Top Story
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज किसके बारे में क्या कहा ?
    मुख्यमंत्री ने आज क्या कुछ कहा ? कल मैंने तो कल मैंने 2 सवाल उठाए थे गणपति और रमन्ना की संपत्ति कुर्क की गई तो उसे f.i.r. से उसका नाम बाहर क्यों किया गया भारतीय जनता पार्टी के एक भी नेता का बयान इसमें नहीं आया अब मेरा दूसरा सवाल है गुडशा उसेंडी उस समय आत्मसमर्पण किया था एनआईए कोर्ट ने आदेश दिया था उसका बयान दिया जाए क्यों नहीं लिया एनआईए ने किसके दबाव में एनआईए है कोर्ट के आदेश के बाद भी एनआईए ने उसका बयान दर्ज नहीं किया दूसरी बात गणपति और गुड़सा उसेंडी दोनों नक्सलियों के पोस्ट हैं किसी व्यक्ति का नाम नहीं है क्या गणपति ने सरेंडर किया है उस व्यक्ति का नाम क्या है और यदि सरेंडर किया है कहां किया है और से नक्सल नीति के तहत क्या उसे बेनिफिट दिया गया है या नहीं दिया गया है यह दो सवाल है आज भारतीय जनता पार्टी बार-बार मुझसे पूछती है जेब में है प्रमाण बताएं मैं प्रमाण दे रहा हूं बताएं भारतीय जनता पार्टी के लोग अभी तक पूरी के प्रवक्ता बने हुए थे एनआईए के भी प्रवक्ता बने। कल नीति आयोग की बैठक है उसमें शामिल होऊंगा प्रदेश के बहुत सारे जलवंती मुद्दे हैं उसके बारे में वहां बात रखी थी जाएगी । लगातार हम लोग जीएसटी क्षतिपूर्ति की बात कर रहे हैं उसे बढ़ाने की बात है जो कॉल रॉयल्टी है हमारा जो पैसा रुका हुआ है उसको वापस करने की बात है अभी तक के उसके रॉयल्टी दर में वृद्धि करने की बात थी 3 साल में जो होना था नहीं हुआ है उसी प्रकार से पीडीएस का हमें करीब 1000 करोड रुपए लेना है वह राशि हमको मिले और दूसरी बात यह है कि सारी योजनाओं में 90-10 का होता था कई योजनाएं शत-प्रतिशत भारत सरकार की होती थी 75-25 का होता था अब तो 60- 40 या 50-50 का अधिकांश योजनाएं हैं उसमें कि जब 50% केंद्र सरकार दे रही है 50% राज्य सरकार दे रही है तो फिर नाम केंद्र सरकार ही क्यों तय करें नाम तो राज्य सरकार के साथ मिलकर तय करना चाहिए जैसे प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन 50 परसेंट राज्य सरकार दे रही है नाम भी प्रधानमंत्री और राज्य सरकार का होना चाहिए नाम सम्मिलित रूप से तय होना चाहिए राशि आधा राज्य सरकार दे रही है तो नाम भी तय करने का अधिकार होना चाहिए तो ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिसको रखे जाएंगे। वहां जब चर्चा चलेगी 10:00 से बैठक है शाम को 4:00 बजे तक चलेगी तो बहुत सारी बातें आएंगी उसमें चर्चाएं होंगी और ज्वलंत मुद्दों पर भी बातचीत होगी और उसमें डिस्कस क्या निकलेगा यह तो कल के बाद ही पता चलेगा। *संसद भवन को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उस पर मुख्यमंत्री ने कहा* इनके जो प्रवक्ता है श्रीवास जी उसका ट्वीट में देख रहा था विधानसभा का उद्घाटन किया गया शिलान्यास किए हैं उद्घाटन नहीं पहली बात तो यह है दूसरी बात उस में विपक्ष शामिल हुआ था कि नहीं हुआ था धरमलाल कौशिक जी तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष का शिला पट्टिका में नाम भी है मंच में भी से उसको भाषण भी दिलवाए तो उसकी उपस्थिति थी और उसकी सहमति से बनी यहां तो विपक्ष को पूछना भी नहीं है दिल्ली में दिक्कत तो यह है विपक्ष से बातचीत की नहीं है यहां बातचीत करके ही सब चीज तय हुआ है विधानसभा से और वहां कोई बातचीत भी नहीं तो दोनों में अंतर बहुत है। *शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा* कोर्ट गए हैं जाने वाले राज्य सरकार भी गई है सबसे पहली बात यह है कि जब तक ईसीआईआर नंबर नहीं होगा जब तक पीडीके डिफेंस नहीं होगा तब तक के ईडी कार्यवाही नहीं कर सकती है शराब वाले मामले में कोई f.i.r. नहीं है केवल उन्हीं मुद्दों को लेकर वह जो रेड डाला था आईटी ने 2020 में जितने भी डिसलर है अधिकारी हैं और भी जो लोग हैं उसके खिलाफ आईटी ने रेड किया था आई,टी में डिसलर जो है सारे वह शपथ दिए थे उनका शपथ पत्र है कि इसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है और शपथ पत्र में सारी बातें हैं उन्हीं डिसलर से ईडी पूछताछ कर रही है और और कह रहे हैं सब गड़बड़ियां हैं तो या तो वह शपथ पत्र सही हैं तो यह गलत है यदि यह सही है तो वह शपथ पत्र गलत है आखिर सेंट्रल एजेंसी आईटी भी है और आईटी ने 2020 में जब जांच किए थे तो उसमें सारे शपथ पत्र लिखे गए हैं इन्हीं लोगों ने अब वह सारे उलट है इसका मतलब यह है कि आप मारपीट करके डरा धमका कर के आप कर रहे हैं अभी त्रिलोक ढिल्लों को गिरफ्तार किए जेल भेज दिए उसके पास क्या था मीडिया में पता चला कि उसके पास 25 करोड़ की एफडी थी ईनसिक्योर्ड लोन लिया था वह ऑन पेपर है उसको आप गिरफ्तार कर रहे हैं और वही 1डिस्लर के यहां छापा डालते हैं और 26 करोड़ का आप जेवर पकड़ते हैं वह गवाह बने हुए हैं यह आईडी के काम करने का तरीका है तो यदि पहले कोई लाभ की स्थिति में है तो वह डिसलर है। क्योंकि वही से बोतल बदली हो रहे हैं वहीं से होलोग्राम चेंज होना है वहीं पर बिना टैक्स के बोतले निकलेंगे कहां से निकलेगी फैक्ट्री से तो सबसे पहले फायदा किसको हुआ डिसलर को डिसलर सब गवाह बने हुए हैं यह आईडी के काम करने का तरीका है यही सवाल है एडी के जितने भी कार्यवाही या है वह खुद ही अपने आप में प्रश्नवाचक चिन्नू छोड़कर जा रहे हैं इसका मतलब यह है कि आप का मेला फाइट इंटरेस्ट है आप दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही कर रहे हैं आप निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं नहीं तो सबसे पहले डिशलर अंदर होना था। *मामले में मुख्यमंत्री ने कहां* छत्तीसगढ़ में प्राइवेट माइंस है कितने एक जिंदल का है एक साडा का है दो प्राइवेट हैं दो राज्य सरकारों के हैं एक राजस्थान गवर्नमेंट का है एक छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट का है बचत सभी एसईसीएल का है यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो बिना एसईसीएल के अधिकारियों के बिना कैसे हो सकता है तो आप एक से भी नहीं पूछ रहे हैं खदान किसके पास है सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है वहां से गाड़ियां किस की देखरेख में निकलती है एसईसीएल के खदान उसका है तो किससे आप ने पूछा एक से भी सवाल पूछे हैं तो आप का उद्देश्य केवल राज्य सरकार को बदनाम करना है अधिकारियों को बदनाम करना लोगों को बदनाम करना सरकार को बदनाम करना और लोगों को प्रताड़ित करना। *अमित शाह ने एक बयान दिया है 300 सीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे* वह तो छत्तीसगढ़ में आए थे 65 प्लस की बात बोले थे 68 सीट हम जीते थे झारखंड भी वहां गए थे हम लोग आमने-सामने थे वहां भी गए हिमाचल मैं पूरा नड्डा जी प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री जी सारे लोग गए वहां उसकी सरकार नहीं बनी कर्नाटक में तो मैं एक ही दिन जा पाया पूरी ताकत वहां लगाए बजरंगबली का नारा लगाया लेकिन बजरंगबली हमारे साथ बजरंग दल वाले उनके साथ 300 सीट यूपीए की आएगी |
  • SC ने दी अंतरिम जमानत - सत्येंद्र जैन 6 सप्ताह के लिए जेल से आएंगे बाहर

    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दे दी है| सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए जमानत दी है |सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत के दौरान सत्येंद्र जैन मीडिया में कोई भी बयान नहीं देंगे| सुप्रीम कोर्ट ने कहा सत्येंद्र जैन को अपनी मेडीकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा करानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा सत्येंद्र जैन को दिल्ली एनसीआर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 11 जुलाई तक की अंतरिम जमानत दी है. मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे मेडिकल रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है.

  • छत्तीसगढ़ में ED नें अब तक 121 करोड़ की संपत्ति की अटैच :  ट्वीट कर दी जानकारी

    ED ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा किया है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अफसर टुटेजा से 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति अटैच की गई है।

     

     

    ED has attached 119 immovable assets worth ₹121.87 Crore in respect of Anil Tuteja, Anwar Dhebar, Arunpati Tripathi and others in the ongoing investigation of liquor scam in the State of Chhattisgarh. Total seizure and attachment in the case stand at approx. Rs 180 Crore. pic.twitter.com/8Vwt5m1F4L

    — ED (@dir_ed) May 22, 2023

     

    शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, एफडी भी होल्ड किए गए हैं। 15 मई को ईडी ने कहा था, शराब घोटाले में जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर से जुड़ी जांच रायपुर, भिलाई और मुंबई में की गई। जिसमें नवा रायपुर में 53 एकड़ भूमि मिली। इसकी कीमत करीब 21.60 करोड़ रुपए बताई गई। ये अनवर ढेबर द्वारा ज्वाइंट वेंचर के रूप में इस्तेमाल की गई थी। 20 लाख रुपए की नकदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मुंबई में मिले थे। 1 करोड़ की बेहिसाब निवेश की जानकारी भी मिली। ये निवेश अरविंद सिंह और उनकी पत्नी पिंकी सिंह के साथ किए गए : ईडी ने लोक सिंह ढिल्लों की 7.5 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट फीज कर दी थी। 28 करोड के आभूषण भी जप्त किये | 9 मई को ED ने प्रॉपर्टी अटैच करने की एक और कार्रवाई की थी। ये मामला कोल लेवी में वसूली का है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए ईडी की तरफ से ट्वीट पर लिखा गया कि प्रदेश में 90 चल अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51.40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है। यह बरामदगी रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई है। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ईडी की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। ED अफसरों ने दैनिक भास्कर से बताया कि अनिल टुटेजा की 14 संपत्तियों को अटैच किया गया है। जिसकी कीमत 8.83 करोड़ है। 69 प्रॉपर्टी अनवर ढेबर की है। जिसकी कीमत 98.78 करोड़ है। 3 संपत्तियां विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू की है जो 1.54 करोड़ की है। अरुणपति त्रिपाठी की 1.35 करोड़ की संपत्ति अटैच हुई है। ED ने अनवर ढेबर की अटैच संपत्तियों में होटल वेनिंग्टन कोर्ट को भी शामिल किया है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में कहा कि, उन्हें उनकी संपत्ति जब्त करने की जानकारी ईडी के ट्विटर हैंडल से मिली है। जब उनके वकील ने ईडी के अफसरों से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि ईडी के ट्विटर हैंडल द्वारा अलग जानकारी दी जा रही है। इस तरह ईडी भ्रमित करने का काम कर रही है। देवेंद्र यादव ने ईडी को चुनौती दी है कि अगर उनकी संपत्ति जब्त या अन्य कोई कार्रवाई करना है या उनसे पूछताछ करनी है तो वह खुलकर करें सबके सामने करें। वो ED के दबाव में आने वालों में से नहीं हैं। क्या है प्रापर्टी अटैचमेंट की प्रक्रिया ? ईडी जब किसी संपत्ति को अटैच करती है तो प्रिवेंसन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत करती है। कहा जा सकता है कि प्रापर्टी अटैचमेंट काले धन या धन की होती है, जब ईडी के पास ऐसा करने के समुचित कारण मौजूद होते हैं। इसके बाद संबंधित मामले की जांच होती है। फिर ये मामला अदालत में जाता है, जहां इस पर कार्रवाई शुरू होती है। लेकिन ईडी जब कोई प्रापर्टी अटैच करती है तो उसका मतलब ये नहीं होता कि उसका इस्तेमाल नहीं हो सकता। उसका व्यक्तिगत या कॉमर्शियल इस्तेमाल हो सकता है, बस उसकी खरीद फरोख्त या उस संपत्ति का किसी के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो सकता है।

     

     

     

     

  • *शराब घोटाले की तर्ज पर हुआ गोठान घोटाला- भाजपा*
    *शराब घोटाले की तर्ज पर हुआ गोठान घोटाला- भाजपा* चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान पहुंचा गांव - गांव *गौमाता के साथ भी भ्रष्टाचार, कांग्रेस का जाना तय- साव* रायपुर। चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान के दूसरे दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा राज्य के गांव गांव के गोठानों में पहुंच गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने मुंगेली जिले के भटगांव बछेरा बमुरहा गोठानों का निरीक्षण किया। इन गोठानों में भारी अनियमितता देखने मिली। न गाय, न गोबर, न चारा नजर आया। गोठानों में कोई व्यवस्था नहीं मिली। गोठानों की दुर्दशा देखने के बाद श्री साव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने शराब घोटाले की तरह गोबर और चारा घोटाला किया है। जिस प्रकार ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट बनाकर कोल, रेत,शराब घोटाले किये गए हैं, उसी तर्ज पर संगठित गोठान घोटाला किया गया है। भूपेश बघेल सरकार ने गौमाता के साथ भी भ्रष्टाचार किया है। इस सरकार का विदाई तय है। उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गोठानों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया। उसके बाद चारा खा गए। गायें सड़कों पर भूखी घूम रही हैं। गोबर खरीदी में घोटाला किया गया और खाद घोटाला भी फल फूल गया। किसानों को बर्मी कंपोस्ट के नाम पर जबरिया मिट्टी थमाई जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव जिले के नवागांव मुढ़ीपार के गोठान की भयावह स्थिति देखने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठानों की आड़ में 1300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि कोयला, चावल, शराब में किये गए घोटालों के साथ साथ भूपेश बघेल सरकार का गोठान घोटाला भी उजागर हो गया है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर गोठान की अव्यवस्था पर चर्चा की जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने 1300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है। यह घोटालों की ऐसी सरकार है, जिसने लालू जैसे चारा घोटालेबाजों को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है। एक भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां भूपेश सरकार का भ्रष्ट क्रियाकलाप न हुआ हो। प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के पुसौर मंडल के बाघाडोला, महलोई, लोहाखान और छपोरा के गौठानों में निरीक्षण करके जनता का पंचनामा लिया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 14वां वित्त,15वां वित्त, मनरेगा और डीएमएफ जैसे मदों से गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि को गोठान में जबरन दुरुपयोग करवा के, किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में गांव वालों के साथ चर्चा की। गांव वालों ने कहा कि मोदी जी द्वारा भेजे गये जिस पैसे को गांव के बिजली,पानी, स्वच्छता, स्कूल, अस्पताल में खर्च किया जा सकता था,उस पैसे का गौठान के नाम पर दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है। 2 रुपये किलो की दर से गोबर को गांव वालों से खरीदा जा रहा है, और फिर वर्मी कंपोस्ट के नाम पर उसी क्षेत्र के किसानों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से जबरन सोसायटी के माध्यम से बेचा जा रहा है। जो किसान नहीं लेना चाहता, उसे सोसायटी के अन्य सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जा रहा है। गोठान निर्माण में भी भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा,बारी योजना के अंतर्गत गोठान के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली गई। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद संतोष पांडेय, विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रेमप्रकाश पांडेय, गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायक सौरभ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी, कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, दिनेश कश्यप, अभिषेक सिंह, भाजपा नेता कमल चंद भंजदेव, रूपसिंह मंडावी, नवीन मार्कण्डेय, अमित साहू, सुरेंद्र टिकरिया, रायपुर भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, नंदकुमार साहू, सुभाष तिवारी, सत्यम दुवा,रमेश ठाकुर, श्यामा चक्रवर्ती, अकबर अली, जितेंद्र गोलछा सहित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गोठानों का निरीक्षण कर भूपेश बघेल सरकार के गोठान घोटाले की पोल खोली। भाजपा ने दो दिनों में प्रदेश के चप्पे चप्पे में गोठानों की धांधली और भ्रष्टाचार उजागर किया है। अभियान के तीसरे दिन राज्य के गोठानों का पूरा कच्चा चिट्ठा भाजपा जुटा लेगी। इस अभियान को मोर आवास, मोर अधिकार की तरह हर गांव में चलाया जा रहा है।
  • नोटबंदी 2 के बाद इस सरकारी कार्यालय की अलमारी में मिले 2.31 करोड़ कैश और 1 किलो सोना

    भारतीय रिजर्व ने जिस दिन दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला, उसी दिन जयपुर में पुलिस ने योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के कार्यालय से दो करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी बरामद की. इस नकदी के साथ ही एक किलो को गोल्ड बिस्कुट भी बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

     नोटों की इतनी बड़ी खेप के बरामद होने से कई सवाल उठने लगे हैं. मगर, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव कहना है कि इसकी जांच चल रही है. पूरी तहकीकात के बाद बातें बताई जाएगीं. उन्होंने मीडिया को बताया कि ये सारे बातें सीएम अशोक गहलोत को बता दी गई हैं. इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन भी किया गया है

    अलमारी की चाबी नहीं मिली तो लॉक तोड़ा

    देर रात सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने इस घटना की पीसी कर जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पीसी कर बताया कि DOIT के फाइलों का डिटिलीकरण काम चल रहा था. दफ्तर में दो अलमारी की चाबी नहीं मिलने पर उनके लॉक को तोड़ा गया था.

     इसी दौरान सूटकेस मिला. उसी में यह नगदी और गोल्ड मिला. इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अशोक नगर थाने में दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे कैश और गोल्ड को सीज किया गया.

  • BIG BREAKING : भारत में एकबार फिर नोटबंदी...2 हजार का नोट वापस लेगा RBI...इस दिन तक बैंक में जमा करा सकेंगे

    BIG BREAKING : भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था।

    केंद्र सरकार का नोट बंदी का फैसला हुआ फेल केंद्र सरकार ने 2016 में 1000 और ₹500 के नोट बंद किए थे परंतु 2000 के नोट प्रिंट करके बड़ी गलती की थी और वही हुआ लगभग 6 साल बाद अपने ही निर्णय को पलटना पड़ा केंद्र सरकार को यह एक प्रकार से विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है |

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का बखान किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
    *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खोली पोल* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की पोल खोली है| मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी की जो उपलब्धियां है वह है नोटबंदी, 9 साल बीत गए परंतु केंद्र सरकार ने यह नहीं बताया कि कितना काला धन देश का जमा हुआ है ? आरबीआई में कितने नोट जमा हुए ? हैं यह भी आज तक जारी नहीं हुआ, लॉकडाउन से देश को भारी नुकसान हुआ कईयों को जान से हाथ धोना पड़ा, कितनों का रोजगार छिन गया इसके कोई आंकड़े उन्होंने जारी नहीं किए | शौचालय बनाएं लेकिन वह भी अपूर्ण है, कितने लोग उसका उपयोग कर रहे हैं ? इसकी भी कोई जानकारी नहीं है | उज्जवला योजना मोदी जी ने शुरू की उस समय 4 सौ रुपये रसोई गैस की कीमत थी आज बढ़कर 12 सौ हो गई, कोई भरवाने को तैयार नहीं, महंगाई से हाहाकार है | *मोदी जी ने जिस काम में हाथ डाला नुकसान हुआ - भूपेश बघेल* मोदी जी ने जिस काम में हाथ डाला नुकसान हुआ, किसानों की आय दोगुनी करने की बात हुई थी किसान आत्महत्या करने मजबूर हुए, दिल्ली में आंदोलन करते-करते कितने किसानों की जान चली गई | कमेटी बनाएं कमेटी का कोई अता पता नहीं है, किसानों को 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि देने की बात थी वह पहले मिला उसके बाद नाम कटते गए कटते गए अब तो वह आंकड़े भी घट गए हैं | *मनरेगा कांग्रेस की असफलताओं का स्मारक* मनरेगा जिसे मोदी जी कहते थे कि कांग्रेस की असफलताओं का स्मारक है, वहीं मनरेगा है जो लॉकडाउन में लोगों की अर्थव्यवस्था सुधारने में मददगार साबित हुआ और आज स्थिति यह है कि आप उसके बजट को एक तिहाई कर दिए, आज बजट का अता पता नहीं है | छत्तीसगढ़ में भी हर साल ढ़ाई से 3 हजार करोड़ मिलता था, आपने उसे घटाकर 1000 करोड रुपए कर दिया तो आप गरीब के खिलाफ हैं, आप किसान के खिलाफ हैं, आप घरेलू महिलाओं के खिलाफ हैं, डीजल, पेट्रोल, केरोसिन, खाद के भाव अपने बढ़ा दिए और लघु वनोपज की खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है | अपने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी लोग बेरोजगार हो गए यही मोदी जी की उपलब्धि है |* CG 24 News - Singhotra
  • कर्नाटक  में जीत :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी बधाई
    कांग्रेस नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सम्मानित किया 
    क्योंकि कांग्रेस ने #कर्नाटकपोल में जीत दर्ज की
  •  *मानवता के विरुद्ध अपराध का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए भूपेश बघेल पर : भाजपा*
    *मानवता के विरुद्ध अपराध का मुक़दमा भी दर्ज होना चाहिए भूपेश बघेल पर भाजपा* *छत्तीसगढ़ महतारी के माथे पर कलंक, एक बदनुमा दाग साबित हो रहे हैं भूपेश* *मुंह से निवाला, सर से छत, पीने का पानी, इलाज सब छीन लिया कांग्रेस ने। कोयला, सीमेंट, आयरन, ज़मीन, रेत सब* *खा* *गयी। विश्वासघात किया है, ‘हाथ’ रंगे हैं इसके छत्तीसगढ़ियों के भरोसे के खून से।* रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले साढ़े 4 वर्ष में किए तमाम घोटालों से छत्तीसगढ़ शर्मिंदा है ही, लेकिन इनमें से कुछ घोटाले तो ऐसे हैं जो मानवता के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में आता है। शराब घोटाले का एक अंश 2 हजार करोड़ का घोटाला तो अब साक्ष्यों के साथ समाने आ गया है। ईडी ने कोयला आदि घोटाले में भी सैकड़ों करोड़ की राशि अभी तक जब्त भी की है, लेकिन भूपेश बघेल द्वारा किए 5 हज़ार करोड़ के चावल घोटाले तो मानवता को शर्मिंदा कर रहे हैं। इसमें 68 हज़ार टन चावल का घोटाला तो सदन में भी स्वीकार किया हुआ कांग्रेस ने। केंद्रीय खाद्य विभाग की एक टीम छत्तीसगढ़ के चावल घोटाले की जांच करने प्रदेश में आयी है। भाजपा कोरोना काल से ही लगातार भूपेश सरकार द्वारा किए श्चावल घोटालेश् को आपके माध्यम से भी जनता के बीच ले जाती रही है। लगातार इसे लेकर आंदोलन भी किए गए। जापान आदि दिए गए। राशन दुकानों पर पर्चे चिपकाए। कोरोना संकट में भी वर्चुअल रैली और धरना आदि दिए गए। फिर भी कांग्रेस को उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वह घोटाले करती रही। भाजपा सरकार के समय जिस ‘पीडीएस सिस्टम‘ का यश दुनिया भर में था। पहली बार डा. रमन सिंह जी की सरकार ने 35 किलो चावल योजना ला कर छत्तीसगढ़ को पूर्ववर्ती कांग्रेसी शासन के अत्याचार और भूख-शोषण से मुक्त किया था, जिसकी तारीफ़ संयुक्त राष्ट्र संघ तक ने की थी, कांग्रेस सरकार ने उसे भी कलंकित कर दिया है। इस पीडीएस में भी सैकड़ों करोड़ से अधिक का घोटाला पकड़ा गया है। इसे कांग्रेस को अब स्वीकार भी करना पड़ा है। हालांकि कुल चावल घोटाला इससे काफ़ी बड़ा है। यह अब तक का सबसे बड़ा पीडीएस घोटाला है। विधानसभा में इसे लेकर जब आंकड़े पेश किए गए तो खाद्य विभाग के डेटाबेस में 1.65 लाख मीट्रिक टन चावल जबकि जिले के डेटाबेस में 96 हजार मीट्रिक टन चावल अंकित है। कांग्रेस सरकार यह नहीं बता पायी कि शेष 69 हजार मीट्रिक टन चावल कहां गया, किसने खा लिया। अरबों रुपए का यह चावल कांग्रेस के किस चुनाव में एटीएम बन गया, यह बताना चाहिए। न केवल प्रदेश के चावल में हेराफेरी की गयी है बल्कि केंद्र द्वारा आवंटित चावल को भी कांग्रेसी खा गए। जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना संकट के समय मोदी जी ने ‘भारत का एक भी व्यक्ति भूखा न सोए’ इस आह्वान के साथ ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न’ योजना शुरू किया था। यह योजना महज कुछ महीनों के लिए शुरू की गयी थी लेकिन बाद में संवेदनशील प्रधानमंत्री जी इसे लगातार बढ़ाते रहे हैं। अभी भी यह योजना दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ायी गयी है। विश्व की सबसे बड़ी इस खाद्य योजना के तहत 81.35 करोड़ लोगों को पर्याप्त चावल या गेहूँ देने का प्रावधान है। इस में भी घोटाला कर शुरुआती आकलन के अनुसार 5 हज़ार करोड़ का लाखों टन चावल खा गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2020 से ही भाजपा लगातार इस मामले को उठाती रही है। पार्टी ने लगातार इस बेईमान भूपेश सरकार को जगाने के लिए, उसे सावधान करने के लिए इस मुद्दे को उठाती रही। कोरोना काल में भी लगातार वर्चुअल रैली और धरना आदि के माध्यम से भी बात पहुँचाती रही, राशन दुकानों पर भी समूचे प्रदेश में भाजपा ने आंदोलन किए, पर्चे चिपकाए समूचे प्रदेश में एसडीएम को जापान दिए गए लेकिन सत्ता के अहंकार और पैसे की अदम्य भूख के कारण भूपेश बघेल के कान पर जू नहीं रेंगी। वे लगातार न केवल भाजपा का मजाक उड़ाते रहे लेकिन इसे रोकना मुनासिब नहीं समझा। अंततः भाजपा ने प्रदेश में सुनवाई नहीं होते देख केंद्रीय खाद्य विभाग समेत अन्य एजेंसियों में शिकायत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव, सांसद सुनील सोनी ने इस विषय को लोकसभा में उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा। लगातार भाजपा नेताओं ने मंत्री जी से मिल कर भी जांच करने का निवेदन किया था। अब खाद्य मंत्रालय की टीम इस घोटाले की परतें खोलने प्रदेश में आयी है। वास्तव में छत्तीसगढ़ महतारी के माथे पर कलंक, एक बदनुमा दाग साबित हो रहे हैं भूपेश, आज समूचे देश-दुनिया में केवल छतीसगढ़ के लूट की चर्चा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने छत्तीसगढ़ को 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने के हिसाब से इससे 2 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था। लेकिन इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है। करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मुंह से निवाला छीना है कांग्रेस सरकार ने विधनासभा में तात्कालीन नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री शिवरतन शर्मा, पूर्व खाद्य मंत्री श्री पुन्नुलाल मोहले समेत भाजपा विधायकों के सवाल के जवाब में शासन ने स्वीकार किया था है कि प्रति माह लाख 385 टन अतिरिक्त चावल केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ को आवंटित किया जा रहा है। प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई 2021 से अब तक 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक मिले चावल का अधिकांश हिस्सा जरूरतमंद हितग्राहियों तक कांग्रेससरकार ने नहीं पहुंचाया हैं, इस आवंटन का अधिकांश चावल कांग्रेस खा गयी है। केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलो चावल राज्य को दिया गया, परंतु सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में 1, 2 और 3 सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया। यहां तक कि शासन के एक मंत्री ने इस बड़ी गड़बड़ी को स्वीकार भी किया था, लेकिन ऐसे घोटाले जारी हैं। औसतन एक राशन कार्ड पर तीन से चार सदस्य होते हैं, जिसमें 1, 2 और 3 सदस्यों तक वाले राशनकार्ड पर यह लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस मान से अगर एक मोटा अनुमान लगाया जाय तो लगभग दो तिहाई लोगों के हिस्से का चावल गबन कर लिया जा रहा है। इससे पहले कोरोना काल में राज्य शासन ने पंचायतों को दिए एक-एक क्विंटल चावल की कीमत 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल वसूल किया था जबकि कांग्रेस उसे मुफ्त देने की बात कर रही थी। अतः चावल का सरकारी रेट 32 रुपया किलो के मान से मोटे तौर पर यह घोटाला 5000 करोड़ से अधिक का है। भाजपा यह मांग करती है कि:- ऽ तमाम ऐसे घोटाले के जिम्मेदार भूपेश बघेल इस्तीफा दें। ऽ केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल जो नहीं दिए गए उसका नगद भुगतान हो । ऽ गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे। ऽ इस घोटाले की भी उच्च स्तरीय जांच हो दोषियों को कड़ी सजा मिले। ऽ इस घोटाले में लिप्त लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री संदीप शर्मा, श्री केदार नाथ गुप्ता, पूर्व विधायक नंदे साहू, किशोर महानंद मौजूद रहें।
  • शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध एसीबी, ईओडब्लू से शिकायत

    शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण विक्रय  के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।

     

    कांग्रेस ने शराब निर्माताओं के खिलाफ  ईओडब्लू में की शिकायत


    रायपुर/11 मई 2023।  कांग्रेस नेताओं ने तथाकथित शराब घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण एसीबी ईओडब्लू से उक्त कंपनियों के विरूद्ध जांच कार्यवाही हेतु राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत किया।
    कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर द्वारा की गयी शिकायत में कहा गया कि दिनांक 07.05.2023 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति तथा सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ईडी के रिमांड नोट के अध्ययन से यह स्पष्ट दिख रहा है, कि प्रर्वतन निदेशालय द्वारा शराब करोबारियों को बचाते हुये, उनके बयानों के आधार पर दूषित कार्यवाही करते हुये अन्य निर्दोष लोगो को फंसाया जा रहा है। यदि प्रवर्तन निदेशालय को ऐसा लगता है, कि शराब का अवैध विक्रय किया गया है, टैक्स की चोरी की गयी है तो फिर ऐसे शराब निर्माता कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। ईडी द्वारा निष्पक्ष होकर जांच नहीं की जा रही है, तथा दूषित कार्यवाही की जा रही है।
    अतः आपसे निवेदन है कि शराब निर्माता कंपनियों भाटिया ग्रुप, केडिया ग्रुप, वेलकम ग्रुप के विरूद्ध टैक्स चोरी एवं अवैध शराब निर्माण विक्रय एवं अन्य अनियमितताओं की जांच करते हुये, उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
    प्रतिनिधीमंडल में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, मणी वैष्णव, सुजीत घिदौड़े, कमलनयन पटेल शामिल थे।

  • ईडी की बड़ी कार्रवाई  :अधिकारियों एवं विधायकों की संपत्ति की कुर्क

    आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क - 90 अचल संपत्ति भी शामिल

    छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में की बड़ी कार्रवाई

     

    छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. आईएएस अफसर और कांग्रेस के विधायकों की संपत्ति कुर्क किया. इसमें ईडी ने लक्जरी कार, आभूषण और 51 करोड़ रुपए की नगदी कुर्क किया है.

     

     

    Total attachment in this case has reached Rs 221.5 Crore approx. pic.twitter.com/RVSNgchHHH

    — ED (@dir_ed) May 9, 2023

     

     

     

    ईडी की तरफ से बताया गया है कि इसमें 90 अचल संपत्ति भी शामिल है | ईडी ने आईएएस रानू साहू , कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है | ईडी ने राज्य में कोयला लेवी वसूली घोटाले में पर बड़ी कार्रवाई की है | कोयला घोटाले में ईडी की बड़ी कर्रवाई दरअसल मंगलवार को ईडी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ये जानकारी दी है. ईडी ने संपत्ति कुर्क मामले में कुछ तस्वीर भी जारी किया है. इसमें सोने ज्वैलरी, जमीन, बिल्डिंग और लक्जरी कार की तस्वीर जारी की है | इसके बाद राज्य में एक बार फिर कोयला घोटाले मामले में चर्चा तेज हो गई है, छत्तीसगढ़ में पिछले साल 11 अक्टूबर को ईडी ने दस्तक दी थी. इस दौरान तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी ने दबिश दी थी. इसके अलावा कांग्रेस के कई नेताओं और कोयला कारोबारी के यहां ईडी ने रेड किया था| CG 24 News

  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं प्रचार मंत्री हैं  : भूपेश बघेल

     प्रधानमंत्री जी 'प्रचार मंत्री' बन गए हैं।

    आज जिस प्रकार से नार्थ ईस्ट जल रहा है, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, उनके लिए PM के पास एक शब्द नहीं है।

    प्रधानमंत्री प्रचार भी सिर्फ अपना ही कर रहे हैं और उसी आधार पर वोट मांग रहे हैं।

     

     

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार मंत्री बताया उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में लीन है | हिमंत सरमा से ज्यादा लालची आदमी कोई नहीं, कर्नाटक में बोले CM भूपेश बघेल बेंगलुरू में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा. सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला कर्नाटक चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को बेंगलुरू में मेगा रोड शो हुआ. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी प्रचार के लिए बेंगलुरू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम मोदी को प्रचारमंत्री बताया. इसके अलावा उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी निशाने पर लिया. भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन गए हैं, नॉर्थ ईस्ट जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन PM कुछ नहीं बोल रहे. वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं कर रहे है, बस अपना प्रचार कर रहे हैं, वोट मांग रहे हैं.