State News
  • छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन का आंदोलन: धरना प्रदर्शन

    सरकार की अनियमित कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशीलता

    केवल एक कमेटी बनाकर भूल गई है सरकार

     

    छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण स्थायीकरण, छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण स्थायीकरण, प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में अनियमित कर्मचारी जैसे-आउटसोर्सिग (प्लेसमेंट), सेवा प्रदाता, ठेका, समूह/समिति के माध्यम से नियोजन, जॉबदर, सविदा, दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, मानदेय, अशंकालिक के रूप विगत 05 वर्ष से लेकर 25-30 साल से किसी न किसी प्रकार से शासत की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में सतत् रूप से कार्यरत हैं किन्तु विडम्बना ही है आज तक अनियमित कर्मचारी जैसे शब्दों से तिरस्कृत होकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मातनीय न्यायालय से “सामान कार्य-समान वेतन के निर्देश ये नियमित कर्मचारी से आधे से भी कम वेतन और सुविधा व लाभ लिए बिना कार्य करने को विवश हैं। वर्तमान में इनकी स्थिति मध्यकालीन बन्धुआ मजदूर से भी बदतर है। पारिवारिक जिम्मेदारी, आर्थिक असुरक्षा, बेरोजगारी, प्रशासनिक दबाव के कारण अपने विरुद्ध हो रहे अन्याय को सहते मजबूर है। कृपया अवगत होगे कि, अपने अधिकार के लिए संघर्षरत अनियमित कर्मचारियों के मंच पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता/जनप्रतिनिधियों ने हमारे मंच में आकर हमारी समस्याओं को सुना तथा अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर इनका यथाशीघ्र निराकरण करने की बात कही है।

    प्रत्युत्तर में उत्तीसगढ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के सम्पूर्ण प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों की ओर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु अपता पूर्ण सहयोग व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आश्वासन दिया गया था, जिसे सहर्ष हमने अपनी जिम्मेदारी पूर्ण की है। 0:00 / 0:08 आपसे मिलकर अनियमित कर्मचारियों की समस्याओं को रखा परन्तु अद्यतन भारतीय जनता पार्टी सरकार के 6 माह पूर्ण होने के उपरांत भी सरकार की अनियमित कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई नहीं दे रही है केवल एक कमेटी बनाकर भूल गई है।महोदय, प्रदेश के अनियमित कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशा भरी निगाहों से देख रही है. हमें आपसे काफी उम्मीद है। अतः अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों/विभाग/संस्थाओं में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों नियमितीकरण, निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, न्यूत मानदेय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन दिए जाने, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिग ठेका/सेवा प्रदाता/समूह-समिति के माध्यम से नियोजन सिस्टम बंद करते हुए इन कर्मचारियों के नियमितीकरण/स्थायीकरण करने की वर्षों से लंबित एवं न्यायोचित माँगों को शीघ्र पूर्ण करने करने कष्ट करेंगे

  • जलमग्न हुआ छत्तीसगढ़ : बारिश से बही सड़क-पुलिया, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क...जन-जीवन अस्त-व्यस्त

    मोहला-मानपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और मोहला-मानपुर जिले जलमग्न हो गए है। मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर बनी सड़क और पुलिया बहने से आवागमन ढप हो गया है। वहीं नेशनल हाईवे 63 पर भी पानी भर चुका है। इसके चलते बीजापुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद है। दोनों ओर कई वाहन व राहगीर फंसे हुए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस जवान मौके पर मौजूद हैं। 

    पुल निर्माण में लेटलतीफी के चलते बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानपुर से कोहका के बीच कोरकोट्टी नदी और मानपुर से भर्रीटोला के बीच कोतरी नदी पर निर्माणाधीन पुल किनारे बना डायवर्सन मार्ग बह गया है। तुमड़ीकसा के पास भी डायवर्सन मार्ग नदी में डूब गई है। इसके चलते मानपुर से महाराष्ट्र व औंधी रूट में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। मानपुर से दल्लीराजहरा व बस्तर मार्ग में भी आवागमन ठप है। 

    कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मौके पर पहुंचकर लिया मुआयना

    स्कूली बच्चे भी बीच मार्ग में फंसे हुए हैं। स्कूल से अपने घर नहीं जा पा रहे। नेशनल हाइवे 930 पर आवागमन प्रभावित हो गया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। पुलिस व नेशनल हाईवे अफसर और निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कलेक्टर ने हालात को सुधारने व आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए हैं। 

    जन-जीवन अस्त-व्यस्त

    बीजापुर जिले में भी देर रात से हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किसी के घरों में जा घुसा पानी तो कुछ का मिट्टी से बना घर ही ढह गया। ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर होने से जिला मुख्यालय से गांवों का संपर्क टूट गया है। गंगालूर, भैरमगढ़, कुटरू, भोपालपट्टनम सभी क्षेत्रों समेत नेशनल हाईवे 63 में भी पानी भर चुका है। इसके चलते बीजापुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा के लिए नगर सैनिक व गोताखोरों को तैनात किया गया है। 

  • BREAKING : सब इंस्पेक्टर सहित 3 पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर SP ने किया निलंबित...जानिए पूरा मामला..!!

    कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस हिरासत में एक शातिर बदमाश की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आपको बता दें हत्या के प्रयास,बलवा और लूट जैसे गंभीर अपराध के मामलों में फरार चल रहे शातिर बदमाश को 19 जुलाई की देर रात दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि तड़के साढ़े 5 बजें पर आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के सुुपुर्द किया गया। यहां से उसे तुरंत ही मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाना के एक सब इंस्पेक्टर सहित एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड को निलंबित कर दिया है।

    जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम कोरबा जिला के दर्री और सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाना में हत्या का प्रयास,बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज थे। जिले में उक्त शातिर बदमाश के खिलाफ 14 नामजद अपराध दर्ज थे। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे सूरज हथठेल की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच आरोपी ने 18 जुलाई को पाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी की लूट कर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई की देर रात करीब डेढ़ बजे दर्री पुलिस की टीम ने फरार आरोपी सूरज हथठेल को एनटीपीसी के ओल्ड साईलों के पास संदिग्ध हालत में देखा गया।

    पुलिस ने देर रात ही आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी सूरज हथठेल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने करीब 4 घंटे बाद सुबह साढ़े 5 बजें सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी सूरज हथठेल की हालत सही नही होने पर उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांड डाक्टर ने सूरज हथठेल को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

  • सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार और अन्य सामग्री बरामद

    सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज  सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ और नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है।पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवान जगरगुंडा के तुमारगट्टा और सिंगाराम के जंगल में सर्चिंग के लिए पहुंचे। इसी दौरान नक्सलियों के सा​थ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मेंएक माओवादी को ढेर कर दिया गया। मौके से एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट और नक्सली सामग्री बरामद हुई है। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है।

     
     
  • आफत की बारिश ने ली जान, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

    बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आफत की बारिश से दो की जान चली गई है. यहां दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है. पहला मामला सेमरकोना गांव का है. जहां पीपल पेड़ के पास बैठे व्यक्ति सुकलाल पिता कवल सिंह उम्र 45 वर्ष पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई.

    वही दूसरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के लिमोरा गांव का है. जहां कृषक धरमु साहू खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. साथ ही उसका मोबाइल भी फट फट गया है.

     
  • BREAKING: इल्मीड़ी के जंगल में एनकाउंटर, एक नक्सली का शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

    बीजापुर : जिले में ग्रेहाउंड्स के जवानों ने नक्सलियों की बड़ी टीम को घेरा है। जानकारी मिली है कि, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रेहाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

    मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली के शव के साथ हथियार बरामद किया गया है। बीजापुर जिले के इल्मीड़ी के जंगल में मुठभेड़ चल रही है। खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

  • राज्यपाल  हरिचंदन से छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

    राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने सौजन्य भेंट की । उन्होंने बच्चों में नशे की प्रवृत्ति कीेे प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिलों में नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाने हेतु राज्यपाल से अनुरोध किया।

    इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा पटेल,  अगस्टाइन बर्नाड और  शैलेन्द्र पटेल उपस्थित थे।

  • खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान करना है...दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष

    छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है इस बार खूबचंद बघेल योजना का नाम राज्य सरकार द्वारा बदला गया इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि- खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ इतिहास के जननायक है अगर पिछली सरकार ने उनके नाम से कोई योजना बनाई है उसे जननायक की मान सम्मान और रक्षा की है लेकिन भाजपा सरकार इस 8 महीने में कोई भी काम नहीं किया है केवल योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का काम किया है जिस तरह से खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान करना है...

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होना है जिसकी तैयारी में दोनों ही दल जुटे हुए हैं, मानसून सत्र को लेकर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है तो वही मानसून सत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से तैयार है कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक गण आक्रामक रूप से मुद्दे रखेंगे क्योंकि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है भाजपा सारे मुद्दों के जवाब देते रहते थक जाएगी इसलिए कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनाए हमारे विधायक विधानसभा के अंदर लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी सड़क में लड़ेगी...

    24 जुलाई को कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे महापौर एज़ाज़ ढेबर सहित कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद थे बैठक में विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई और उम्मीद जताई गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस घेराव में शामिल हो, बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि- 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष महापौर सभी बड़े नेता मौजूद थे और सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं और हमें आस्वस्थ किया कि रायपुर शहर से लगभग 25000 से ज्यादा लोग इस आंदोलन में शामिल होंगे इसमें शहर की समस्या सरकार की बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर ऐतिहासिक घेराव किया जाएगा छत्तीसगढ़ की जनता को डकैती हत्या को लेकर काफी आक्रोशित है इन सभी तैयारी को लेकर आज कांग्रेस जिला मुख्यालय में बैठक हुई हैं

  • राज्यपाल श्री हरिचंदन को पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा

    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में रायपुर नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर एवं अन्य सदस्यों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने निगम क्षेत्र के अंतर्गत शारदा चौक के पास प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए राज्यपाल से उचित पहल करने का अनुरोध किया।

    इस अवसर पर पूर्व महापौर  प्रमोद दुबे सहित,  रितेश त्रिपाठी,  ज्ञान शर्मा,  कुमार मेनन, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल एवं अन्य पार्षद उपस्थित थे।

  • सिकलसेल एवं डायरिया से बचाव के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र पैकरा ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए पीने का साफ पानी उपलब्ध होना बेहद जरूरी है, इसके लिए टंकियों की उचित साफ-सफाई की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए घरों में तथा कुएं एवं जल स्रोतों की अच्छी तरह से साफ-सफाई और संक्रमण रोकने के लिए क्लोरीन टैबलेट वितरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में डायरिया की रोकथाम में प्रबंधन के लिए सभी मितानिनों एवं एएनएम को पूरी सक्रियता एवं तत्परता से कार्य करना चाहिए। मितानिनों द्वारा सभी 5 वर्ष तक के बच्चों के घरों में ओआरएस पैकेट, जिंक की गोली वितरित की जाए।

         डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि डायरिया से रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओ.आर.एस. एवं जिंक पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ-साथ साफ सफाई, भोजन से पहले नियमित रूप से  साबुन से हाथ धोने आदि गतिविधियों के बारे में आमजनों को जागरूक करें ताकि डायरिया की रोकथाम की जा सके।

        कार्यशाला में सिकलसेल एनीमिया बीमारी एवं बचाव के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सिहारे ने बताया कि सिकल के दो प्रकार होते हैं। पहला सिकल वाहक या ट्रेट, दूसरा सिकल धारक या एनीमिया। उन्होंने बताया कि सिकल सेल से बचाव के लिए मरीजों की पहचान, सिकल वाहक की पहचान, नवजात शिशु की जांच आदि जरूरी है। सिकलसेल विशेषज्ञ डॉ. विनोद अग्रवाल ने बताया कि जिन समुदायों में सिकलसेल की बीमारी पाई जाती है, उन समुदायों के विवाहित जोड़ों की सिकल की जांच करना और उन्हें प्रीनेटल डायग्नोसिस के लिए प्रेरित करना जरूरी है।

        इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि जिन समुदायों में सिकल की बीमारी पाई जाती है, उनके नवजात शिशुओं की जांच कर सिकल का पता लगाया जाए और तुरंत इलाज किया जाए, इससे शिशु और बाल मृत्यु दर में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि जिन समुदायों में यह बीमारी पाई जाती है उन्हें बीमारी से संबंधित पूरी जानकारी देना और सिकल से संबंधित भ्रांतियां को दूर करना जरूरी है। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, आरएचओ, निजी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकगण, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

  • सड़क चौड़ीकरण को लेकर पार्षद, महापौर और सभापति पहुंचे Raj Bhawan |

    रायपुर महापौर एज़ाज़ ढेबर द्वारा लगातार तत्यापारा चौड़ीकरण मामले को लेकर पत्र लिख रहे हैं इससे पहले नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की इसके बाद आश्वासन मिला कि कर जल्दी चालू किया जाएगा लेकिन अब तक नहीं शुरू हुआ जिसको लेकर वहां पर लगातार प्रदर्शन करते आए हैं अब इस पूरे मामले को लेकर वहां पर राज्यपाल से मुलाकात की इसके बाद महापौर ने कहा कि- हमने राज्यपाल से मुलाकात की जिसमें आश्वासन मिला कि राज्यपाल मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे क्योंकि जनहित से जुड़ा हुआ कार्य है, सभी को दलगत राजनीति से उठकर काम करना चाहिए क्योंकि लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं

     छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तत्यापारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर सियासत तेज हो चुकी है...महापौर एजाज ढेबर और MIC के सदस्य राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने के लिए राज भवन पहुंचे...जहां मुलाकात के बाद राज्यपाल ने महापौर और MIC के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर वह सरकार को पत्र लिखकर १जानकारी मांगेंगे...तात्यापारा रोड चौड़ीकरण का मुद्दा नगरीय निकाय चुनाव के दृ​ष्टिकोण से भी काफी संवेदनशील हो गया है... पिछले 19 साल से यह सड़क चौड़ीकरण का इंतजार कर रही है...प्रभावित लोग और व्यापारी मुआवजा मिलने पर चौड़ीकरण के लिए तैयार हैं.... महापौर ढेबर का कहना है कि चौड़ीकरण के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है...137 करोड़ रुपए फंड भी मंजूर किए हैं... इसके बावजूद राज्य सरकार चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रही है... इसके लिए निचले स्तर से लेकर मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन मंत्री और मुख्यमंत्री तक मुलाकात की जा चुकी है... इसके बावजूद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है...आज राज्यपाल से मिलकर हमने इस विषय पर अवगत कराया है... जिस पर राज्यपाल ने सरकार को पत्र लिखकर जानकारी मांगने कर मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया है... हमें उम्मीद है कि जल्द ही तत्यापारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा.... हम आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे और प्रदर्शन भी करेंगे....

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित डॉ. खूबचंद बघेल व्यवसायिक परिसर, फूल चौक पहुँचे

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित डॉ. खूबचंद बघेल व्यवसायिक परिसर, फूल चौक पहुँचे

    मुख्यमंत्री डॉ. खूबचंद बघेल जी की 124वीं जयंती समारोह में हो रहे हैं शामिल

    मुख्यमंत्री ने डॉ. बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

    इस अवसर पर राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हैं