Top Story
  • बड़े स्पंज आयरन कारोबारियों  के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्यवाही
    रायपुर 11 सितंबर इनकम टैक्स विभाग ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग, रायगढ़, भिलाई सहित के शह्रीं में छापेमारी की कार्यवाही की है। बड़े स्पंज आयरन कारोबारियों के ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक 6 स्पंज आयरन कारोबारियों के रायपुर स्थित सिविल लाइन, अशोका रतन के घर और NR इस्पात, सुनील इस्पात सहित करीब 6 स्पंज आयरन इंडस्ट्री के रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, अम्बिकापुर और रायगढ़ में भी छापेमारी चल रही है। यह कार्यवाही सभी के घर और आफिस में एक साथ चल रही है। ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी टीम पहुंची हुई है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में रायपुर के कुछ सीनियर अधिकारी ही शामिल हैं, ज्यादातर अधिकारी बाहर से आये हैं। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पुजारी पारा से घेराबंदी कर पकड़ा - एक जनमिलिशिया सदस्य बामन मंडावी गिरफ्तार
    दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-एक जनमिलिशिया सदस्य बामन मंडावी गिरफ्तार।हलबारस में चल रहे तालाब निर्माण कार्य मे लगे मिक्सर मशीन और दुग्ध वाहन की आगजनी में था शामिल। कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पुजारी पारा से घेराबंदी कर पकड़ा। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की कार्यवाही। इसके अलावा नक्सलियों के लिए मीटिंग बुलाना,रोड खोदना,बैनर पोस्टर लगाना जैसे अन्य मामलों में था शामिल। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
  • कलश यात्रा शरू - राजधानी के जगन्नाथ मंदिर से -
    सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति के बैनर तले राजधानी रायपुर के जगन्नाथ मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं, यह कलश यात्रा जगन्नाथ मंदिर से पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल बीटीआई ग्राउंड तक जाएगी, जहां कलश यात्रा के समापन के साथ ही मुख्य कार्यक्रम शरू होगा | इस कलश इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से स्वामी बृजेश आनंद आयोजन समिति के प्रमुख सच्चिदानंद उपासने सहित समिति के सभी पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित हैं
  • बिना पेट्रोल, डीजल, गैस, और बिना बैटरी के चलने वाली गाड़ी से की भूपेश बघेल ने सवारी - कौन सा है ऐसा वाहन ?

    पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष भपेष बघेल ने बिना पेट्रोल, डीजल, गैस, और बिना बैटरी के चलने वाली गाड़ी घोड़े पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया - पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में भारत बंद - छत्तीसगढ़ में भी बंद का असर - छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स ने दिया पूर्ण समर्थन - पेट्रोल पम्प सहित सभी दुकाने संस्थान बंद रहीं    

  • पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के दौरान रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने क्या कहा ?

    पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के दौरान रायपुर में कांग्रेस ने एकजुट होकर बंद करवाया - पूरे प्रदेश में बंद का व्यापक असर रहा - पेट्रोल पम्प सहित सभी दुकाने संस्थान बंद रहे - राजधानी के जयस्तंभ चौंक में प्रदेश अध्यक्ष भपेष बघेल के नेतृत्व में प्रदर्शन तथा नारेबाजी की गई - प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया विशेष तौर पर राजधानी में रहे - उन्होंने घूम घूम कर बंद का जायजा लिया - पीएल पुनिया ने कहा कि अपने मन की बात करने वाले जनता के मन कि बात जाने - 

     

    Lavinderpal ki Report 

  •  संचार क्रांति योजना के प्रदेश में 12 और 13 सितम्बर को नहीं बंटेंगे स्मार्ट फोन --

    संचार क्रांति योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण बुधवार 12 सितम्बर और गुरूवार 13 सितम्बर को नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं का प्रमुख पर्व तीजा 12 सितम्बर को मनाया जाएगा। अगले दिन 13 सितम्बर को गणेश चतुर्थी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों को तीजा और गणेश चतुर्थी के दिन बहनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश भर में मोबाइल फोन वितरण का कार्यक्रम स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के अधिकारियों ने आज बताया कि 12 सितम्बर को वितरित किए जाने वाले स्मार्ट फोन अब तीन अक्टूबर को बांटे जाएंगे। शुक्रवार 14 सितम्बर से मोबाइल फोन का वितरण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फिर शुरू हो जाएगा।

  • तीज मड़ई - तीजहारिन कार्यक्रम में सभी समाज की महिलाओं का प्रदर्शन -  अनूठा कार्यक्रम
    राजधानी रायपुर के गुरु घासीदास म्यूजियम में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित महिलाओं का तीज मड़ई कार्यक्रम अपने आप मे रायपुर ही नही पूरे छत्तीसगढ़ के लिए विशेष है जो हमेशा याद किया जाता रहेगा - इस कार्यक्रम में सभी समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से अपनी कला का प्रदर्शन करके अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन उपस्थित दर्शकों को दिखा दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नही हैं उनके अंदर भी टैलेंट कूट कूट कर भरा है - सीजी 24 न्यूज़ 9301094242
  • संत कुमार नेताम की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज - अजीत जोगी को मिली राहत

    दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार की एक उच्च स्तरीय कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था। इस कमेटी ने उनका आदिवासी समुदाय का जाति प्रमाण पत्र भी निरस्त कर दिया थाजिसको चुनौती देते हुए अजीत जोगी फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय गए थे। उच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर जोगी की याचिका को सही माना था।

     सुप्रीम कोर्ट में संत कुमार नेताम द्वारा लगाए गए याचिका को खारिज कर दिया है और उच्च न्यायालय के फैसले का बरकरार रखा है।

    उच्च न्यायालय में लगाई गई याचिका पर फैसला लेते हुए विद्वान न्यायाधीश ने आदेश दिये थे कि नई हाई पावर कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की जाएगीभाजपा सरकार के इशारे पर संत कुमार नेताम में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा है। यह फैसला रमन सिंह जी के लिए आईना के समान होगा। माधुरी पाटिल वि. महाराष्ट्र राज्य प्रकरण के आधार पर माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा हाई पावर कमेटी के गठन के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का भाजपा सरकार के द्वारा साजिश के तहत पालन न कर हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया गया था। जिसका उद्देश्य श्री जोगी जी की राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा तथा सम्मान को ठेस पहुंचाना थाजिसका पर्दाफाश हो चुका है।

  • रायपुर ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री को ये अधिकार किसने दिया की वे किसी को निर्दोष साबित कर सके - कांग्रेस
    ओ पी चौधरी पर मुख्यमंत्री के निर्दोष वाले बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे ने कहा की चौधरी के कई मामले हाइकोर्ट में लंबित है तो ऐसे में मुख्यमंत्री को ये अधिकार किसने दिया की वे किसी को निर्दोष साबित कर सके। मुख्यमंत्री अपने अधिकारों के पर जा कर ऐसे बयान दे रहे है, उच्च न्यायालय का फैसला आने से पहले किसी अधिकारी को बेदाग साबित नही किया जा सकता। लविंदरपाल की रिपोर्ट
  •  4 महिलाओं समेत 8 नक्सलियों ने किया समर्पण, आत्मसमर्पित ने कहा कि वे नक्सलियों के प्रताड़ना से थे परेशान
    जगदलपुर नक्सल मोर्चे पर आज फिर पुलिस को बडी सफलता मिली है.. 4 महिलाओं समेत 8 नक्सलियों ने किया समर्पण, आत्मसमर्पित ने कहा कि वे नक्सलियों के प्रताड़ना से थे परेशान - संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्ह, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण एएसपी संजय महादेवा के समक्ष.मारडूम इलाके के 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिनमे 4 महिला नक्सली भी शामिल है, ये नक्सली संगठन में वर्षो से काम कर रहे थे,समर्पण करने वालो में सनकु उर्फ पाण्डे बारसूर कमेटी सदस्य,इनाम 10 हजार,जयमती उर्फ रिंकी कुदुर जनमिलिशिया सदस्य इनाम 1 लाख,असंती उर्फ प्रमिला कुदुर जनमिलिशिया सदस्य,मनती कश्यप कुदुर जनमिलिशिया सदस्य,बिसुराम कुदुर जनमिलिशिया सदस्य,बीसनाथ कुदुर जनमिलिशिया सदस्य,मसुराम तुमडीवाल जन्मीलिशया सदस्य,देवली कुहराम सीएनएम सदस्य शामिल है,इन नक्सलियों पर हत्या,आईईडी लगाना,फोर्स पर हमला वाहनों पर आगजनी,खाद्यसामग्री लूटना,ग्रामीणों की मीटिंग लेकर पुलिस खिलाफ भड़काना,जैसे मामले दर्ज है, समर्पित नक्सलियों का कहना है कि नक्सली उन्हें तथा गाँववालों को प्रताड़ित करने लगे है,शासन की पुनर्वास नीति एवं गांव गांव में चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग से प्रभावित होकर इन्होंने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है,आज इन सभी 8 नक्सलियों ने समर्पण कर नक्सलियों के साथ काम न करने की बात कही साथ ही - संघठन में काम कर रहे अन्य युवाओं को भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की,मौके पर मौजूद आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि युवा धीरे धीरे मुख्यधारा में लौट रहे है यह एक अच्छा संकेत है दरभा,मारडूम और उसके आसपास के इलाकों के ग्रामीणों का नक्सलियों के प्रति मोहभंग हो रहा है वो दिन दूर नही जब पूरा बस्तर नक्सलियों के आतंक से मुक्त हो जायेगा और एक सुंदर बस्तर की तस्वीर सामने नजर आएगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 511 नक्सली समर्पण कर चुके है,शासन की नीति के तहर इन्हें 10-10 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई।
  • दंतेवाड़ा : पुलिस नक्सली मुठभेड़ - मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
    दंतेवाडा - किरंदुल थाना क्षेत्र अंर्तगत पुलिस नक्सली मुठभेड़।बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। इसके अलावा एक नक्सली को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि डीआरजी दंतेवाड़ा पुलिस और नक्सलियों के बीच मड़कमीरास - समलवार की पहाड़ी में यह मुठभेड़ हुई है। दंतेवाडा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि कि और बताया किरंदुल में बीती रात यह मुठभेड़ हुई थी। घायल पुरुष नक्सली को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया जा रहा है। घायल नक्सली का नाम भीमा मरकामी बताया जा रहा है। नक्सली संतरी ड्यूटी में तैनात था। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमते तो कम करे सरकार - धान पर बोनस की घोषणा की हकीकत जनता समझ रही है - कांग्रेस
    अंतराष्ट्रीय स्तर पर 32.98 रू. है, ऑयल प्राफीट परिवहन आपरेशन चार्जेश रिफाईनिंग आदि का 5.32 रू है, केन्द्रीय एक्साईज ब्यूटी शेष में लाकर 19.48 रू., डीलर का कमीशन 3.63 रू., राज्य सरकार का वेट टैक्स 16.59 रू है। आज रायपुर में पेट्रोल की 79.70 रू. तक पहुंच गयी है। 
    कांग्रेस यह मांग करती है कि भाजपा को यदि जनता के प्रति थोड़ी सी चिंता है तो वह अपने एक्साईज ड्यूटी और वेट टैक्स को तुरंत पेट्रोल की कीमत से अलग करके जनता को राहत दे। केन्द्र की भाजपा सरकार का कहना है कि एक देश, एक टैक्स होना चाहिये। इसी तर्क पर उनके द्वारा देश भर में जीएसटी लगाया गया है जो अधिकतम 28 प्रतिशत तक है। सरकार चाहे तो अपनी बात पर कायम रहते हुये पेट्रोल-डीजल पर भी जीएसटी (वस्तुकर) लगाकर जनता को राहत दे परंतु भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। सरकार की नीयत में खोट है इसीलिये वह पेट्रोल-डीजल की कीमतो पर लगाम नहीं लगा रही है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों को लुभाने के लिये अपने कार्यकाल के अंतिम समय में धान पर 300 रू. प्रति कि्ंवटल बोनस देने की घोषणा कर रही है। इन सारी बातों को जनता भी अच्छी तरह से समझ रही है। पिछले चार वर्ष तक धान पर बोनस तो नहीं दिया गया चुनाव के ठीक पहले धान पर बोनस की घोषणा करके सरकार किसानों को ठगना चाहती है। भाजपा की नजर में छत्तीगसढ़ की किसान सिर्फ वोटर है। भाजपा को उनकी याद सिर्फ चुनावों के समय में आती है। पांच साल सूखे अल्पवर्षा के कारण किसान आत्महत्या कर रहे थे तब भाजपा ने वायदा कर भी व धान का बोनस दिया, न समर्थन मूल्य बढ़ाया और न ही सूखा राहत दिया।