Top Story
  • नक्सलियों की चैलेंजिंग कार्यवाही - वाहनों को लगातार लगा रहे आग - सुकमा
    सुकमा ब्रेकिंग - दक्षिण बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी।नक्सलियों ने सुकमा में दो वाहनों में लगाई आग। जगरगुण्डा मार्ग पर एक पिकअप और दूसरा 407 वाहन को किया आग के हवाले। कांकेरलंका और पुसवाडा के बीच दिया घटना को अंजाम. पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का मामला। पुलिस अधीक्षक सुकमा अभिषेक मीना ने घटना की पुष्टि। नीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
  • संपत्ति विरूपण अधिनियम को भूल गये अधिकारी - खुले आम हो रहा उलंघन

    छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 में प्रावधान है, कि शासकीय, अशासकीय संपत्ति का विरूपण न हो -  कोई भी संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति, भवन, झोपड़ी, संरचना, दीवार, पेड़, बाड़, खंभा ((पोस्ट)), स्तंभ ((पोल)) या कोई अन्य परिनिर्माण को स्याही, खडिय़ा, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके संपत्ति को विरूपित नहीं करेगा। संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम का उल्लंघन किए जाने की दशा में दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को 1 हजार रुपये तक की जुर्माने से दंडित किया जाएगा। साथ ही विरूपित स्थान को मिटाने एवं चिन्ह को हटाने पर होने वाला व्यय दोषी व्यक्ति से भू-राजस्व के रूप में वसूल की जाएगी।

  • हरेली से आई पंचायत सचिवों में हरियाली,40 हजार वेतन की सौगात
    रायपुर। हरेली पर्व पर शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पंचायत सचिवों को सौगात दी। उन्होंने 10 साल सेवा पूरी करने वाले पंचायत सचिवों के लिए 24 सौ ग्रेड के साथ 5200-20200 वेतनमान की घोषणा की है। इस वर्ग में आने वाले दो से ढाई हजार पंचायत सचिवों को नए वेतनमान के अनुसार 35 से 40 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
  • हरेली की हरियाली में झूमा प्रदेश,उल्लास से मनाया गया त्यौहार
    धूम धाम से मनाया गया हरियाली का पर्व हरेली । छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व के साथ ही त्यौहारो की शुरुआत - बॉस से बनी गेड़ी बच्चों और युवाओ की रहती है आकर्षन का केंद्र।
  • नही थम रहा नक्सलियों का कहर - मुखबिरी के शक में कई हत्या - दंतेवाड़ा
    दंतेवाड़ा- नक्सलियों ने एक बार फिर जिले में कहर बरपाया है। कुवाकोंडा के गुडरा गांव में शुक्रवार की रात नक्सलियों ने गला रेतकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वाले युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है।मिली जनकारी के मुताबिक 15 से 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली पारंपरिक वेशभूषा में आए थे। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  • छत्तीसगढ़ सुकमा ब्रेकिंग- नलकातोंग में हुई मुठभेड़ के बाद का वीडियो हुआ वायरल।
    नलकातोंग में हुई मुठभेड़ के बाद का वीडियो हुआ वायरल। वीडियो में मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के कुछ शव व हथियार नजर आ रहे हैं। संभवतः मुठभेड़ के बाद किसी जवान द्वारा वीडियो बनाने की जानकारी मिल रही है। इस वीडियो को लेकर सुकमा एसपी ने पुष्टि करते हुए स्वीकार किया कि इसे मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर ही मारे गए नक्सलियों के शव बरामदगी के वक़्त बनाया गया था। दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  • कोई पैराशूट प्रत्याशी नही..पैराशूट से मत उड़िए..पैराशूट काटूँगा तो दो हजार फ़ीट की उंचाई से गिरोगे-राहुल गांधी।
    रायपुर,10अगस्त 2018। पैराशूट प्रत्याशी याने वे लोग जो कि मैदानी लड़ाई में कहीं होते नही और ऐन वक़्त पर सीधे हाईकमान के ज़रिए टिकट लाकर प्रत्याशी बन जाते हैं इस बार उनके रास्ते बंद हैं। पीसीसी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करते हुए एआईसीसी चीफ राहुल गांधी ने पैराशूट परंपरा को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया इस बार यह परंपरा नही चलेगी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा “आप पोलिंग बूथ पर जाते हो, महिलाओं की लड़ाई लड़ते हो छत्तीसगढ की लडाई लड़ते हो पर बाद में चुनाव के समय नेता को पैराशूट में देखते हो, मैं बता रहा हूँ सबका पैराशूट काट दूँगा, जो लोग पैराशूट से उड़ रहे हैं उन्हे बता दूँ आपको उड़ने की जरुरत नही पैराशूट काट दूंगा तो 2000 फीट की उंचाई से गिरोगे
  • राहुल गांधी ने छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का उदघाटन किया - लविंदरपाल की रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायपुर में किया - राहुल ने नए कार्यालय की तारीफ की -राहुलगांधी ने कहां की कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया गया कार्य कर्ताओं के लिए है - इस अवसर पर राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर राफेल हेलिकॉप्टर डील में घोटाले का आरोप लगाया - मुख्यमंत्री रमन सिंह और अभिषेक सिंह पर भी निशाना साधा - रायपुर से लविंदरपाल की रिपोर्ट
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली से रवाना होने के बाद प्लेन की फोटो शेयर की
    राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का उद्घाटन करने आज रायपुर पहुंच रहे हैं दिल्ली से रवाना होने के बाद उन्होंने हवाई जहाज से ट्रैवलिंग के दौरान की अपनी फोटो शेयर की है ज्ञात हो कि राहुल गांधी 2:30 बजे रायपुर पहुंचने वाले थे परंतु किसी कारणवश 2 घंटा देरी से रायपुर पहुंचेंगे
  • 22 अगस्त को अमित शाह आएंगे रायपुर और विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी पर होगी चर्चा-धरमलाल कौशिक।
    भाजपा ने आज एक बैठक की जिसमे जिले के पदाधिकारी ओर संगठन के प्रभारी शमील थे,जिसमे अमित शाह के दौरे की तैयारी के बारे में चर्चा की गई । जिसमे अमित शाह के क्या क्या कार्यक्रम होंगे उसके बारे में चर्चा होगी,और इस कार्यक्रम में किनको शामिल करना है और उनकी उपस्थिति होनी चाहिए इसके बारे में चर्चा होगी। इसके साथ 15 से 21 अगस्त में विभिन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर से तय किये गए है उसके बारे में भी चर्चा होगी।
  • बीजापुर में आदिवासियों ने मनाया जश्न - रैली , सभा के बाद किया मनोरंजन
    बीजापुर.. विश्व आदिवासी समाज के द्वारा नए बस स्टैंड से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली गई तत्पश्चात मीनी स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे दूर दूर पधारे महिलाएं तथा पुरूष मौजूद थे.! महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही [8/9, 23:04] Naveen Durgam Bijapur: नवीन दुर्गम.. सीजी24 न्यूज बीजापुर
  • अम्बिकापुर में रैली निकालकर आदिवासियों ने दिखाई एकता - विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ आयोजन
    विश्व आदिवासी दिवस 192 देशों में पर्व के रूप में मनाया जा रहा है । आदिवासी पर्व का आयोजन अम्बिकापुर में भी किया गया ।कार्यक्रम में युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।नगर के गांधी स्टेडियम से यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः गांधी स्टेडियम पहुंच कर सभा मे तब्दील हुई | इस अवसर पर आदिवासी समाज के युवा नेता अनूप एक्का ने सी जी 24 से चर्चा में बताया कि सरगुजा में पहली बार आदिवासी दिवस पर रैली निकाली जा रही है अम्बिकापुर से अशोक ठाकुर की रिपोर्ट