्वतखोरी सहित बिना मतलब के कार्यों पर अंधाधुन राशि खर्च करने के भाजपा के आरोपों के बीच हम आपको उनके एक अच्छे कार्य के बारे में बताने जा रहे हैं | वहां पर एजाज देवर ने देर से ही सही परंतु अपने एक वादे को पूरा करके दिखाया है उनके इस कार्य में वार्ड पार्षद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है | राजधानी का तेलीबांधा क्षेत्र जिसमें जल विहार कॉलोनी श्याम नगर पुराना पंचशील नगर शताब्दी नगर आनंद नगर सहित आसपास की अन्य 5 कालोनियों के निवासी सुअरों की धमाचौकड़ी और गंदगी से परेशान थे | पिछले लगभग 15 से भी ज्यादा वर्षों से सुअरों द्वारा फैलाई जा रही जिंदगी और घरों में घुसकर छोटे बच्चों को घायल करने की परेशानियां झेल रहे निवासियों को हर बार शिकायत करने के बाद शासन प्रशासन के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता था समस्या का निराकरण नहीं होता था | महापुर एजाज ढेबर ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने चुनावी घोषणा में वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद 100 दिनों में इस क्षेत्र के निवासियों को सुअरों से हो रही परेशानियों से निजात दिलवाऊंगा | चुनाव में जीत हासिल हुई और एजाज ढेबर महापौर बने, उनके महापौर बनने के बाद क्षेत्र के निवासियों ने उन्हें बार-बार अपना वादा याद करवाया, लिखित एवं मौखिक शिकायतें की कि सूअरों की समस्या से क्षेत्र को मुक्ति दिलाए , आखिरकार महापौर एजाज ढेबर ने देर से ही सही अपने वादे को पूरा किया देवार बस्ती में सुवर पालन वालों पर शक्ति करते हुए सुवर फागन शहर से बाहर करवा कुरुक्षेत्र को सूअरों की समस्या से मुक्ति दिलवाई | [8/14, 8:25 PM] Sukhbir Singhotra: कहा जा सकता है कि तेलीबांधा क्षेत्र के निवासी बरसों पुरानी सुअरों की समस्या से छुटकारा पाकर राहत की सांस ले रहे हैं | वहां पर एजाज ढेबर और वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा ने जिस तरह तेलीबांधा क्षेत्र के निवासियों की तकलीफों, मिलने वाली शिकायतों का निराकरण किया है CG 24 News ऐसे ही शहर की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण करने की महापौर एजाज ढेबर से अपील करता है |
  • भारतीय जनता पार्टी की विधान सभा चुनावो के लिए पहली सूची जारी
    छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पहली सूची जारी की है जिसमें छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है जिसमें प्रमुख है सांसद विजय बघेल जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने विधानसभा चुनाव लड़ेंगे वही पूर्व सांसद आदिवासी नेता रामविचार नेताम को रामानुजगंज से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है | ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव की घोषणा होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की हो | या इसे यूं भी कहा जा सकता है कि अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों को पर्याप्त समय देना चाहती है ताकि वह चुनाव प्रचार में मजबूत स्थिति बना सकें | भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी भटगांव से श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े प्रतापपुर से श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेता से प्रबोध मिंज खरसिया से महेश साहू धर्मजयगढ़ से हरीश चंद्र राठिया कोरबा से लखन लाल देवांगन मारवाही से प्रणव प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली से श्रीमती सरला कोसरिया खलारी से श्रीमती अलका चंद्राकर अभनपुर से इंद्र कुमार साहू राजिम से रोहित साहू सिहावा से श्रवण मरकाम डौंडीलोहारा से देव लाल हलवा ठाकुर पाटन से विजय बघेल खैरागढ़ से विक्रांत सिंह खुशी से श्रीमती गीता घासी साहू मोहला मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आसाराम नेम और बस्तर से मनीराम कश्यप
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वीं बार लाल किले से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी चौथे प्रधानमंत्री हैं, जो 10 सालों से इस परंपरा को निभा रहे हैं.

    77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 90 मिनट तक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान देश के विकास से लेकर पीएम मोदी ने कई विषयों पर अपनी बात देश वासियों से कही. इस दौरान पीएम ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन का वादा किया था. आप देश वासियों ने मुझ पर भरोसा किया.  2019 में आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया. मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा. मैं अगली 15 अगस्त को फिर आपके सामने आऊंगा. मैं आपके लिए ही जीता हूं. मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. क्योंकि आप ही मेरा परिवार है. मैं आपका दुख नहीं देख सकता. 

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को दी अनेक महत्वपूर्ण सौगात

    राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

    संस्कृति, सुरक्षा, कृषि, सुगमता

    घोषणा: - 1

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की।
    पहला - छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये।
    दूसरा - हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये।
    तीसरा - हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा।
    हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे

    घोषणा:- 2

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।

    घोषणा:- 3

    छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किये जायेंगे।

    घोषणा:- 4

    मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की है।

    घोषणा:- 5

    छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुक्कुटपालन को प्रोत्साहित करने नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’’ प्रारंभ किये जाने की घोषणा की है।
    इस योजना के अंतर्गत कुक्कुट पालकों को सब्सिडी तथा वाणिज्यिक दर के स्थान पर अब रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जाएगी।

    घोषणा:- 6

    शिक्षा के क्षेत्र में:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं। इसके लिये सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी।

    घोषणा:- 7

    श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय हमने लिया है। इसी क्रम में नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित शासकीय लोचनप्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ,़ जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय में संचालित डाॅ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, जिला सक्ती मुख्यालय में संचालित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में संचालित शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी को स्नातकोत्तर विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करता हूँ। इसके लिये आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना इन महाविद्यालयों को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी।

    घोषणा:- 8

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ गढ़नें में आधुनिक प्रौद्योगिकी की भूमिका को देखते हुये हम अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे जिससे हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सके और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के योग्य बन सके।

    घोषणा:- 9

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

    घोषणा:- 10

    श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान छत्तीसगढ़ी भाषा से है। मैं आज यह घोषणा करता हूँ कि अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जायेगा।

    घोषणा:- 11

    मानदेय राशि में बढ़ोतरी:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरी स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करता हूँ। स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यो के कारण ही हमारे प्रदेश नें लगातार तीन बार देश का स्वच्छतम् राज्य होने का गौरव हासिल किया है।

    घोषणा:- 12

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरी आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठकों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की मैं घोषणा की है।  

    घोषणा:- 13

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मेहनतकश निर्माण श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना प्रारंभ करने की घोषणा की। निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा जो 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं उन्हें जीवन पर्यंत हर महीने 1500 रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी।

    घोषणा:- 14

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा वेतन को 25,780 रू से बढ़ाकर प्रतिमाह 32,740 रू करने तथा मेहमान प्रवक्ताओं के प्रतिमाह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13,000 रू से बढ़ाकर 15,000 रू प्रतिमाह करने की घोषणा की है।

    घोषणा:- 15

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी भाई-बहनों को एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रू प्रतिमाह वृद्धि किये जाने की घोषणा की है।

  •  बुलडोज़र वाले बयान पर भूपेश बघेल का तंज : कहा अरुण साव पहले अपने घर से शुरुआत करें

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के सरकार आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर बुलडोज़र चलाने वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार कहा -

    अरुण साव ने बहुत अच्छी बात कही 

    रमन सिंह ने स्वीकार किया था कि एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो 30 साल राज करेंगे 

    कमीशन बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए

    अरुण साव पहले अपने घर से शुरुआत करे कि कितने कमीशनखोर है उनके घरों में क्या चलाना है चलाये

    हम लोग बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं करते 

    क़ानून पर विश्वास करते है छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज है 

    ये नफ़रत की राजनीति कर रहे है इनका मूल आधार हिंसा और नफ़रत है 

    कांग्रेस का मूल आधार प्रेम और भाईचारा है 

    हम जोड़ने की बात करते है वो तोड़ने की बात करते है 

    समाज टूटे उससे कोई लेना नहीं उन्हें सिर्फ़ सत्ता चाहिए 

    बीजेपी में गए धर्मजीत सिंह के कांग्रेस के सफ़ाया करने वाले बयान पर मुख्यमंत्री का तंज कहा -

    टिकट की गारंटी मिली है तो चले गये है 

    कहा से चुनाव लड़ेंगे बता दे उन्हें वर्तमान में लगा कि चुनाव जीत नहीं सकते इसलिए बीजेपी में गये है 

    सुनने में आ रहा है कि वो लोरमी से नहीं लड़ेंगे 

    हमारे संपर्क में सब है और कोई भी नहीं है

    अरुण साव ने बहुत अच्छी बात कही 

    रमन सिंह ने स्वीकार किया था कि एक साल कमीशनखोरी बंद कर दो 30 साल राज करेंगे 

    कमीशन बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए

    अरुण साव पहले अपने घर से शुरुआत करे कि कितने कमीशनखोर है उनके घरों में क्या चलाना है चलाये

    हम लोग बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं करते 

    क़ानून पर विश्वास करते है छत्तीसगढ़ में क़ानून का राज है 

    ये नफ़रत की राजनीति कर रहे है इनका मूल आधार हिंसा और नफ़रत है 

    कांग्रेस का मूल आधार प्रेम और भाईचारा है 

     

  • भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले मतदाता एवं समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के

    कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर माहौल गरम भाजपा ने किया पलटवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक विवादित बयान दिया है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट करने वाले मतदाताओं एवं भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं की तुलना राक्षसों से कर दी है एक सभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देते हैं वह सब राक्षस है और मैं ऐसे लोगों को श्राप देता हूं | रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान की बात भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अब मतदाताओं का अपमान करने लग गए हैं |

     

  • जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जेल का औचक निरीक्षण पाई गई अनेक अनियमिताएं

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने  रायपुर के केन्द्रीय जिला जेल में महिला तथा पुरुष प्रकोष्ठ का किया औचक निरीक्षण 

    रायपुर जिला न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के पदभार ग्रहण करते ही दिखने लगी सक्रियता ।

    दाल की गुणवत्ता पर जताई आपत्ति केन्द्रीय जिला जेल डी.आई.जी. एस.एस. तिरंगा को निर्देश : तत्काल प्रभाव से गुणवत्ता वाले अनाज एवं दालों को बंदियों को करे प्रदान । जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने केन्द्रीय जिला जेल रायपुर के महिला तथा पुरुष प्रकोष्ठ का किया औचक निरीक्षण, जिला जेल की साफ सफाई, बंदियों के मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत स्वास्थ, भोजन, तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया | आपत्ति जताते हुए सुधार के दिये निर्देश ।

    विदित है कि छ०ग० उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार न्यायाधीशगणों का वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर स्थानान्तरण हुआ है, उसी तारतम्य में जिला रायपुर में जिला दंतेवाड़ा से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी द्वारा पदभार ग्रहण किया गया है, पदभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 09-09-2023 के संबंध में तत्काल दिशा निर्देश जारी किये उसी तारतम्य में आज दिनांक 13-08-2023 को केन्द्रीय जेल रायपुर का औचक निरीक्षण किया गया । जहाँ पर उनके द्वारा बंदियों से मुलाकात की गई सम्पूर्ण जेल का भ्रमण किया गया उनके द्वारा बंदियों को प्राप्त हो रहे भोजन रसोई घर के अंदर स्वयं जाकर मिलने वाले भोजन का निरीक्षण किया। जेल नियमावली के तहत मिलने वाले भोजन सूची का भी निरीक्षण करते हुए नियमावली का पालन करते हुए. बंदियों के लिये गुणवत्ता भोजन देने के लिये निर्देश दिया गया । रसोई घर की सफाई हेतु भी निर्देश दिया गया पाकशाला मे भी रखे अनाज एवं दालों की गुणवत्ता की जाँच करते हुए आपत्ति जताई क्योकि उक्त अनाज गुणवत्ता पूर्ण नही पाया गया।

     

    पाकशाला में रखी भोजन सामग्री वाले बंदियों की पंजी का भी माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें उन्होने पाया कि जेल नियमावली अनुसार रखी भोजन सामग्री बंदियों की पंजी में बंदियों के नाम परिवर्तित न होकर लगातार पूर्व बंदियों से ही भोजन सामग्री प्रदान करने में रखा गया था, जिस पर माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित जेल अधिकारीगण को निर्देश दिया कि नियमावली अनुसार हर दिन नवीन बैरक से भोजन सामग्री प्रदान करने हेतु बंदियो का चयन कर नवीन पंच तैयार कर भोजन सामग्री प्रदान कराया जाये । यह भी निर्देश दिया गया कि विशेष दिवसों पर बंदियों को नियमावली अनुसार विशेष आहार जिस पर उनका अधिकार है, प्रदान किया जावे। स्वास्थ सेवाओं की जानकारी लिये जाने पर चिकित्सको की उपस्थिति को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधिकारियों को दिये गये कि हर बंदी के स्वास्थ्य का परीक्षण नियमित अंतरालों पर होना चाहिए और जेल अधिकारी चिकित्सको की उपस्थिति समय पर कराना सुनिश्चित रखें। इसके अतिरिक्त जेल अधिकारियों को माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा निर्देश दिया गया कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय जिला न्यायालय या अन्य न्यायालय आने वाले निर्णय, जमानत आदेश अन्य आदेश की जानकारी बंदियों को तत्काल प्रभाव से प्रदान करना सुनिश्चित करें। विचाराधीन बंदियों के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के द्वारा निः शुल्क विधिक सहायता के साथ-साथ एल.ए.डी.सी.एस. के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा कि सभी बंदियों के लिये हर प्रकार की विधिक सहायता समय-समय पर दिया जाना है, जिससे हर पक्षकार एवं न्याय के बीच में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के निःशुल्क विधिक सहायता सेतु बनने में अपनी अहम भूमिका निभाये । इस दौरान उनके द्वारा जेल लीगल एड क्लीनिक, न्यायालय से होने वाले वी.सी. सेवाओ सुक्ष्मता से मुल्यांकन किया गया। इस संबंध मे डी.आई. जी. जेल श्री एस.एस. तिग्गा द्वारा उनको समस्त जानकारिया जेल के बारे में प्रदान की गई उनके द्वारा बताया गया कि, वर्तमान में 3200 से ज्यादा कैदी केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध है जिसमें महिला एवं पुरूष दोनो सम्मिलित है । जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर माननीय श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी महोदय जी द्वारा बंदियों से चर्चा के दौरान उन्हें बताया कि जेल के रहने के दौरान भी उनके संवैधानिक मौलिक तथा कानूनी अधिकार सुरक्षित है और उनके बारे में हर बंदी को सजग रहना चाहिए, हर बंदी को यह जानने का अधिकार है कि उसके प्रकरण में न्यायालय में क्या कार्यवाही हो रही है जिसकी जानकारी वह न्यायालय से या जेल अधीक्षक से या प्राधिकरण के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों को सौदा अभिवाक, जेल लोक अदालत, धारा 432 द.प्र. संहिता संबंधित विभिन्न कानूनी बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई और बंदियों से कहा गया कि. अपराध करके जेल में निरूद्ध होने मात्र से अपराधी के साथ कानून की परिधि में रहते हुए मानवीयता के साथ व्यवहार करने से कानून या हमारा संविधान कभी इंकार नही करता है और हम सभी का यह उद्देश्य है कि आप सभी को समाज की मूलधारा में लाने का भरसक प्रयास किया जावे। क्योंकि महात्मा गाँधी ने कहा है कि, घृणा अपराध से होना चाहिए अपराधी से नहीं इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्याय पालिका आपके विधि अनुसार प्रदत्त हर कानून अधिकार की रक्षा करने हेतु समर्पित है। उक्त जेल निरीक्षण के दौरान माननीय जिला न्यायाधीश के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर प्रवीण मिश्रा, जेल डी.आई.जी. एस. एस. तिग्गा, जेलर  एम.एन. प्रधान, पैरालीगल वालिटियर आशुतोष तिवारी और रवि शुक्ला उपस्थित रहे। 

     

     

     

     

     

     

  • मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर शहर को दी 132 करोड़ 42 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम रायपुर शहर को 132 करोड़ 42 लाख रुपये के कई विकास कार्यो की सौगात दी।  श्री बघेल ने रायपुर शहर के बीच ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने छतीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के अंडरग्राउंड केबलिंग व विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह काम 102 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। 

     शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण
     
     स्वाधीनता आंदोलन में अग्रणी रहे शहीद वीरनारायण सिंह जी की भव्य प्रतिमा जयस्तंभ चौक में स्थापित की गई है। ग्राम थनौद के मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी व लव चक्रधारी ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है। यह कांस्य प्रतिमा 15 फीट ऊंची व 02 टन वजन की है। प्रतिमा निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य की कुल लागत लगभग 51 लाख रूपए है।

    सीएसपीडीसीएल की 112 करोड़ की कार्य योजनाओं का शुभारंभ

     सीएसपीडीसीएल द्वारा 109 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित अंडरग्राउंड केबलिंग व विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास आज किया गया हैं। इस कार्य के पूरा हो जाने से सड़कों पर फैले तार अंडरग्राउंड होंगे, जिससे शहरों को सुव्यवस्थित व सुंदर स्वरूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा मठपुरैना व आईएसबीटी में 03 करोड़ रूपए की लागत से अतिरिक्त सब-स्टेशन व ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य का लोकार्पण हुआ है। अब इस क्षेत्र के निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध होगी।

    शहरी औद्योगिक पार्क "रजक गुड़ी" का लोकार्पण
    परंपरागत रूप से कपड़े की धुलाई व प्रेस करने के काम में जुटे रजक समाज को उनके व्यवसाय से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शहर के मध्य स्थित नरैया तालाब में राशि 69 लाख रूपए की लागत से स्थापित शहरी औद्योगिक पार्क "रजक गुड़ी" का लोकार्पण हुआ है। इस परिसर में मैनुअल के साथ-साथ आटोमेटिक इलेक्ट्रिकल वॉशिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें 25-25 कि.ग्रा. के 02 कपड़े निचोड़ने वाली एक्सपेक्टर मशीन, 60 कि.ग्रा. क्षमता की 01 वॉशर तथा 50 कि.ग्रा. क्षमता वाली 01 ड्रायर मशीन स्थापित की गई है। परंपरागत व्यवसाय से जुड़े धोबी समाज के परिवारों को परंपरागत व्यवसाय के साथ ही उनके रोजगार सृजन की व्यवस्था इस पार्क में की गई है, जिसके अंतर्गत कपड़ा धोने के लिए साबुन और डिटर्जेंट बनाने का भी प्रशिक्षण इन परिवारों को दिया जाएगा। इस रोजगारोन्मुखी योजना का लाभ इस तालाब से जुड़कर परंपरागत व्यवसाय कर रहें धोबी समाज के लगभग 100 से अधिक परिवारों को प्राप्त होगा।

    रायपुर में 12 करोड़ की लागत से 16 शहरी उद्यानों व तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
     रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा जल संरक्षण व कार्य का शिलान्यास हुआ है। इन भवनों के निर्माण हो जाने से विभिन्न समाजों के सैकड़ों परिवारों को अपने आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध होगा।

    CG 24 News - Singhotra

  • *विद्यार्थियों को कौशल, ज्ञान और बुद्धि से लैस करना समय की मांग है -  विश्वभूषण हरिचंदन*
    *विद्यार्थियों को कौशल, ज्ञान और बुद्धि से लैस करना समय की मांग है - विश्वभूषण हरिचंदन* *आंजनेय विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल* रायपुर, 11 अगस्त 2023/विद्यार्थियों को कौशल, ज्ञान और बुद्धि से लैस करना समय की मांग है ताकि छत्तीसगढ़ के छात्र बाहर के बड़े शहरों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। हमारे छात्र उच्च अध्ययन के लिए महानगरों में न जाएं बल्कि उन्हें अपने ही राज्य में पाठ्यक्रमों के मामले मेें समान गुणवत्ता, समान बुनियादी ढांचा और समान सुविधाएं मिले यह प्रयास होना चाहिए। राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज आंजनेय विश्वविद्यालय के उदघाटन अवसर पर यह उदगार व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा कि समय की मांग है कि ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया जाए जहां नवाचार फलता-फूलता हो। विश्वविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने का स्थान न बने बल्कि एक यह एक ऐसी जगह हो जहां विद्यार्थियों के सपनों को पोषित किया जाए, संम्भावनाओं को साकार और भविष्य को आकार दिया जाए। विश्वविद्यालय केवल कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का संग्रह नही होना चाहिए। इसमें दुनिया और समाज को बेहतर बनाने के लिए नए-नए रिसर्च कर सकारात्मक बदलाव के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज हमारे समाने बहुत बड़ी चुनौती है। गरीब, पिछड़े और वंचित लोगों के बारे में सोचना और शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचा कर उन्हे विकास के अवसर उपलब्ध कराना है। राज्यपाल ने कोविड-19 महामारी के दौरान हेल्थ वर्कर, डॉक्टर, नर्स एवं उन सभी फ्रन्ट लाइन वर्कर के योगदान को रेखांकित किया जिन्होने अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की सेवा की और महामारी को नियंत्रित करने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अत्यन्त गर्व विषय है कि हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक उत्सव ‘उड़ान‘ के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को यह ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित करेगी । कार्यक्रम को विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह विश्वविद्यालय अपने नाम के अनुरूप विद्यार्थियों को बल, बुद्धि, ज्ञान देने के साथ-साथ देश सेवा का रास्ता भी दिखाएगा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ने दिया। आभार प्रदर्शन कुलपति श्री टी.रामाराव ने किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय की पत्रिका का विमोचन श्री हरिचंदन के हाथों किया गया। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के विजेता क्रिकेट टीम को ट्राफी प्रदान की और संस्था के प्राचार्य और प्राध्यापकों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष ड़ॉ उमेश मिश्रा, विश्वविद्यालय के डायरेक्टर श्री बी.सी जैन अन्य अधिकारी, फैकल्टी मेम्बर, डीन, प्राचार्य, प्राध्यापक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
  • सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस सेवा की अहम भूमिका : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

    आधुनिक तकनीक तथा पुलिस सुविधाओं से युक्त साईबर थाना

    महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण 

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आधुनिक कंपोजिट इंडोर फायरिंग रेंज ‘लक्ष्य’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान पुलिसिंग सेवा को और बेहतर बनाने के लिए नवीन पुलिस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए आधुनिक तकनीक तथा पुलिस सुविधाओं से युक्त साईबर थाना, महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अुनसार फायरिंग रेंज ‘लक्ष्य’ का निर्माण 6.67 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है, इससे  छत्तीसगढ़ पुलिस को उत्तम और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस सेवा की अहम भूमिका होती है। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में पुलिस सेवा को सुदृढ़ बनाने हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत उन्हें बेहतर वातावरण, बेहतर सुविधाएं तथा बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है।

  • विश्व आदिवासी दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा जिले को देंगे 1000 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

    रायपुर : विश्व आदिवासी दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा जिले को देंगे 1000 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात

    जगदलपुर में 674.20 करोड़ रूपए की लागत के 2580 कार्यों का होगा लोकार्पण और भूमिपूजन

    सरगुजा जिले के सीतापुर के कार्यक्रम में 334.23 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों की देंगे सौगात

    रायपुर, 08 अगस्त 2023

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर और सरगुजा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर इन दोनों आदिवासी बहुल जिलों को 1007 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत के 2848 कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 8 अगस्त को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगें तथा 9 अगस्त को जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में 674 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के 2580 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर जिले को 334 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 269 कार्यों की सौगात देंगे। 

    मुख्यमंत्री श्री बघेल जगदलपुर में 523 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 2118 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150.32 करोड़ रूपए की लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 143 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 133 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इन दोनों ही कार्यक्रमों में राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि और सामग्री का वितरण भी करेंगे। cg24news.in