State News
  • मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर शहीद के निवास रायपुर-सड्डू के लिए किया रवाना

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों द्वारा किये आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान  भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान निवास रायपुर के सड्डू के लिए रवाना किया।

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए आइईडी ब्लास्ट में हमारे वीर जवानो ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान शहीद जवान  भरत लाल साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

    गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक  भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए।

    इस मौके पर वनमंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।

  • ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस शहर को मिलेगी वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम की सौगात, छात्रों के लिए इतने हॉस्टल होंगे शुरू

    कोरबा। शहर के चिर्रा–श्यांग मार्ग, टीपीनगर में वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम बनेगा साथ ही दो महाविद्यायल के तीन हॉस्टल की मरम्मत के साथ संचालन शीघ्र शुरू होगा। डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई है। कोरबा में लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। इस पर करीब 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।

    बैठक में मंत्री लखन लाल देवांगन ने मल्टीलेवल पार्किंग के विषय में सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की भवन अब तक अधूरा है। भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मंत्री देवांगन ने भवन में अस्पताल शुरू करने की मांग की। इस विषय पर कलेक्टर ने बताया कि निर्माण करने वाले ठेकेदार को नोटिस दिया गया है, अगर 15 दिन के भीतर काम शुरू नहीं होते है तो उसकी बैंक गारंटी में रखी राशि राजसात कर पुनः वर्क ऑर्डर किया जाएगा। इसके बाद भवन का अन्य प्रयोजन के लिए तैयारी प्रारंभ की जाएगी। इस अवसर पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया समेत कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत भी उपस्थित रहे।

    चिर्रा–श्यांग मार्ग के निर्माण की सहमति मिलने पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का आभार जताया। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने कहा कि आजादी के बाद सभी जगह सड़क बन गई, लेकिन यह सड़क नहीं बन सकी थी। लेकिन अब जाकर यह सड़क बनने जा रही है।

  • एक पेड़ मां के नाम : पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी महती जिम्मेदारी-विधायक किरण देव

    ’माई चो छांव’ एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम बस्तर जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर के ब्यॉज हॉस्टल के समीप वन विभाग के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जगदलपुर  किरण देव ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी महती जिम्मेदारी है। प्रकृति और पर्यावरण के दृष्टि से वनों का जंगल हमें जो मिला है वो अनमोल चीज है। जंगलों के विनाश से हमने प्राकृतिक आपदा को स्वयं आमत्रण दे रहे और लगातार जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा हैं। इस कारण हमारी प्राकृतिक सुन्दरता को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना और उसे वृक्ष के रूप में बड़ा करना हमारी जिम्मेदारी है। ताकि प्राकृतिक संतुलन को बिगड़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां ने नाम पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। सभी नागरिक अपने-अपने घर के आंगन में एक पौधा अवश्य लगाएं।
    कार्यक्रम में पद्मश्री  धर्मपाल सैनी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। पेड़-पौधों से ही हमे प्राण वायु ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। इसलिए इनको संरक्षित करना, हम सबकी जिम्मेदारी हैं। कार्यक्रम में बस्तर सांसद  महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक  विनायक गोयल, सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, सीसीएफ  आरसी दुग्गा, बस्तर जिला कलेक्टर विजय दयाराम के., कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री चुड़ामणी सिंह, आईएफएस शमा फारूखी, सीआरपीएफ के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी  उत्तम गुप्ता ने बताया कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में वन विभाग के द्वारा 25 प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें कृष्ण वट, जामुन, जाम, चीकू, रामफल, लक्ष्मण फल, आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया है। मुख्य अतिथि किरण देव के द्वारा पूजा अर्चना कर  कृष्ण वट   पौध का रोपण किया गया। साथ ही अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी मैदान पौधरोपण किया। उपस्थित लोगों द्वारा सेल्फी पाइंट में सेल्फी भी ली गई।

  • जागो प्रशासन जागो : जर्जर हो चुकी स्कूल की हालत… टूटी छत व दीवारों के दरार में फंसा 35 बच्चों का भविष्य

    सारंगढ़ :- छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में दर्जनों ऐसे जर्जर स्कूल हैं. जहां जिन्दगी को ताक में रखकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. टूटी छत, दीवारों में दरार, खिड़कियों के अंदर आता बारिश का पानी, यहां आम बात है. ऐसे स्कूल में बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली नहीं है. बावजूद इसके बच्चे सुविधाओं के अभाव में ऐसे स्कूलों में पढ़ने आते हैं.दरअसल, हम बात कर रहे हैं सारंगढ़ के अंतर्गत पड़ने वाले कांदूरपाली गांव के प्राइमरी स्कूल की. इस स्कूल में कुल 35 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.दो शिक्षक है यहां 1 से 5वीं तक के बच्चे पढ़ते हैं. जर्जर भवन के चलते प्राथमिक शाला के बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह आंगनबाड़ी बच्चो को एक साथ कक्ष में बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. आंगनबाड़ी कक्ष में ही कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं लगाई जा रही है.।शासन से हो चुकी है स्वीकृति राशि पर भी नहीं हो रही जर्जर भवन की मरम्मत।

    विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी

    ग्रामीण और पालकों के पिछले दो तीन सालों में सैकड़ों शिकायत के बाद भी अब तक ना तो नया भवन बना और ना ही जर्जर भवन की मरम्मत की गई है. शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते पिछले दो तीन सालों के शिकायत के बाद भी शिक्षा का मंदिर नहीं बन पाया है. हालात के अनदेखी और गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते विद्यालय समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.जिला शिक्षा अधिकारी वर्षा बंसल ने बताया कि जिले के जिस भी स्कूल में असुविधा है. वहां की जानकारी मिली है सुधार कार्य करवाया जाएगा. बच्चों के जान को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं.।

  • तेज बारिश में सालों पुराना पुल ढहा, 24 गांव का संपर्क टूटा, आवाजाही प्रभावित...
    सुकमा। तेज बारिश के चलते जिले के जगरगुंडा में मल्लेबाग में एक पुराना पुल ढह गया। जिसके चलते जगरगुंडा से सुकमा जिला मुख्यालय के लिए अब वाहनों की आवाजाही भी कई घंटों से प्रभावित रही है।  बता दें कि सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच अंदरूनी क्षेत्रों में जनजीवन पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। जहां नदी नाले जल भराव के चलते उफान पर चल रहे हैं।
     
    इस बीच सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा में मल्लेबाग तेज पुल बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते जगरगुंडा से सुकमा जिला मुख्यालय के लिए अब वाहनों की आवाजाही भी कई घंटे से प्रभावित रही। बताया जाता है कि इन इलाकों में दो दशकों से पुल का काम नहीं हुआ था। हाल में इन इलाकों में सड़क और पुल बनाने का काम भी जारी है और बारिश के बीच पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से इन इलाकों के लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
     
    फिलहाल, प्रशासन ने इस क्षतिग्रस्त पुल से लोगों को सुरक्षा के लिहाज से आवाजाही न करने की अपील की गई है। क्योंकि सुकमा जिले के लिए जगरगुंडा समेत दो दर्जन से ज्यादा गांव का एकमात्र रास्ता यहीं से गुजरते हैं। हालांकि जगरगुंडा दंतेवाड़ा क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है, जो फिलहाल सड़क से जुड़ा है। लेकिन इन ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए दंतेवाड़ा होकर भी गुजरना पड़ सकता है।
  • Transfer : एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, एसपी ने किया आदेश जारी, देखें लिस्ट...!!
     सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। इस बार तबादलों की सूची में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई), प्रधान आरक्षक, और आरक्षक के नाम शामिल हैं। यह आदेश पुलिस अधीक्षक एमएम आहिरे द्वारा जारी किया गया है।
     
    देखें लिस्ट-
  • CG- नाबालिग से दुष्कर्म : नाबालिग लड़की को कई बार बनाया हवस का शिकार...ऐसे हुआ खुलासा

    बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर युवक कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पास्को समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर कर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही। 

    जानकारी के मुताबिक, घर में 12 साल की पीड़ित बच्ची और 7 साल के भाई दोनों ही रहते थे। इनकी मां पांच साल पहले घर छोड़कर भाग गई है। वहीं पिता भी दूसरे जिले काम करने गया था। घर में कोई नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपी लगातार बच्ची से दुष्कर्म करता रहा। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने गांव में कुछ लोगों को दी। 

    गांव में पहले मामले को दबाने का प्रयास किया गया। फिर पूरे गांव में हल्ला होने पर थाने में इस मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी 25 वर्षीय कार्तिक तारम पिता लल्लू सिंह तारम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि आरोपी के माता-पिता भी घर में नहीं है। घर में आरोपी और बहन रहते थे। 

  • BREAKING : जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा...जानें कब और कहां होगी शिवमहापुराण की कथा

    भिलाई :-  छत्‍तीसगढ़ के शिव भक्‍तों को मशहूर कथावाचक और कुबेरेश्वर धाम के मुख्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ी खुशखबरी दी है।अभी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा अपने धाम यानी कुबेरेश्‍वर में चल रही है। कुबेरेश्‍वर धाम की ये कथा 14 जुलाई से शुरू हुई है जो कि 21 जुलाई तक चलने वाली है।इसी कथा के बीच बुधवार यानी 17 जुलाई को प्रदीप मिश्रा ने कथा मंच से ही छत्‍तीसगढ़ के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है।मंच से प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सभी छत्‍तीसगढ़ के लोगों को बधाई। ये आने वाला पूरा सावन का पूरा महीना उन्‍हें मिलने वाला है। इस बात को सुनकर पंडाल में बैठे लोग उत्‍साह से झूम उठे।

    क्‍या है छत्तीसगढ़ के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा मंच से ऐलान किया है कि कुबेरेश्‍वर धाम की कथा पूर्ण होने के बाद 25 जुलाई से छत्‍तीसगढ़ (Pandit Pradeep Mishra in CG) में कथा शुरू होने वाली है।

    पहले ये कथा 23 जुलाई से लखनऊ में आयोजित होनी थी, लेकिन कई परेशानियां आने के कारण लखनऊ की कथा को कैंसिल कर दिया गया है।

    अब ये कथा छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में होने वाली है। प्रदीप मिश्रा ने कहा इस बार का पूरा सावन छत्‍तीसगढ़ वालों को मिल गया है। ये छत्‍तीसगढ़ के निवासियों के लिए बधाई की बात है।

    कहां और कितने बजे से होगी कथा

    कुबेरेश्‍वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्‍वयं बताया है कि छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले की तहसील भिलाई में 25 जुलाई 2024 से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।

    इस होने वाली कथा का स्‍थान सेक्‍टर नंबर 6, जयंती स्‍टेडियम, भिलाई रहेगा। कथा अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

    इसी के साथ पंडित मिश्रा ने ये भी कहा कि जो भी भक्‍त छत्‍तीसगढ़ की कथा में जाना चाहता हो वह अपनी व्‍यवस्‍था कर लें।

    ट्रेन से जाने वाले अपनी टिकट बुक कर लें जिससे उन्‍हें भिलाई जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

    अचानक तय हुई भिलाई की कथा

    पंडित मिश्रा ने बताया कि यह कथा उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जुलाई से प्रारम्‍भ होनी थी। वहां के भक्‍त इस कथा को लेकर काफी उत्‍साहित भी हैं।

    लखनऊ में 1 साल से भी ज्‍यादा समय से कथा की तैयारियां की जा र‍ही हैं, लेकिन कथा प्रारंभ होने से कुछ दिन पहले ही कुछ परेशानियां आ जाने के कारण और प्रशासन की तरफ से परमिशन में दिक्‍कत आने के कारण कथा को आगे बढ़ा दिया गया है।

    इस तरह लखनऊ की कथा कैंसिल हुई। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि लखनऊ के शिव भक्‍तों को दुख होगा, क्‍योंकि वे काफी लंबे समय से कथा की तैयारियां कर रहे हैं पर बाबा से बड़ा किसी का आदेश नहीं होता है, जैसा बाबा चाहते हैं वैसा ही होगा।

    जब बाबा चाहेंगे तब लखनऊ में कथा होगी। इस तरह लखनऊ की कथा नहीं हो पाई और छत्‍तीसगढ़ के लोगों की किस्‍मत चमक गई।

     

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में जुलाई 2024 सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ - चरणबद्ध प्रक्रिया का प्रशिक्षण

     डॉ. रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में जुलाई, 2024 सत्र से ध्यानाकर्षण सूचना  सदस्यों से प्राप्त करने एवं विभागों द्वारा पत्राचार करने हेतु ऑनलाईन प्रकिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया, राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र, (छ.ग.) के सहयोग से ऑन लाईन ध्यानाकर्षण प्राप्त करने तथा उसका जवाब देने की चरणबद्ध सम्पूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया। इसके साथ ही विधान सभा सचिवालय में दिनांक 11.07.2024 को राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा माननीय सदस्यों के लिए ऑनलाईन ध्यानाकर्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  लखेश्वर बघेल, नीलकंण्ठ टेकाम, व्यास कश्यप, प्रबोध मिंज, द्वारिकाधीश यादव एवं श्रीमती रायमुनि भगत सहित अन्य माननीय सदस्यों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस सत्र में ऑनलाईन प्रक्रिया प्रायोगिक रूप से की जा रही है। माननीय सदस्यों एवं विभागों को ऑनलाईन के साथ ही पूर्वानुसार ऑफलाईन प्रक्रियाओं के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऑनलाईन ध्यानकर्षण की सूचना से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से राज्य सूचना विज्ञान केन्द्र एवं संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से दिनांक 11 एवं 12 जुलाई, 2024 को मंत्रालय में भी समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

  • चलव बनाबो हरियर राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. रमन सिंह

     विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एक पेड़ मां के नाम के तहत चलव बनाबो हरियर राजनांदगांव कार्यक्रम में हुए शामिल

     विधानसभा अध्यक्ष ने गांधी सभागृह परिसर में अपनी मां के नाम लगाया बरगद का पौधा

     विधानसभा अध्यक्ष ने नगरवासियों को 300 से अधिक पौधों का किया वितरण

    राजनांदगांव 17 जुलाई 2024

     विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

    विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा गांधी सभागृह में आयोजित एक पेड़ मां के नाम के तहत चलव बनाबो हरियर राजनांदगांव कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नगरवासियों को 300 से अधिक फलदार, छायादार और सुंगधित फूल के पौधों का वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गांधी सभागृह परिसर में अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती सुधा देवी सिंह के नाम बरगद का पौधरोपण किया। इस अवसर पर सांसद  संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। सांसद संतोष पाण्डेय ने भी अपनी माँ के नाम पर पौधा लगाया।

        विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है। जल है तब तक जीवन है, वृक्ष है तब तक जीवन है। इसलिए जल संरक्षण एवं वृक्ष लगाना हमारे लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक चिंता में है। विश्व में पर्यावरण संरक्षण की ही बात की जा रही है। विश्व में जल संरक्षण एवं ओजोन परत में क्षति और कार्बन उत्सर्जन सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने से मौसम में परिवर्तन आया है। जहां बारिश हुई तो बहुत होती है, नहीं तो महीने भर बारिश नहीं होती है। प्रकृति का नया-नया रूप देखने को मिल रहा है, उसके लिए हम सभी दोषी है। जंगल को कटने से बचाना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के चारों तरफ समुद्र का पानी है। दुनिया में जितना पानी उपलब्ध है। उसका सबसे बड़ा हिस्सा 94 प्रतिशत पानी समुद्र के हिस्से में हैं। जिसका उपयोग पीने, खेती एवं अन्य उपयोग में नहीं ला सकते हैं। पृथ्वी के नीचे और नदियों, तालाबों का पानी रिसायकल होकर गिरता है। उन्होंने बताया कि 0.5 प्रतिशत ही पानी इस दुनिया के लिए उपयोगी है।

        विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज जब वृक्षारोपण की बात हो रही है। एक पेड़ अपनी माँ के नाम से लगाने से निश्चित रूप से भावनात्मक रूप से हम जुड़े हैं। उस प्रकृति से जुड़ने और बचाने के लिए हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके लिए हम सब का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां से हम सभी एक-एक पेड़ ले जाएंगे और उचित स्थान में लगाएंगे। माँ के नाम पेड़ है तो इसलिए उसका रक्षा का दायित्व और कर्तव्य भी है। उसे हर साल बढ़ते हुए देखेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आएगी और माँ का आर्शीवाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए लगाते हैं। किसी पीढ़ी ने पेड़ लगाया उसका फल आज हम ले रहे हैं। आप जो पेड़ लगाएंगे उसे आने वाली पीढ़ी आपको धन्यवाद देगी। इसकी शुरूआत हुई है, यह सतत चलता रहे। हमारा राजनांदगांव हरा-भरा रहे और पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो, इस दिशा में हम सब मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  
        सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ विदेशों में होने वाले सभी कार्यक्रम में विश्व को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व को बताया कि भारत पूरी धरती को कुटुम्ब मानती है और पूरा विश्व एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री की जलवायु परिवर्तन व विविधता के विषय में चिंतन एवं वनों के संबंध में उनके विचारों को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एक पेड़ माँ के नाम पर लगा रहा है। भारतीय संस्कृति में प्रकृति के साथ समरसता रही है और इसके बिगड़ने पर देश व विश्व में विकृति आयी है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों, पशु-पक्षी, शिलाओं में जड़-चेतन की बात कही गई है और पूजा जाता रहा है। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि एक पेड़ से फल, फूल, छाया मिलती है और पेड़ों पर पक्षियों के लिए आशियाना भी बनता है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान से आज फिर से अपनी माँ को याद करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम रहे या न रहे लेकिन एक पेड़ से हम हमेशा याद किए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम क्षेत्र में हरियर राजनांदगांव बनाने के लिए सतत रूप में कार्य कर रहे हरियर मित्र  दुर्गेश कुमार,  जागेश्वर वैष्णव,  सूरज कुमार देवांगन,  खिलेश्वर प्रसाद साहू,  कैलाश पूरी गोस्वामी,  हिमान्शु साहू को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

         इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख,  नीलू शर्मा, भरत वर्मा,  दिनेश गांधी, संतोष अग्रवाल,  रमेश पटेल,  राजेन्द्र गोलछा,  कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम  किशुन यदु, कलेक्टर  संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, नगर निगम राजनांदगांव के पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर ने जारी किया आदेश..लापरवाही पर बड़ा एक्शन,पटवारी की सेवा समाप्त…आदेश जारी,जानिए मामला..!!

    बिलासपुर :- लगातार 11 वर्षों से अनुपस्थित पटवारी को एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया है। पटवारी 4 अगस्त 2013 से अपनी अस्वस्थता के कारण लगातार 11 वर्षों से अनुपस्थित था। जिस पर बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुविभाग के एसडीएम ने आदेश जारी किया हैं।

    तखतपुर तहसील में राजेश सिंह पटवारी के पद पर पदस्थ थे। अपनी अस्वस्थता के कारण 4 अगस्त 2013 से निरंतर आज दिनांक तक अनुपस्थित रहने की दशा में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर तथा वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के द्वारा तखतपुर के एसडीएम को बर्खास्तगी के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया था।

    तखतपुर एसडीएम ने मध्य प्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अध्याय 1 नियम 1(2) में प्रदत्त शक्तियों के तहत राजेश सिंह पटवारी तहसील कार्यालय तखतपुर को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है।

    नीचे देखें आदेश...

  • Breaking : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर, सुरक्षाबलों ने महाराष्ट्र बॉर्डर पर 12 नक्सलियों को मार गिराया, दो जवान घायल

    कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबल के जवानों ने 5 घंटे तक चले मुठभेड़ में 12 माओवादियों को मार गिराया हैं। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवानों को गोली लगी है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर गढचिरौली मुख्यालय लाया गया है। पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।

    जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में डीवीसी लेवल के हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। जिनके शवों के साथ-साथ जवानों ने हथियार भी बरामद किए है। मारे गए नक्सलियों पर महाराष्ट्र शासन की ओर से 51 लाख का इनाम घोषित था। वहीं घायल जवानों को एंबुलेंस के माध्यम से बांदे लाया गया. जहां से हेलीकाप्टर से उचित इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।