Top Story
  • साइबर ठगों से लोगों को बचाने पुलिस का अनोखा अभियान
    *साइबर जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जो साइबर रूपी रावण को खत्म कर सकता है* साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर रायपुर पुलिस ने अनोखा जन जागरूकता अभियान चलाया है, दशहरे के अवसर पर रावण के विशालकाय पुतले को साइबर रावण का प्रतीक बनाकर यह जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है कि जन सामान्य की अज्ञानता और लापरवाही ही रावण रूपी साइबर क्राइम की ताकत है| यातायात विभाग के वाहन पर बनाए गए रावण के विशाल पुतले के माध्यम से रायपुर पुलिस द्वारा यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि साइबर जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जो साइबर रावण को खत्म कर सकता है | शासन प्रशासन के साथ साथ पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अखबारों द्वारा हर तरह से लोगों को सचेत करने के बावजूद पढ़े-लिखे लोग भी इन साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई क्यों गवा रहे हैं ? समझ से परे है| रायपुर पुलिस और CG 24 News की अपील है कि किसी भी लिंक, फोन कॉल, मैसेज, फेसबुक अपील या सस्ते दामों के लालच में खरीदी बिक्री ऑनलाइन ना करें साथ ही विशेष ध्यान रखें कि किसी भी अनजान व्यक्ति या महिला के किसी भी काल पर उन्हें अपना ओटीपी कभी भी शेयर ना करें| यहां यह भी ध्यान रखें की कोई भी बैंक अपने किसी भी उपभोक्ता से फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगता और ना ही कभी ऑनलाइन अपडेट करने कहता है इसलिए कोई भी अपडेट स्वयं बैंक जाकर करें कोई फोन या मैसेज आने पर या ठगी का शिकार होने पर साइबर पुलिस के साथ बैंक को तुरंत सूचित करें | CG 24 News
  • क्यों था रावण को मारना असंभव ऐसा क्या था रावण के पास जो उसे सर्वशक्तिशाली बनाता था।

    रावण एक सिद्ध ब्राह्मण था और परम तपस्वी. उसने अपनी तपस्या से कई वरदान प्राप्त किए थे। हालांकि रावण अमर तो नहीं था,लेकिन उसे मारना भी असंभव था. इसका कारण था अमृत कलश। रावण ने अमृत कलश अपनी नाभि में छिपा कर रखा था।

    रावण ने कैसे प्राप्त किया अमृत कलश

    पुराणों के अनुसार रावण अमृत कलश प्राप्त करने के लिए अपने भाईयों कुंभकर्ण और विभीषण के साथ गोकुंड नाम के आश्रम में तपस्या के लिए गया था। उसने ब्रह्मदेव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। उसके लिए उसने दस हजार वर्षों तक तपस्या की थी। वह एक हजार वर्ष पूरा होने के बाद अपना एक सिर हवन कुंड में अर्पित कर देता था। इस प्रकार नौ हजार वर्ष पूर्ण होने के बाद वह अपने नौ सिरों को हवन कुंड में चढ़ा चुका था। जब दस हजार वर्ष पूर्ण होने वाले थे तो रावण अपना दसवां सिर भी हवन कुंड में चढ़ाने लगा,लेकिन उसी समय ब्रह्मा जी  प्रकट हो गए और रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर वर मांगने को कहा ।
    रावण ने मांगा अमृत्व का वरदान
    रावण ने ब्रह्म देव से अमृत्व का वरदान मांगा। ब्रह्मा जी ने रावण से कहा कि ऐसा संभव नही है, जो भी इस पृथ्वी पर आया है उसे तो जाना ही पड़ेगा। तब रावण ने यह वर मांगा की मनुष्य जाति को छोड़कर और कोई भी उसका वध न कर सके। ब्रह्मा जी ने रावण को वरदान देते हुए उसके कटे हुए नौ सिर भी वापस कर दिए। ये वरदान ऐसा ही बना रहे इसीलिए ब्रह्मा जी ने रावण की नाभि में अमृत कुंड  स्थापित कर दिया। अब रावण की मृत्यु तभी संभव थी जब उस कलश का अमृत सूख जाता।
    श्रीराम ने ऐसे किया रावण का वध 
    जब प्रभु श्रीराम और रावण के बीच युद्ध हो रहा था तब उसे मारने में बहुत समस्या हो रही थी। तभी विभीषण ने श्रीराम को संकेत दिया कि वह रावण कि नाभि में तीर मारें क्यूंकि वहां रावण ने अमृत कलश छिपा रखा है। इतना कहते ही श्रीराम ने तीर चला दिया और रावण मारा गया।
  • बंगाली समाज के लोग कैसे मनाते हैं दुर्गा पूजा? जानें दुर्गोत्सव के अनुष्ठान और प्रथाओं के बारे में

    दुर्गा पूजा (Durga Puja) को दुर्गोत्सव, या शारोदोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। भारतीय हिंदू हर साल हिंदू देवी दुर्गा (मां दुर्गा) के सम्मान में मनाया जाता है। मुख्य रूप से बंगाली कल्चर के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाते हैं लेकिन धीरे-धीरे इस त्योहार को पूरे भारत के लोग सेलेब्रेट करने लगे हैं।

     

    दुर्गा पूजा (Durga Puja) को दुर्गोत्सव, या शारोदोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। भारतीय हिंदू हर साल हिंदू देवी दुर्गा (मां दुर्गा) के सम्मान में मनाया जाता है। मुख्य रूप से बंगाली कल्चर के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम (Durga Puja Celebration) से मनाते हैं लेकिन धीरे-धीरे इस त्योहार को पूरे भारत के लोग सेलेब्रेट करने लगे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मुंबई में बंगालियों की संख्या काफी ज्यादा है इस लिए इन शहरों में भी मां दुर्गा की पूजा के लिए पंडाल सजाया जाता है जहां कोने-कोने से लोग आते हैं। 

    बंगाली घर में दुर्गा पूजा कैसे मनाई जाती है

    विषेश रूप से दुर्गा पूजा भारतीय राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, त्रिपुरा और बांग्लादेश देश में लोकप्रिय और पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। त्योहार अश्विन के भारतीय कैलेंडर महीने में मनाया जाता है, इस त्यौहार की धूम दस दिन तक होती है। दुर्गा मां के पंडाल में 10 दिनों कर भव्य रूप से मां की आरती करके उन्हें खुश करने की कोशिश की जाती है।

     

    10 दिनों की दुर्गा पूजा में आखिरी पांच दिनों का है खास महत्व

    दुर्गा पूजा (Durgotsava) का त्योहार बंगालियों के लिए 10 दिनों के लिए होता है जिसमें घर के मंदिर के साथ साथ सार्वजनिक रूप से पंडाल बना कर मां दुर्गा की आराधना की जाती है। दुर्गा मां के पंडाल में एक अस्थायी मंच तैयार किया जाता है, जिसे बहुत ही खूबसूरत और अनौखी चीजों से सजाया जाता है। 10 दिनों के त्योहार को धर्मग्रंथों के पाठ, प्रदर्शन कला, रहस्योद्घाटन, उपहार देने, परिवार के दौरे, दावत और सार्वजनिक जुलूसों द्वारा भी मनाया जाता है। दुर्गा पूजा हिंदू धर्म की शक्तिवाद परंपरा में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। 

  • चुनावी विश्लेषण - रायपुर उत्तर विधानसभा
    भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर उत्तर में पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है हम आपको बता दें कि पुरंदर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के कभी संपर्क में नहीं रहे, उन्होंने कभी भी राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लिया और ना ही कभी पार्टी के कार्यक्रमों में उपस्थित रहे हैं और ऐसे में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है जिससे भारतीय जनता पार्टी के निस्वार्थ कार्यकर्ता ऊहापोह की स्थिति में है | रायपुर उत्तर विधानसभा में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के अलावा राजीव अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता भी आस लगाए बैठे थे परंतु बरसों से सक्रिय कार्यकर्ताओं की अवहेलना कर पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाकर रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर जोखिम माल ले लिया है | टिकट की चाह रखने वाले बरसों से सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पुरंदर मिश्रा को जिताने के प्रति कितने निष्ठावान साबित होंगे कहां नहीं जा सकता | राजधानी रायपुर के एक बड़े विशाल मंदिर के संचालक पुरंदर मिश्रा के बारे में उत्कल समाज के लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी भी उत्कल समाज के लोगों के साथ कोई संपर्क नहीं रखा, कभी किसी तरह की कोई मीटिंग नहीं की और ना ही मंदिर की गतिविधियों में विशेष रूप से आमंत्रित किया | उत्कल समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर आस्था का केंद्र है और हम जगन्नाथ मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना करने जाते हैं रहे हैं और जाते रहेंगे| यहां यह भी बताना आवश्यक है कि भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को अधिकांश उत्कल समाज के लोग प्रत्यक्ष नहीं जानते, मंदिर के कार्यक्रमों में भीड़ होना यह प्रमाणित नहीं करता की पुरंदर मिश्रा की उत्कल समाज में अच्छी पकड़ है | अब देखने वाली बात यह है की रायपुर उत्तर विधानसभा जो पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में नहीं था वहां से पुरंदर मिश्रा अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी की झोली में विधानसभा सीट डाल पाते हैं या नहीं?
  • *कांग्रेस के 75 पार के नारे पर तमतमाए भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख*

    *कांग्रेस के 75 पार के नारे पर तमतमाए भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख* *80 पार का नारा लगाते तो ज्यादा अच्छा होता - सिद्धार्थ नाथ सिंह* भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह से जब पूछा गया कि प्रदेश में कांग्रेस 75 पार का नारा लगा रही है भाजपा का क्या माहौल मानते हैं आप ?

    सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सवाल के जवाब में कहा कि मैं तो दंग हो गया 80 पार का नारा नहीं लगाया उन्होंने 80 पार का नारा लगा देते तो ज्यादा अच्छा होता, कांग्रेस के पास हिम्मत नहीं थी कि 71 पर भरोसा कर दो और भरोसा यात्रा निकाल दी, 71 पर भरोसा अगर करते तो पहले ही डिक्लेयर कर देते, जो 71 पर भरोसा नहीं करता वह 75 पार का नारा लगा रहा है |

  • पांच राज्यों में आचार संहिता लागू || आचार संहिता के बाद क्या होगा चुनावी राज्यों में नियम
    *आचार संहिता लागू होते ही बदल जाएंगे नियम, 72 घंटों में जिला प्रशासन हटा देगा प्रचार सामग्री, उल्लंघन हो तो एप पर कर पाएंगे शिकायत* दिल्ली : विधानसभा चुनावो की आचार संहिता लागू होने के साथ ही 24, 48 और 72 घंटों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि आदर्श आचार संहिता की पालना हर स्तर पर सुनिश्चित की जा सके। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भी चुनाव आयोग की ओर से एप जारी किया गया है जहां किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर आम नागरिक शिकायत दर्ज कर सकते हैं | *जानिए क्या होगा बदलाव* *24 घंटों में:* जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी और विभागीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 24 घंटे के भीतर सभी विभागीय कार्यालयों व वेबसाइट पर प्रदर्शित जनप्रतिनिधियों के फोटो, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाएंगे। इसकी जानकारी से भी जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएंगे। *48 घंटों में:* जिले में 48 घंटों के भीतर सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे- बस स्टैण्ड, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन, सड़कों के किनारे लगे राजनीतिक होर्डिग्स, बैनर हटवाकर सूचना डीएम को भेजेंगे। *72 घंटों में:* इसके बाद 72 घंटों के अंदर-अंदर निजी भवनों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाने का काम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जिले में किया जाएगा। इन सबके वितरण पर होगी रोक चुनाव घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों की फोटो लगे पैकेट जैसे अन्न पूर्णा फूड पैकेट, स्कूलों में मिल्क पाउडर का वितरण नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी नया विकास कार्य शुरू नहीं किए जाने की हिदायत दी गई है। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दे दिए हैं। CG 24 News *उल्लंघन की यहां करें शिकायत* निर्वाचन आयोग की ओर से लांच किए गए सी-विजिल एप के जरिए आप आचार संहिता उल्लंघन की लाइव जानकारी वीडियो के जरिए दे सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने और आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए यह एप जारी किया गया है। कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की लाइव शिकायत एप पर कर सकेगा। निर्वाचन से जुड़ी टीम को 100 मिनट के अंदर-अंदर उस शिकायत पर एक्शन लेना अनिवार्य है। CG 24 News
  • टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापनों के सवाल पर कन्नी काट गए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
    केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी रायपुर में मीडिया संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं, धान खरीदी, आवास योजना के मकान शौचालय सहित अन्य मामलों में नागरिकों को दी गई उपलब्धियां की जानकारी साझा की | उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार घोटाला एवं वादा खिलाफी की बातें कहीं, इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापनों के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया, जब उनसे पूछा गया कि टीवी चैनलों पर अश्लील एवं प्रतिबंधित विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही ? उन्हें प्रतिबंधित क्यों नहीं किया जा रहा ? तो उन्होंने इसे टीवी चैनलों का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया | अब सवाल यह उठता है कि अपने राजनीतिक दौरे पर आए, अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार की बातें करने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाने के साथ-साथ प्रदेश की भूपेश सरकार के घोटाले पर ऐप लॉन्च कर अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश के दौरान विभाग के मंत्री के नाते अपनी जिम्मेदारी अपने अधिकारियों की जिम्मेदारी को टाल गए क्यों ? टीवी चैनल पर अश्लील विज्ञापन परिवार को हर कमरे में अलग-अलग टीवी रखने को मजबूर कर रहे हैं, पूरा परिवार एक जगह एक साथ न्यूज़, मनोरंजन टीवी सीरियल, धार्मिक प्रवचन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चैनल नहीं देख पा रहा है | बड़ी-बड़ी बातें करने वाले, सनातन की बातें करने वाले कोई एक्शन लेने को पीछे हट रहे हैं क्यों ?
  • *मुख्य सचिव ने ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश*
    *ध्वनि प्रदूषण की हो प्रभावी रोकथाम* *मुख्य सचिव ने ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश* रायपुर, 04 अक्टूबर 2023/मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा जनहित में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम संबंध में पारित आदेश के पालन में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में वाहनों में तेज आवाज में बजाने वाले डीजेस और एम्पलीफायरर्स पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उलंघ्घन करने वालों पर सक्त कार्यवाही की जायें। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी कमिश्नरों, आई.जी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को जनहित में ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने ध्वनि प्रदूषण के प्रभावी रोकथाम के लिए सभी जिलों में लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश अधिकारियों को दिये । बैठक में डी.जीे.पी अशोक जुनेजा मौजूद थे। ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए रात्रि 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त किया जाये इस संबंध में सभी जिलों में पुलिस, राजस्व और पर्यावरण विभाग की टीम गठित कर ध्वनि प्रदूषण को रोकने समन्वय से कार्यवाही की जाये। उन्होंने स्कूलों, कॉलेजो और अस्पतालों के आस-पास ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। वीडियों कॉन्फ्रेंस से आयोजित इस बैठक में गृह विभाग के सचिव श्री अरूण देव गौतम, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली, आवास एवं पर्यावरण के विशेष सचिव श्री महादेव कावरे और छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल, विधि और विधायी विभाग के अधिकारी सहित सभी सभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक शामिल हुये। CG 24 News - Singhotra
  • न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड...अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR में न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड डाली है. स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है. बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है.
     
    रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है. दिल्ली पुलिस के इस एक्शन के बाद पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस उनके घर से लैपटॉप और उनका फोन ले गई है.
     
    बता दें कि साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने Newsclick को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिये Newsclick को मिली थी. इसके बाद ED ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी, हालांकि हाई कोर्ट ने उस वक्त Newsclick के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी.
  • कांग्रेस को  फिर मौका मिला तो राज्य को बर्बाद कर देगी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    छत्तीसगढ़ परिवर्तन के लिए तैयार- मोदी

    कांग्रेस को  फिर मौका मिला तो राज्य को बर्बाद कर देगी

    हर गरीब को पक्के मकान की गारंटी, पहली कैबिनेट में होगा फैसला

    माताओं बहनों को दी गारंटी पूरी कर दी है

    महिलाओं के मुद्दे पर बोलते मोदी और सुनती महिलाओं की आंखें भी नम

    0 आपका सपना मोदी का संकल्प

    कांग्रेस ने किसानों, नवजवानों, दलित, पिछड़े, आदिवासी सब को धोखा दिया

    मोदी ने युवाओं को भरोसा दिलाया की पीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी


    बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आवासहीन गरीबों को गारंटी दी कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में आवास से वंचित गरीब परिवारों को जल्द से जल्द पक्का मकान देने का निर्णय होगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि  किसानों के धान का एक एक दाना केंद्र सरकार खरीदती है। यह बात पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं। किसानों को गारंटी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों माताओं बेटियों को दी गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वकर्मा योजना में आपको बैंक में गारंटी नहीं मांगी जाएगी। मोदी ने पहले ही गारंटी दे दी है।

    परिवर्तन यात्राओं के संगम अवसर पर बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में करीब दो लाख की भीड़ को मंत्र मुक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन संकल्प महारैली को संबोधित कर छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ रथ पर सवार होकर जनता के बीच से गुजरते हुए मंच तक का सफर तय किया।  पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ी बोली में महिलाओं का अभिनंदन करते हुए जय जोहार की। उन्होंने बदल के रहिबो, अऊ नहीं सहिबो का नारा बुलंद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर बहुत बार आया। संगठन का काम करता था, तब भी कई बार आया। गुजरात में मुख्यमंत्री था तब भी हर मौके पर मुझे डॉ. रमन सिंह आपसे मिलने बुलाते थे।लेकिन ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा। भूतो न भविष्यति। मैंने ऐसा उत्साह, ऐसी एनर्जी पहले नहीं देखी। युवा शक्ति और मातृशक्ति का ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। पुराने लोगों के दर्शन कर पाया। इसके साथ- साथ नई एनर्जी का अनुभव किया। नए उत्साह का अनुभव किया। आज मैं कल्पना कर सकता हूं कि परिवर्तन यात्रा ने कैसा कमाल कर दिखाया है।

    हर योजना में भ्रष्टाचार हावी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा की सरकार लाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार हैं।

    उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया। यह भाजपा है जिसने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को सम्मान दिया। छत्तीसगढ़ का हाई कोर्ट बिलासपुर में है। यह काम भाजपा ने किया है। रेलवे का जोन मुख्यालय है। राजस्व की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े रेलवे जोन में एक है। इसकी स्थापना भी अटल जी की सरकार के दौरान हुई। यानी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में, पूरी तरह समर्पित रही है।

    सपने पूरे करने की गारंटी

     प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपको एक गारंटी देने के लिए आया हूं। यहां के हर सपने को पूरा करने में मोदी कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। आप लिख लीजिए। यह मोदी की गारंटी है। आपका सपना मोदी का संकल्प है। छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार होगी। दिल्ली से कितनी भी कोशिश करूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में डटी रहती है। पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ों रुपए मिला है। रेल हो, बिजली हो, विकास के दूसरे कार्य हों, छत्तीसगढ़ के लिए, आपके लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी।

  • डीजे वाले बेकाबू : दोगुना शोर, हाई कोर्ट नाराज, कहा जिम्मेदारों की लापरवाही
    *उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर* दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक मनमानी लोगों की धड़कनें तेज कर देता है कानफोडू डीजे, अभी पूरा त्योहारी सीजन बाकी कोई रोकने-टोकने वाला नहीं, डीजे वाले बाबू बेकाबू दोगुना शोर, फिर भी कड़ाई नहीं बच्चे - बीमार बुजुर्गों का बुरा हाल एवं परेशानी शहर की बड़ी आबादी डीजे के शोर से त्रस्त लेकिन ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार अफसर 80 घरों के बुजुर्ग गए रिश्तेदारों के घर क्योंकि घंटो कानफोडू शोर का टॉर्चर समाचार को माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा स्वतः संज्ञान में लेते हुए विषय की गंभीरता को देखते हुए आज ही प्रकरण WPPIL 88/2023 दर्ज कर सुनवाई की गई तथा माननीय उच्चतम न्यायालय तथा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा इस विषय पर दिये गये पूर्व के आदेशों का उल्लेख करते हुए अंतरिम आदेश पारित किया है । माननीय मुख्य न्यायाधिपति ने माना कि बिलासपुर शहर में ध्वनि प्रदूषण की वर्तमान स्थिति, जो कि समाचारों की कतरनों से स्पष्ट है जिम्मेदार राज्य अधिकारियों की ओर से एक अपमानजनक कृत्य के अलावा और कुछ नहीं है, जो ध्वनि प्रदूषण के खतरे को रोकने में कोई भी प्रयास करने में विफल रहे हैं । सर्वाेच्च न्यायालय के साथ साथ इस न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश निर्देश पारित करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है युगल पीठ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार को इस मामले में उत्सवों के अवसरों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों/डीजे द्वारा उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण के खतरे को खत्म करने के लिए किए गए प्रयासों के संबंध में एक विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।
  • गूगल ने खुद के लिए डूडल बनाया - Google हर दिन दूसरों के लिए Doodle बनाता है लेकिन आज -----

    1998 से शुरू हुई गूगल कंपनी ने जहां एक तरफ एक छोटे से गैराज से शुरुआत की थी। वहीं, आज गूगल एक बड़ी कंपनी बन चुकी है और आज कई लोगों को नौकरी भी दे रही है।

    गूगल 25 पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होता है जिसमें सेलिब्रेशन की वाइब साफ नजर आती है।

     

    गूगल विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है और दस अरब से ज़्यादा खोज-अनुरोध तथा चौबीस पेटाबाईट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी (डाटा) संसाधित करता है। गूगल की सन्युक्ति के पश्चात् इसका विकास काफ़ी तेज़ी से हुआ है, जिसके कारण कम्पनी की मूलभूत सेवा वेब-सर्च-इंजन के अलावा, गूगल ने कई नये उत्पादों का उत्पादन, अधिग्रहण और भागीदारी की है। कम्पनी ऑनलाइन उत्पादक सॅाफ्टवेअर, जैसे कि जीमेल ईमेल सेवा और सामाजिक नेटवर्क साधन, ऑर्कुट और हाल ही का, गूगल बज़ प्रदान करती है। गूगल डेस्कटॉप कम्प्यूटर के उत्पादक सॅाफ्टवेअर का भी उत्पादन करती है, जैसे— वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम, फोटो व्यवस्थापन और सम्पादन सोफ़्ट्वेयर पिकासा और शीघ्र संदेशन ऍप्लिकेशन गूगल टॉक। विशेषतः गूगल, नेक्सस वन तथा मोटोरोला ऍन्ड्रोइड जैसे फोनों में डाले जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम ऍन्ड्रोइड, साथ-ही-साथ क्रोम ओएस, जो फिलहाल भारी विकास के अन्तर्गत है, पर सीआर-48 के मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में प्रसिद्ध है, जो गूगल के विकास में अग्रणी है। एलेक्सा google.com को इंटरनेट की सबसे ज़्यादा दर्शित वेबसाइट बताती है। इसके अलावा गूगल की अन्य वेबसाइटें (google.co.in, google.co.uk, आदि) शीर्ष की सौ वेबासाइटों में आती हैं। यही स्थिति गूगल की साइट यूट्यूब और ब्लॉगर की है। ब्रैंडज़ी के अनुसार गूगल विश्व का सबसे ताकतवर (नामी) ब्राण्ड है। बाज़ार में गूगल की सेवाओं का प्रमुख होने के कारण, गूगल की आलोचना कई समस्याओं, जिनमें व्यक्तिगतता, कॉपीराइट और सरशिप शामिल हैं, से हुई है। गूगल के CEO भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुंदर पिचाई हैं | गूगल के CEO सुन्दर पिचाई की प्रतिदिन 3.5 करोड रुपए कमाते है। sukhbir Singhotra Raipur chhattisgarh India