State News
  • दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात: डामर प्लांट को किया आग के हवाले,14 वाहन जलकर राख,ग्रामीणों में दहशत

    छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। रात के अंधेरे में  नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया. जिसमें प्लांट के साथ-साथ 14 वाहन भी जलकर राख हो गए। यह मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।

    मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने डामर प्लांट को साथ- साथ 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीजल गाड़ी को आग के हवाले किया। वहीं आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली पहाड़ की ओर भाग निकले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

    यह पहला  मामला नहीं

    बता दे इससे पहले भी जिले के किरंदुल (Kirandul) में मौजूद एनएमडीसी (NMDC) के आयरन ओर खदान में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की. दरअसल, धनतेरस के दिन सुबह आयरन ओर के प्लांट में लगे बड़े वाहनों का पूजा-पाठ किया गया ।  वहीं शाम होते ही सादी वेशभूषा में नक्सली यहां पहुंचे और उन्होंने दो डंपर वाहनों में आग लगा दी, बता दे  कि इस दौरान वहां एनएमडीसी के कर्मचारी भी मौजूद थे।  जिन्हें नक्सलियों ने एक जगह इकट्ठे रहने को कहा और फिर उनके सामने ही आगजनी की थी ।

  •  अवैध संबध के चलते हत्या; पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार

    जबलपुर/मध्यप्रदेश :  जबलपुर के मंगेली मानेगांव जाने वाली नहर के पास पुलिस को 24 नवंबर को सड़क किनारे एक व्यक्ति की रक्त रंजित लाश मिली थी, इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या करने वाले मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पारगी थाना क्षेत्र का मामला.

    मृतक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या 

    जानकारी के अनुसार, जबलपुर के पारगी थाना क्षेत्र के नहर के पास पुलिस को 24 नवंबर को सड़क किनारे प्रिंस सिंह मरावी की रक्त रंजित लाश मिली थी, मृतक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई थी. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई थी.

    पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था.

    पुलिस ने अंधी हत्या को खुलासा करते हुए पत्नी समेत पहलाद पटेल, विकास पटेल और विष्णु पटेल को मामले में गिरफ्तार किया है, पूछताछ में आरोपी विकास पटेल और विष्णु पटेल ने 8000 लेकर प्रेम सिंह मरावी की हत्या करने की बात स्वीकार की है. वहीं आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए हैं. चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.

  • जवानों ने एक नक्सली को दबोचा, तीन ट्रकों के आगजनी में था शामिल

    नारायणपुर।  नारायणपुर जिले में जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जवानों ने नक्सलियों के खात्में  अभियान के दौरान राजपुर, टेकानार और झोरी गांव रवाना हुई, जहाँ  ड्राइवर पर हमला कर गाड़ी में आग लगाने की घटना में शामिल एक नक्सली जयलाल डोडी को जवानों ने गिरफ्तार किया है, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक धनुष-तीर का टुकड़ा, पत्रक, बैनर जब्त किए है।

    पूछताछ के बाद गिरफ्तार जयलाल डोडी ने बताया कि 2022 में उसने नक्सलियों के साथ मिलकर झारा के जंगल गांव में ट्रक ड्राइवर पर हमला कर 03 ट्रकों में आग लगा दी थी। मैं ऐसा करने के लिए सहमत हो गया।

  • CRIME : सो रही पत्नी पर टंगिये से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट, कातिल पति गिरफ्तार

    धमतरी।  जिले में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से ताबड़तोड़ वारकर मौत की नींद सुला दी है। घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।  केरेगांव थाना क्षेत्र का मामला।

    केरेगांव पुलिस को सूचना मिली कि पथरापारा कमारडेरा बाजार कुर्रीडीह में धनेश्वरी कुंजाम पति देवसिंह कुंजाम उम्र 30 वर्ष की आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने टंगिया से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है. जिसपर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का मौका मुआयना और पंचनामा कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

    वहीं मृतिका का पति घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई। मामले में पुलिस को आसपास के लोगों बताया कि घटना के बाद सुबह आरोपी पति घर से निकलकर अपने दूसरे घर में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया। मामले में कड़ाई से पूछताछ में पति ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे उठकर सोये हुए अपने पत्नी के उपर टंगिया से वार कर हत्या कर दी।

    वहीं परिजनों ने बताया की आरोपी की मानसिक स्थिति भी बीच-बीच में खराब हो जाती है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी देवसिंह कुंजाम पिता मेघनाद कुंंजाम उम्र 35 वर्ष साकिन पथरा पारा कमार डेराबाजार कुर्रीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।

  • स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...संदिग्ध हालात में मिले तीन महिला और दो पुरुष, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

    जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. चांपा sdop की अगुवाई में पुलिस ने शिवरीनारायण मेला ग्राउंड के पास एक मकान में दबिश दी और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालिका के साथ तीन महिला और 2 पुरुष को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया.

    पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है. पुलिस ने ईश्वर साहू सरसींवा सारंगढ़ और चूड़ामणि मानिकपुरी बरसेली बलौदाबाजार निवासी के खिलाफ धारा 3.4.5और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की.

  • पैंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा

    भानुप्रतापपुर/कांकेर : कोरर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के उड़न दस्ते को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के पैंगोलिन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपीगण दो मोटर सायकल पर पैंगोलिन को लेकर आ रहे थे, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.

    बता दें कि पैंगोलिन की तस्करी उसकी खाल एवं शल्क के लिए पूरे विश्व में बड़े स्तर पर तस्करी की जाती है. तस्करी के कारण पैंगोलिन अब दुर्लभ जीवों की श्रेणी में आ गया है. सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्राम तरानदूल के पास तस्करों को घेरा बंदी कर पकड़ा है.

    आरोपियों ने कहा केजूराम नमक व्यक्ति के कहने पर किसी को देने जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पैंगोलिन सहित कांकेर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

  • राज्य सरकार की ओर से आरक्षण पर लगी रोक की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज की

    बिलासपुर। राज्य सरकार की ओर से आरक्षण पर लगी रोक के आदेश में संशोधन या फिर उसे रद्द करने की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। प्रमोशन में आरक्षण के मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट से झटका लगा है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और एन.के. चंद्रवंशी की डिविजनल बेंच में हो रही है। बता दें कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

    दअरसल, राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर 2019 को प्रदेश में प्रमोशन पर आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के तहत प्रथम से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने की बात कही गई थी। इसमें अनुसूचित जाति को 13 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

    जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया था कि यह आरक्षण प्रथम श्रेणी के पदों से प्रथम श्रेणी के उच्च वेतनमान के पदों पर पदोन्नति होने, द्वितीय श्रेणी के पदों से प्रथम श्रेणी के पदों पर पदोन्नति और तृतीय श्रेणी के पदों पर पदोन्नत होने पर दिया जाएगा।

    राज्य सरकार के इस अधिसूचना के खिलाफ रायपुर के एस. संतोष कुमार ने अधिवक्ता योगेश्वर शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए जनहित याचिका लगाई। याचिका में राज्य शासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को निरस्त करने की मांग की करते हुए कहा गया, कि राज्य सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश और आरक्षण नियम के विपरीत है।

    हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। 2 दिसंबर 2019 को शासन की तरफ से महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने अधिसूचना तैयार करने में गलती होना स्वीकार किया था। इस गलती को सुधार करने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया था।

    इस पर कोई खास अमल नहीं होने पर तात्कालीन चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और जस्टिस पीपी साहू की खंडपीठ ने अधिसूचना पर रोक लगा दी थी, और सरकार को नियमानुसार दो महीने में फिर से नियम बनाने के आदेश दिया था।

  • CG NEWS : SP ने TI को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

    जांजगीर-चांपा। जिले में SP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद भी जुआ मामले में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी विजय अग्रवाल ने सारागांव थाना टीआई संजीव कुमार बैरागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, सारागांव थाना क्षेत्र में तुलसी विवाह के दिन गुरूवार को जुआ खेलने की सूचना मिली थी।शिकायत मिलने के बाद भी सारागांव थाना टीआई संजीव कुमार बैरागी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात से नाराज एसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान संजीव कुमार लाइन में अटैच रहेंगे।

    बता दें कि, टीआई को सारागांव बस्ती में खड़खड़िया जुआ होने की सूचना मिली थी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चाम्पा पुलिस के माध्यम से कार्रवाई कराई. Sdop चाम्पा ने सारागांव थाना प्रभारी से जुए पर कार्रवाई नहीं करने की वजह की जानकारी मांगी थी. इस पर थाना प्रभारी ने जुआ खेले जाने की जानकारी होना स्वीकार किया, लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं कि इस पर कुछ भी नहीं बताया. इसके चलते एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

  • रायपुर के एमएमआई अस्पताल पहुँचकर सीएम बघेल  , सुशील आनंद शुक्ला के पुत्र और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर मिलकर जाना हाल चाल

    आज राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल पहुँचकर वहाँ भर्ती प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष  सुशील आनंद शुक्ला जी के सुपुत्र एवं मेरे सुरक्षा प्रभारी  प्रफुल्ल ठाकुर जी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

  • विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह का आयोजन 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के नेतृत्व में जिले के 0 से 40 आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्तियों के सिकल सेल जांच हेतु सभी विकासखण्ड में 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष सिकल सेल जांच सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
               डॉ. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है, छत्तीसगढ़ के लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या में सिकल सेल के गुण और लगभग 02 से 03 लाख लोगों को सिकल सेल पाया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सिकल सेल एक अति महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या है। इस स्वास्थ्य समस्या के समग्र निदान के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन भारत सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है, जिसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य में भी किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 0 से 40 वर्ष तक के प्रत्येक व्यक्तियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग कर धनात्मक पाये गये मरीजों का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे रोगी पीड़ारहित जीवन जी सके। सिकल सेल रोगी एवं गुण वाले व्यक्ति को अनुवांशिक परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे भविष्य की पीढ़ी में सिकल सेल विकृति के प्रसार में कमी आएगी।

  • कॉलेज छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ करना…

    भिलाई। रूंगटा कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है। फिलहाल पुलिल ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है।

    दुर्ग जिले के लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव निवासी संतोष वर्मा के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी सबसे बड़ी और निखिल वर्मा (19) मंझला और फिर एक छोटा बेटा शाहिल वर्मा है। निखिल रूंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। निखिल ने शुक्रवार शाम हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। निखिल ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सरहदी क्षेत्र ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के जंगल-पहाड़ी से माओवादियों का डम्प सामाग्री हुआ बरामद

    दंतेवाड़ा – बचेली: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप (भापुसे) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.) के कुषल मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार वर्मन (रा0प0ुसे0) के निर्देषानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जगरगुण्डा से कमारगुड़ा के मध्य निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा एवं जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सदहदी क्षेत्र के ग्राम बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली एवं उरसागल क्षेत्रांर्गत मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु थाना अरनपुर से दिनांक 21.11.2023 को डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एवं सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गष्त, सर्चिंग हेतु ग्राम बेनपाल, गोंदपल्ली, परलगट्टा एवं बडे़पल्ली के जंगल पहाड़ी की ओर गष्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।

    गष्त सर्च कर वापसी के दौरान ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच माओवादियों द्वारा अवैध स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से तपंचा (12बोर) 01 नग, 12 बोर राउण्ड 08 नग, ढपली 01 नग, जूता 01 नग, गुलेल 03 नग, नक्सली वर्दी 02 जोड़ी, पिट्टू 02 नग, बैटरी चार्ज 01 नग, बैटरी 01 नग, रेडियो 01 नग, टाॅर्च 01 नग एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री तथा दवाईयाॅ बरामद किया गया।

    गस्त सर्चिंग वापसी के दौरान बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी/जंगली रास्ते पर माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेषर आईईडी की चपेट में आने से 02 जवान घायल हुए, जिसमें बस्तर फाईटर्स के जवान रोषन हिकमी गम्भीर रूप से घायल होने पर तत्काल उचित ईलाज हेतू एयरलिफ्ट कर रायपुुर भेजा गया जिनकी स्थित सामान्य है।