Top Story
  • ....डेंगू से दुर्ग के बाद अब रायपुर में भी मौत, नही थम रहा मौतों का सिलसिला......
    रायपुर- दुर्ग के बाद अब रायपुर में भी डेंगू के मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबित मेकाहारा अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है. डेंगू से जिस मरीज की मौत हुई उसका नाम गिरधर मिश्रा बताया जा रहा है. गिरधर के परिवारिक मित्र हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि, निजी अस्पताल में भर्ती गिरधर के सोमवार को डेंगू पॉजिटिव होने का पता लगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.हरिश्चंद्र शर्मा ने बाताया कि निजी अस्पताल के में हालत बिगड़ने के बाद वो मरीज को लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने की बाद भी वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. हरिश्चंद्र के मुताबिक वो रात तीन बजे तक अस्पताल प्रबंधन से मरीज की देखभाल के लिए दरख्वास्त करते रहे लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की ओर ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज सुबह उसकी मौत हो गई।
  • नए वोटरों को जोडने की तारीख़ बढ़ी.....निर्वाचन आयोग
    रायपुर -- फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तिथि में फिर से वृद्धि की गई है. अब नए वोटर 31 अगस्त तक अपना नाम जुडवा सकेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने आज यह फैसला विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक नए वोटरों को जोड़ने की दृष्टि से लिया है।
  • ...बिलाईगढ़ में स्थानीय प्रत्याशी की मांग कांग्रेस भवन में प्रदर्शन ......
    बिलाईगढ़ विधानसभा में स्थानीय प्रत्याशी की माँग को लेकर लगभग 500 कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय पहुँच,नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि उन्हें स्थानिय प्रत्यशी चाहिए जो उन्हें समझें और उनकी मदद करे। उनका कहना है कि हर बार भाहरी लोगो को टीकट दे देते है जो उनकी समस्याओ का निराकरण नही करते।अगर इस बार भी बाहारी को टीकट मिलती है तो सब आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।
  • छात्र छात्राएं जान जोखिम में डाल कर रहे नाला पर - प्रशासन की लापरवाही
    Breaking news गरियाबंद से अमलीपदर जाने वाली रोड मे पानी भरा - भाड़ की स्थिति - छात्र छात्राये जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जाने मजबूर - शासन प्रशासन के अधिकारी सुध लेने नही आये -
  • गरियाबंद में हुई अजीबोगरीब लूट की वारदात - लुटेरों ने टेलर के कपड़े लूट लिये

    गरियाबंद में हुई एक अजीबोगरीब लूट की वारदात ने सभी को चौंका दिया...... जिले में पहली बार रात 1 बजे चाकू अड़ा कर 4 लुटेरों ने एक बुजुर्ग टेलर के यहां से 37 जोड़ी कपड़े लूट लिये .....कपड़े लूटने से रोकने पर लुटेरों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की लेकिन घटना के महल 2 दिन के भीतर ही गरियाबंद सिटी कोतवाली तथा क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार में से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया वही घटना में लूटे गए कपड़ों के साथ घटना में उपयोग आने वाली मोटरसाइकिल तथा अन्य सामग्री भी बरामद की है लुटेरे आदतन अपराधी हैं और एक दूसरी घटना के प्रकरण पर पेशी में कोर्ट आए थे जहां से वापस लौटने की वजह कई घंटों तक नदी नालों में मौज मस्ती करते रहे इसके बाद रात 1 बजे उन्होंने कपड़े लूटने की इस घटना को अंजाम दिया घटना गरियाबंद से 6 किलोमीटर दूर स्थित दर्रिपारा गांव की है इस घटना में बुजुर्ग टेलर के घर रात 1:00 बजे माचिस मांगने के बहाने दरवाजा खुलवा कर टेलर के पेट में चाकू अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी दुकान के सारे सिले हुए तथा बिना सिले हुए सभी कपड़े लूटकर टेलर को घर में बाहर से बंद कर आरोपी फरार हो गए जिसके बाद सुनसान इलाके में बैठकर कपड़ों का बंटवारा भी कर लिया पुलिस ने आदतन अपराधियों की निगरानी करने के बाद इनमें से एक युवक को संख्या के आधार पर पकड़कर कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने 3 साथियों के नाम बताते हुए बताया कि नयापारा से पेशी में है दोनों आदतन अपराधी जब गरियाबंद के अपने अपराधी मित्रों से मिले तो लौटते समय खाली नहीं जाने की बात कहते हुए इस तरह की विचित्र लूट की घटना को अंजाम दिया----

  • ....डायल 112 का ट्रेल आज से शुरू......
    डायल 112 का ट्रायल आज से शुरू,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने 112 के सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया जिसमे एडिशनल SP मनीषा ठाकुर और एडिशनल एसपी ओपी शर्मा भी मौजूद थे।
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता रवि मानव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,
    : Breaking- रायपुर# जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता रवि मानव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, राकेश सिन्हा ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर दिलाई सदस्यता, राजनादगांव में सक्रिय रहे है जोगी कांग्रेस के लिये रवि मानव : खुज्जी विधानसभा के रवि मानव है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव
  • विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे आईजी जीपी सिंह
    चुनाव आयोग के निर्देशों के परिपालन में श्री जी.पी. सिंह ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, 32 बंगला दुर्ग में रेंज के पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग ली गयी। श्री सिंह ने सभी पुलिस अधीक्षकों से गत चुनाव के संबंध में फीड बैक लिया तथा निर्देंशित किया कि:- ऽ अभी से चुनाव हेतु पुलिस की तैयारी प्रारंभ कर दें, ताकि रेंज में शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। ऽ जिले के सभी मतदान केन्द्रों का दौरा कर उसकी लोकेशन, भवन की स्थिति, जिला मुख्यालय से दूरी, कनेक्टिविटी एवं सुरक्षा की समीक्षा कर, जिले में उपलब्ध बल एवं संसाधनों से तुलना कर, अभी से अतिरिक्त बल एवं संसाधनों की मांग का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजें, ताकि समय पर आवश्यक बल एवं संसाधन प्राप्त हो सके। यदि मतदान केन्द्र मंें सुरक्षा कारणों से परिवर्तन की आवश्यकता हो, तो चुनाव आयोग को प्रस्तावित करें। ऽ चुनाव कार्य में सहयोग के लिये आबंटित होेने वाले केन्द्रीय पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल एवं अन्य प्रदेशों के पुलिस बल कें लिये होल्डिग एरिया, आवास, संचार एवं परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, उनके प्रशिक्षण तथा अन्य लाजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने की योजना बना लें। इसके लिये स्टेंक होल्डर विभागों से समन्वय स्थापित कर लें। ऽ रिएक्टिव पुलिसिंग के बजाय प्रोएक्टिव पुलिसिंग की जावे। चुनाव में गडबडी फैलाने वाले व्यक्तियों व गडबडी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर यथोचित कार्यवाही करें। असमाजिक तत्वों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करायें। मोटर व्हीकल एक्ट, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत प्रभावी कार्यवाही हो। ऽ उपयुक्त स्थानों पर सटीक नाकाबंदी की व्यवस्था कर, वाहनों एवं संदिग्धों की जांच कराई जावे। होटल, लाज, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड एवं अन्य भीडभाड वाले क्षेत्रों मंे यथोचित बल लगाकर सघन जांच एवं तलाशी कराई जावे। ऽ आर्म्स एवं विष्फोटक लायसेंसदारानों की सूची का मिलान कलेक्टर कार्यालय के रिकार्ड से कराकर, लायसेंसदारानों की चेकिंग करावें। तसदीक पर अनियमितता अथवा अवैध हथियार/विस्फोटक होने पर यथोचित वैधानिक कार्यवाही की जावे। चुनाव के दौरान समय पर हथियार थानों में जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। ऽ नक्सल प्रभावित जिलों बालोद, राजनांदगांव एवं कबीरधाम में नक्सल गतिविधियों को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहें। नक्सल गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में सरहदी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग आयोजित कर चुनाव के दौरान नक्सल उत्पात को रोकने के लिये प्राथमिकतायें तय कर कार्ययोजना बनाकर अमल करें। एरिया डामिनेशन, आरओपी, नक्सल अभियान एवं आसूचना संकलन पर ध्यान दें। ऽ चुनाव संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये पृथक से शिकायत सेल बनाया जावे। इसी तरह चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिये वुनाव नियंत्रण कक्ष बनाकर वहां उपयुक्त अधिकारी/कर्मचारी सहित आवश्यक उपकरण मुहैया करावें।
  • अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राजधानी रायपुर में तांता
    रायपुर:-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और प्रदेश के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता हो रहे शामिल।
  • मुख्यमंत्री रमन सिंह करेगें ,अटल बिहारी को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित
    रायपुर:-पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री और प्रदेश के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता हो रहे शामिल।
  • बारसूर साप्ताहिक बाज़ार में एक माओवादी गिरफ्तार - गिरफ्त नक्सली पर 1 लाख का इनाम है घोषित
    दंतेवाड़ा - बारसूर साप्ताहिक बाज़ार में एक माओवादी गिरफ्तार । CRPF और बारसूर पुलिस ने किया गिरफ्तार । गिरफ्त में आया नक्सली मुचनार क्षेत्र का जनताना सरकार का अध्यक्ष है । गिरफ्त में आया नक्सली दुलाराम अलामी सन 2010 से नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य कर रहा था । गिरफ्त नक्सली पर 1 लाख का इनाम घोषित है । दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
  • राज्य सरकार ने चार शासकीय स्कूलों का किया नामकरण -

     स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी अलग-अलग आदेशों में चार शासकीय स्कूलों का नामकरण किया है। इनमें से दो स्कूलों का नामकरण क्रमशः स्वामी विवेकानंद और वीरांगना अवंती बाई के नाम और दो स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। राजनांदगांव जिले के ग्राम खपरी सिरदार (विकासखंड - छुईखदान) की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम और छुईखदान विकासखंड के ही ग्राम जंगलपुर की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण वीरांगना अवंती बाई के नाम पर किया गया है। दो अन्य आदेशों में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड मुख्यालय पलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का नामकरण वीर शहीद युगलकिशोर वर्मा के नाम पर तथा विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम बम्हणपुरी स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का नामकरण शहीद नंदकुमार साहू के नाम पर करने की घोषणा की गई है।