Top Story
  • कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में
    रायपुर -कांग्रेस भवन (राजीव भवन) में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई गई,जिसमे कांग्रेस में टिकट वितरण का एक चरण हुआ पूरा हो गया है।पीसीसी को मिली 90 सीटों के समन्वयकों की रिपोर्ट जिसमे ब्लाक और जिलाध्यक्षों की अनुशंसाएं भी मिली,जिसमे टिकट वितरण पर होगी चर्चा। बैठक में राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रमुख मोती लाल वोरा ,चुनाव समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ प्रदेश के सभी आला नेता है मौजुद है।
  • ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ कोटमी सोनार स्कूल के शिक्षको द्वारा बाइक धुलवाने के मामले में हुई कार्यवाही - CG 24 News की खबर का असर ।
    संविलयन के बाद बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए था परंतु तनख्वाह बढ़ने के बाद शिक्षक स्वाभिमानी हो गए हैं - पूरे प्रदेश से - रोज नए किस्से सामने आ रहे हैं | सरगुजा के इस स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की जगह अपनी बाइको को किस प्रकार शैम्पू से धुलवा रहे हैं - अब सवाल यह उठता है कि शिक्षाकर्मियों के नेता क्या करेंगे क्या यही सब करवाने के लिए संविलियन का दर्जा लड़कर लिया था - हैम आपको बता दें कि CG 24 News की शिकायत प्रमाण सहित किये जाने पर उक्त स्कूल के दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है - हम आशा करते हैं कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे और बच्चों के भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा देकर अपने कर्तव्यों का पालन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें ।
  • जोगी काँग्रेस के सारे फैसले रमन सिंह करते है -शैलेष नीतिन त्रिवेदी
    रायपुर-विनोद तिवारी का आज कांग्रेस में वापस प्रवेश हुआ है जिससे कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी। विनोद तिवारी द्वारा जोगी कांग्रेस छोड़ने की वजह ये बताई है की जोगी कांग्रेस भाजपा की बी टीम है,वह भाजपा को जीताने के लिए कुछ भी कर सकती है,यही वजह है कि विनोद तिवारी आज जोगी का दामन छोड़ वापस अपने घर को लौटे - देखा जाय तो भुपेश भगेल को जन्मदिन का एक अच्छा तोहफ़ा मिला है - यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पत्रकारों को दी | लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • .....जोगी कांग्रेस को लगा बड़ा झटका विनोद तिवारी वापस कांग्रेस में शामिल ......
    रायपुर-जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी ने साथ छोड़ दिया है। जोगी कांग्रेस के य़ूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी हैं। आज भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर वीनोद तिवारी ने कांग्रेस पार्टी में लौटने की घोषणा की। वीनोद तिवारी ने कहा कि जोगी कांग्रेस पार्टी भाजपा को जीताने और कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है, इसलिए वो अपनी पुरानी पार्टी में लौट रहे है,वीनोद तिवारी जोगी कांग्रेस से टिकट के भी प्रबल दावेदार थे, हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया था। वीनोद तिवारी को जोगी कांग्रेस का बड़ा स्तंभ माना जाता था। वीनोद तिवारी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस ने कई बड़े कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्व किये थे।
  • दंतेवाड़ा : आगजनी,हत्या में शामिल 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग--आगजनी,हत्या में शामिल 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर बुरदीकरका के जंगलों से घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार नक्सली का नाम हिड़मा कवासी और कवासी हिड़मा। दोनो नक्सली बीते 4 वर्षो से नक्सली संगठन से जुड़ कर रहे थे कार्य। दोनो नक्सलियों पर रोड खोदने,मीटिंग बुलाने,पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य कई मामलों में शामिल थे । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • ......हर कार्यकर्ता हर दिन दो घंटे 10 वोटरों से मिले बसपा.....
    रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर स्थित सतनाम भवन में बसपा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक गुरूवार की आयोजित हुई,जिसमे कहा गया कि हर एक कार्यकर्ता प्रतिदिन 2 घंटे संगठन को समय दे और वार्ड में जाकर 10 वोटर्स से मिलकर बसपा को वोट देने जागरूक करें। जिले के एकमात्र आरंग विधानसभा सीट एस सी वर्ग के लिए रिजर्व है।रायपुर जिले के 7 विधानसभा के लिए अब तक 20 दावेदारों ने फार्म लिए हैं। बैठक में शहर जिला अध्यक्ष विजय शेंडे, एम पी मधुकर, संजय गजभिये, जिला अध्यक्ष बसंत कोसरे, उमेश मानिकपूरी, शहर जिला उपाध्यक्ष मुबारक खान गौरी, संतोष मारकंडेय बैठक में उपस्थित रहें।
  • बकरीद के जश्न और उल्लास के माहौल ने एक परिवार के बेटे की जान ले ली | मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का
    बकरीद के जश्न और उल्लास के माहौल ने एक परिवार के बेटे की जान ले ली | कल रात 11:00 बजे के लगभग भवानी नगर, बोरिया खुर्द में, बकरीद के जश्न के समय हुल्लड़ करने से मना करने पर कुछ लोगों ने मिलकर राजेश धीवर के साथ रॉड सब्बल तलवार से मारपीट की -घायल राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ आज सुबह उसने दम तोड़ दिया - बीच-बचाव करने वाले जगाधर निषाद,लखन,खेदू और रूपा बाई पर भी प्राण घातक हमले आरोपियों ने किये - मोहल्लेवासियों के अनुसार टिकरापारा थाने की पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया, जिस पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा| पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि चाक़ूबाजी की घटना हुई है, पुलिस ने अपना काम करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों को हिरासत में लिया है| प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार-आरोपी “पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे| ”आरोपी-सब्बू उर्फ़ शहबाज़, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद बशीर चिश्ती, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद अफ़सर और मोहम्मद मोहसीन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है - उनसे पूछताछ जारी है| बोरियाखुर्द में है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि-वहाँ आरडीए कॉलोनी के फेस-I और II में ज़्यादातर लोग बाहर के रहने वाले हैं - जिनका मतदाता पहचान पत्र भी नहीं बना है| यहाँ ऐसी वारदातें होती रहती है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नही लेती |
  • सरोज पांडेय को गुस्से में क्या कहा अजय चंद्राकर ने ?
    पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश दर्शन कार्यक्रम में भाजपा कार्यालय रायपुर में सरोज पांडेय को अपना मोबाइल दिखाकर नाराजगी जाहिर करते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर शायद यह कह रहे हैं कि आपको क्या जरूरत थी नड्डा जी को पत्र लिख डेंगू के लिए केंद्रीय सहायता मांगने की - मेरी बेइज्जती हो रही है पूरे प्रदेश में - फोटो से यही अंदाजा लग रहा है |
  • अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश को पूरे मार्ग में हजारों लोगों ने दर्शन कर दी श्रद्धांजलि
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं - अस्थि कलश के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक मंत्री नेता कार्यकर्ता शामिल हैं - अस्थि कलश के पुरे रास्ते लोग दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं - पुरे मार्ग में अटल जी के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं - शासन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं - लोग अस्थि कलश के आसानी से दर्शन कर सके इसके लिए भाजपा कार्यालय राजबन्धा मैदान में विशेष पंडाल बनाया गया है | लविंदरपाल कि रिपोर्ट
  • स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि कलश के साथ धरमलाल कौशिक आ रहे रायपुर
    रायपुर - एयरपोर्ट पर उमड़ा जन सैलाब ... स्वर्गीय अटल जी के अस्थि कलश दर्शन और सत्कार करने पहुचे हजारो लोग ... बीजेपी के सभी नेता मंत्री भी हैं मौजूद ... एयरपोर्ट से निकलेगी कलश यात्रा .. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक दिल्ली से लेकर रायपुर आ रहे है अस्थि कलश ... लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • महिला नक्सली गिरफ्तार - किडरीरास के जंगलों से घेराबंदी कर किया
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग- हत्या ,वसूली ,पुलिस की रेकी और बड़े लीडरों की लिए मीटिंग बुलाने जैसा अन्य मामलों में शामिल एक महिला नक्सली गिरफ्तार। गिरफ्तार माओवादी रामे मड़कामी जनमिलिशिया सदस्य। कुआकोंडा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने किडरीरास के जंगलों से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • लाखों के जेवरात व नकदी रकम जप्त - शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में
    राजनांदगांव : दिन में चोरी करने वाले शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में,दो आरोपियों से लाखों के जेवरात व नकदी रकम जप्त,आरोपीगण दिन में सूने मकानों में करते थे चोरी, अलग-अलग थाना क्षेत्रों के चोरी के 8 प्रकरण का हुआ खुलासा, आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी के दर्जनों मामलों में हो चुका है चालान,क्राइम ब्रांच राजनांदगांव एवं थाना डोंगरगढ़ की संयुक्त कार्यवाही*