State News
  • सिकल सेल संगवारी पहल के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

    कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में सिकल संगवारी पहल कार्यकम के अन्तर्गत सिकल सेल प्रबंधन टैब हाइड्रोक्सीयूरिया का उपयोग एवं मॉनिटरिंग विषय पर मास्टर ट्रेनर डॉ. योगेश्वर कालकोन्डे एम.डी. मेडिसिन संगवारी पीपलस एसोसेसियन फारइक्यूवीटी एंड हेल्थ द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय दुर्ग में आयोजित किया गया। आईबी ग्रुप के द्वारा वित्त पोषित संस्था के माध्यम से सिकल सेल संगवारी संस्था के द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग में सिकल सेल संगवारी कक्ष का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सिकल सेल के मरीजों को शासकीय चिकित्सालय में शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया जाता है। संस्था के द्वारा अब पूरे जिले में विस्तार करने के लिए समस्त विकासखण्ड अधिकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारियांे को जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के 05 चिकित्सक एवं ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों से 07 चिकित्सकों को सिकल सेल पीड़ितों के उपचार एवं सिकल सेल मरीजों के योजना की लाभ दिलाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
    सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के द्वारा जिला चिकित्सालय दुर्ग में सभी सिकल सेल मरीजों का उपचार एवं परामर्श की सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। सिकल संगवारी पहल टीम सिकल सेल मरीजों की काउंसलिंग, टैब हाइड्रोक्सीयूरिया के बारे में जानकारी, उनके संदेह को दूर करने एवं कन्फामेंट्री टेस्ट, जिला चिकित्सालय में करवाने तथा डॉक्टरी सलाह में मदद, वार्ड में भर्ती सिकल मरीजों को काउंसलिंग व दवाईयां एवं सही मार्गदर्शन प्रदाय करने का कार्य कर रही हैं। संगवारी पहल को एनजीओ संगवारी पीपलस एसोसेसियन फारइक्यूवीटी एंड हेल्थ अम्बिकापुर द्वारा चलाया जा रहा है। यह एनजीओ निःशुल्क ओपीडी सुविधा प्रदान कर रही है जिसमें 08 डॉक्टर की टीम निरन्तर कार्यरत हैं। एनजीओ सूरजपूर, अम्बिकापुर, जशपुर आदि अन्य जिलों में सिकल सेल मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही है, साथ ही साथ अन्य बिमारियां जैसे हृदय संबंधित, शुगर, मिर्गी इत्यादि रोगांे के क्षेत्र में भी योगदान दे रही है।
    इस प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के द्वारा जिले में सिकल सेल की जांच शत्-प्रतिशत् किये जाने एवं सिकल सेल पॉजिटीव मरीजों को टैब हाइड्रोक्सीयूरिया की डोज नियमित देने, समय-समय पर फालोअप करने के निर्देश दिया गया। सिकल सेल के मरीजों, दिव्याग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शासन द्वारा प्रकाशित गजट के दिशा निर्देशांे के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। टैब हाइड्रोक्सीयूरिया एक सुरक्षित दवाई है। टैब हाइड्रोक्सीयूरिया में सिकल सेल एनिमिया के लिए एक आदर्श दवा की विशेषता है कि यह कई क्रियाविधि के माध्यम से चिकित्सकीय लाभ प्रदान करता है, इसके उपयोग से अस्पताल में भर्ती सिकल सेल मरीजों में 50 प्रतिशत कमी लाई जा सकती हैं। उक्त प्रशिक्षण में डॉ. हेमन्त साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पाल अधीक्षक जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सदीप ताम्रकार, अस्पताल सलाहकार डॉ. ओम प्रकाश वर्मा, श्रीमती प्रितिका पवार, डीपीएचएनओ जिला चिकित्सालय दुर्ग से डॉ. सीमा जैन शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. देवेन्द्र साहू मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. बी.आर. साहू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं विकासखण्ड पाटन, धमधा, निकुम से चिकित्सा अधिकारी एवं जिला की सिकल संगवारी पहल की टीम उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।
    जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने जानकारी दी की सिकल सेल संगवारी पहल के कारण अब मरीजों को भर्ती हेतु भटकना नही पड़ता है, सिकल सेल संगवारी कार्यकर्ता द्वारा सिकल सेल के मरीजों के साथ सतत् सम्पर्क करते हुये निरन्तर उपचार के सहयोग करने के लिए सिकल सेल संगवारी के कार्यकर्ता को साधुवाद दिया गया।
     

  • बलौदाबाजार : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

    भारत शासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश के एक करोड़ घरों के छतों पर सौर पैनल स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 78000 तक की अधिकतम सब्सिडी तथा सस्ते ब्याज पर लोन भी प्रदान की जाएगी। क्रेडा के जिला प्रभारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को भी अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अधिक आय, कम बिजली और नवीन रोजगार सृजन होगा तथा नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्हांेने बताया कि छतों पर सौर पैनल स्थापना हेतु हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटाॅप सोलर प्लांट की क्षमता 01 से 02 किलोवाॅट तथा 0 से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रूपये की राशि का अनुदान प्रदान की जाएगी। इसी तरह रूफटाॅप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलोवाॅट तथा 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार रूपये की अनुदान प्रदान की जाएगी। इसी तरह रूफटाॅप सोलर प्लांट की क्षमता 03 किलोवाॅट तथा 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत होने पर 78 हजार रूपये की अनुदान प्रदान की जाएगी।
        जिला प्रभारी क्रेडा ने बताया कि इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डाॅट जीओवी डाॅट इन या प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हंै। योजना का लाभ लेने के ईच्छुक हितग्राही क्रेड़ा जिला कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं।
    इसके साथ ही क्रेडा जिला कार्यालय के सहायक अभियंता  इंदुभूषण साहू, मोबाईल नंबर +91-9907477333,  करण सोनी उप अभियंता,मोबाईल नंबर +91-8085550307 तथा  खगेश साहू के मोबाईल नम्बर +91-9329677725 से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

  • कलेक्टर के निर्देशन में खाद व दवा दुकानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण

    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  अमृत विकास तोपनो द्वारा कृषि विभाग को जिले में अमानक, नकली खाद, दवा, बीज आदि की सघन जांच कर नियामानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देश के परिपालन में उप संचालक कृषि के नेतृत्व में जिला स्तरीय निरीक्षण दल के साथ सक्ती ब्लाक स्थित मेसर्स किसान बीज भण्डार सक्ती का औचक निरीक्षण किया गया स      
             उप संचालक कृषि  शशांक शिंदे से प्राप्त जानकारी अनुसार निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठान के बीज, दवा एवं खाद आदान सामग्रियों का जांच किया गया। जांच में व्यापारी के पास लायसेंस में बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र जुडवाये अन्य कम्पनियों की दवा भण्डारित पाये जाने एवं तीन कम्पनियों के कालातित हो चुके दवाओं के भण्डारित होने के फलस्वरूप कीटनाशक अधिनियम उल्लंघन पाये जाने पर कीटनाशी निरीक्षक विकास खण्ड सक्ती के द्वारा 21 दिवस का विक्रय प्रतिबंध आदेश जारी किया गया है।
            कलेक्टर के निर्देशन में जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं दवा प्राप्त हो, इसके लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सतत निरीक्षण प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड सक्ती के अंतर्गत मेसर्स किसान बीज भण्डार में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कीटनाशक लायसेंस की मूलप्रति उचित स्थान पर नही प्रदर्शित किया गया तथा विक्रेता द्वारा भण्डारित स्टॉक एवं प्राप्ति बिल में भिन्नता पाया गया, जिस संबंध में विक्रेता को 07 दिवस के भीतर उचित दस्तावेज सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

  • विधानसभा ब्रेकिंग-विष्णु सुशासन पर यह घटना एक बड़ा धब्बा है -पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान

     पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान

    बलौदाबाजार का मामला बहुत ही गंभीर मामला है 

    सरकार अगर सतनामी समाज की बात मान लेती तो बात समाप्त हो जाती

    सदन में बहुत से तथ्यों को सदस्यों ने रखा है

    विष्णु सुशासन पर यह घटना एक बड़ा धब्बा है 

    सत्ता पक्ष ने चर्चा करने के मामले में उदारता नहीं दिखाई 

    हर घटना न्यायालय में जाती है यह पहली बार नहीं है 

    बलौदाबाजार मामले में सत्ता पक्ष के जवाब पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा

    सत्तापक्ष से आधा अधूरा जवाब आया है 

    जवाब से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है

    मास्टरमाइंड तक सरकार अभी पहुंची नहीं है 

    समाज को बांटने का काम किया गया है

    इतने संवेदनशील मामले में चर्चा नहीं करा रही सरकार तो किस विषय में चर्चा कराएंगे

    जितने बड़े दोषी गृह मंत्री है उतने ही बड़े दोषी मुख्यमंत्री है

    मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

  • रायपुर ब्रेकिंग,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने  राम मंदिर दर्शन पर कसा तंज.

    रायपुर ब्रेकिंग,

    छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा

    यह सरकार हम लोगों को तो बेवकूफ बनाती है तो बनाती है,

     अयोध्या के रामलला को शिवरीनारायण कर चढ़ाया गया यह आस्था और विश्वास को उद्यमित कर रहा है,

    जब सदन के नेता दर्शन करने जा रहे हैं तो सदन के सभी सदस्यों को लेकर जाना चाहिए,

    हमारे भी लोग दर्शन करना चाहते हैं हमारे भी लोग जाना चाहते हैं,


     लेकिन BJP दिखावे के लिए गए,

    मुझे वहां डिस्टर्ब किया गया,

    नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कौन-कौन मंत्री शिवरीनारायण गए हैं : नेताप्रतिपक्ष महंत

  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई

    विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।

    बैठक में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री   अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री  केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं I

  • CG: विधानसभा के मानसून सत्र में  बालौदा बाजार घटना पर विपक्ष  ने किया जोरदार हंगामा

    भूपेश बघेल ने कहा स्थगन की सूचना हमने दिया है... बलोदाबाजार में जो हिंसा की घटना हुई... विष्णु के सुशासन की कलाई खुल गई...

    अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न पूछते हुए कहा बलौदा बाजार की जिस घटना पर यह स्थगन ला रहे हैं...


     मैने एकपर्षण पूछा था तत्कालीन मंत्री अमरजीत भगत का एक प्रश्न पूछा लेकिन मुझे अदालत में कार्यवाही की बात पर सवाल नहीं करने दिया गया...नियम में लिखा है कि प्रस्ताव किसी ऐसे विषय में नहीं होगा जो न्यायालय में चलित है.. 

    क्या स्थाग से ये प्रक्रिया प्रभावित होगी क्या..?

    भूपेश बघेल ने कहा अजय बहुत विद्वान सदस्य है लेकिन हमे इसकी अनुमति है..

    चरणदास ने कहा जब सरकार अपने कर्तव्यों को पूरा करने में असमर्थ हो तो इस बात को लेकर स्थगन में चर्चा हो सकती हैं..

    विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अजय चंद्राकर की आपत्ति को अमान्य बताया...

     

     

     

    विधानसभा
    बालौदाबाजार घटना पर विपक्ष ने लाया स्थगन 
    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 10 जून को कलेक्ट्रेड ,एसपी ऑफिस मे आगजनी हुई,

    जैतखाम को नुकसान पहुंचाया उसके बाद सतनामी समाज आक्रोषित हुआ,,

    बिहार के तीन मजदूरों की गिरफ्तारी हुई , समाज मे असंतोष फैला ,

    शासन प्रशासन् को जानकारी दी गई , लेकिन सरकार सोया रहा ,

    समाज के लोग मान ही नहीं रहे थे की कोई मजदूर रोजी ना मिलने से इस प्रकार की घटना करे ,
    समाज सीबीआई जांच की मांग रखी थी,
    लोग सुबह 10 बजे से आगजनी की घटना से पहले इकट्ठा हो गए थे ,एसपी अधिकारी सभी आख बंद कर देखते रहे,,
    लोग इकट्ठा हुए सब देख रहे थे ,कोई ज्ञापन लेने भी नहीं आए ,
    एसपी ,कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध है ,
    घटना जब घटी ,पुलिस अपना जान बचा कर भागे ,

    आईजी ,डीजी रायपुर मे बैठे रहे है ,क्या फोर्स नहीं भेज सकते है ,

    इसके लिए विष्णु सरकार जिम्मेदार है ,
    आज तक इस प्रकार की घटना कही नही हुई है ,

    घटना के बाद जो मिलते थे उन्हे उठाकर ले जा रहे थे ,

    कांग्रेस नेता ,समाज के प्रमुख लोगो को गिरफ्तार किया जा रहा ,दुर्भावनावस पुलिस काम कर रहे है ,

    षड्यंत्र पूर्वक काम किया जा रहा है

  • बेर का अभी सीजन नहीं है, बेर न शिवरीनारायण में मिल रहा न रायपुर में, फिर अयोध्या बेर कहां से ले गए.नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने राम मंदिर दर्शन पर कसा तंज.

    भगवान राम का उठाया मुद्दा

     

    चरणदास महंत रामलला दर्शन करने गए मंत्री मंडल को लेकर कहा

    मुख्यमंत्री से विपक्ष के सभी सदस्यों को रामलला दर्शन कराने का रखा प्रस्ताव
    शिवरीनारायण से बेर लेकर गए थे, अभी बेर का सीजन नहीं है तो बेर कहा से लेकर गए ,
    मोदी ने श्री राम सर्किट बनाने का वादा किया है ,उसमे छ ग का नाम नहीं है उसे जोड़वा दे

     

    शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कैबिनेट के राम मंदिर दर्शन पर कसा तंज.

     बेर का अभी सीजन नहीं है, बेर न शिवरीनारायण में मिल रहा न रायपुर में, फिर अयोध्या बेर कहां से ले गए. 


    लेकिन ये बताना चाहिए कि 7 महीने में राम वन गमन परिपथ का सरकार ने एक ईंट भी क्यों नहीं रखा?

    राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने जताई आपत्ति. किया पलटवार. राजेश मूणत ने कहा- जनता ने आपको बता दिया छत्तीसगढ़ में क्यों हारे

    चरणदास महंत ने कहा- बातों को गलत दिशा में आपलोग ले जाते हैं इसीलिए अयोध्या, प्रयागराज हारे हैं. पीएम मोदी ने श्री राम सर्किट बनाने का वादा किया है, उसमें छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है, उसे जोड़वा दे.....

  • CG BREAKING:  विधायक मोतीलाल साहू ने प्रदेश के स्कूल में शिक्षकों की कमी का उठाया मुद्दा

    विधायक मोतीलाल साहू ने प्रदेश के स्कूल में शिक्षकों की कमी का उठाया मुद्दा 

    शिक्षकों की भर्ती पर सवाल
    बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में प्रश्न पूछे. उन्होंने पूछा कि रिक्त पदों पर भर्ती कब तक होगी? मोतीलाल साहू ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव ने कहा कि देश के औसत से हमारा शिक्षकों का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है. करीब 300 शिक्षक विहीन स्कूल हैं. करीब 5500 एकल शिक्षक स्कूल हैं. उक्तियुक्तकरण पहले करेंगे, फिर शिक्षकों की भर्ती करेंगे. उक्तियुक्तकरण से भी शिक्षकों की कमी दूर होगी.

  • कैसे करें ईश्वर की प्रार्थना ताकि पूरी हो सके आपकी कामना

    प्रार्थना में वाकई बहुत शक्त‍ि होती है. अगर आप इसके जरिए अपनी मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो जरूरी है कि प्रार्थना को सही तरीके से करें. जानें इस बार...विस्तार से - 

    प्रार्थना के नियम
    सही तरीके से की गई प्रार्थना जीवन में चमत्कारी बदलाव लाती है.
    - प्रार्थना सरल और साफ तरीके से की जानी चाहिए और आसानी से बोली..जाने वाली प्रार्थना करनी चाहिए.
    - शांत वातावरण में प्रार्थना करना सबसे बढ़िया होता है.
    - खासतौर पर मध्य रात्रि में प्रार्थना जल्दी स्वीकार हो जाती है.... 
    - प्रार्थना को रोज़ एक ही समय पर करना अच्छा होता है.
    - वहीं दूसरे के नुकसान के उद्देश्य से या फिर अतार्किक प्रार्थना मत करें.
    - दूसरे के लिए प्रार्थना करने से पहले उसके बारे ... में सोचें और फिर प्रार्थना शुरू करें. अगर आपने ये नियम अपनाए तो यकीन मानिए कि आपकी प्रार्थना चाहे धन की हो या संतान या फिर नौकरी की, यह पूरी जरूर होगी. 

    प्रार्थना का अर्थ
    ईश्वर से अपने दिल की बात कहना ही प्रार्थना है. इससे व्यक्ति अपने या दूसरों की इच्छापूर्ति का प्रयास करता है. वैसे, तंत्र, ...मंत्र, ध्यान और जाप भी प्रार्थना का ही एक रूप है. प्रार्थना छोटे स्तर पर काम करती है और इसकी वजह से प्रकृति में आपके अनुरूप बदलाव आते हैं .
    कोई प्रार्थना एक साथ कई लोग करें तो वह ज्यादा प्रभावशाली होती है. एक साथ प्रार्थना करने पर प्रकृति में तेजी से बदलाव होता है. 

  • विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधान सभा की कार्यवाही शुरू
    विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधान सभा की कार्यवाही शुरू छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह विधानसभा की कार्रवाई शुरू करने के बाद दिवंगत सदस्यों की जानकारी दी | प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की | विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, सीएम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री अरुण साहू एवं विजय शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप समेत अन्य सदस्य मौजूद हैं |
  • बृजमोहन और राजेश मूणत ने किया पश्चिम  के मतदाताओं का सम्मान एवं आभार

    केंद्र में तीसरी बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनी जिस हेतु भारतीय जनता पार्टी मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन कर  देश भर के मतदाताओं का आभार कर रही है ।
    इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में  रायपुर पश्चिम विधानसभा के मतदाताओं का सम्मान समारोह रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जहां पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के मतदाता महिलाएं , युवा एवं बुजुर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहे जहां रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक राजेश मूणत ने भगवान राम की प्रतिमा वाला मोमेंटो , शॉल और  श्रीफल देकर सम्मान किया और उपस्थित जनमानस पर मंच से गुलाब की पंखुड़ियों का छिड़काव कर अभिनंदन किया ।
    रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा की इस ऐतिहासिक विजय में हम आपके द्वारा मिले अपरिमित स्नेह का हृदयतल से अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हैं उपस्थित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम हेतु भी आप सभी का बहुत आभार है हम सभी अपनी तरफ से भरपूर परिश्रम करते हैं परंतु उसे परिणाम तक हमारे सम्मानित मतदाता ही पहुंचाते हैं रायपुर लोकसभा अंर्तगत 9 विधानसभाएं आती हैं जिसमे विधानसभावार मतदाता अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे से उत्तर विधानसभा सहित 5 विधानसभा में यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है 3 और विधानसभाओं में आगामी 2 दिनों में कार्यक्रम संपन्न किए जायेंगे इसके साथ ही बहुत ही महती योजना में हम सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है जिसका नाम है " एक पेड़ मां के नाम " अभियान में अपना भरपूर योगदान देना है हमने रायपुर लोकसभा में 11 लाख वृक्षों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है और आप सभी को जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ।
    उन्होंने आगे कहा यह ऐतिहासिक जीत बृजमोहन की नही यह पूरे रायपुर लोकसभा के मतदाताओं , और कार्यकर्ताओं की है जिस हेतु आपका जितना अभिनंदन किया जाए कम है परंतु हमारी जिम्मेदारी अभी समाप्त नही हुई अपितु बढ़ गई है हमे रायपुर लोकसभा को देश की उत्कृष्ठ लोकसभा बनाने हेतु भरसक प्रयास करने है जिसमे आप सभी के सुझाव सदैव आमंत्रित हैं एवं बृजमोहन अग्रवाल पूर्व की तरह सदैव आप सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा एवं आप सभी को आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार रहना है जिससे हर क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनियों का वर्चस्व रहे और प्रदेश के चहुमुखी विकास में किसी प्रकार की बाध्यता ना आए ।
    रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की रायपुर पश्चिम विधानसभा में आज मतदाता सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है और वास्तविकता में आप सभी उपस्थित सम्मानित मतदाता सम्मान के पात्र भी हैं क्योंकि विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाया जाता रहा झूठा प्रचार किया जाता रहा लेकिन धन्य है हमारे प्रदेश और देश की जनता जो कांग्रेस के किसी मायाजाल या भ्रम में ना पड़ते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया छत्तीसगढ़ की जनता ने तो 11 में से 10 लोकसभा भाजपा की  झोली में डाल दी कांग्रेस ने तो केवल छत्तीसगढ़ सहित रायपुर शहर की जनता को लगातार ठगने का कार्य किया है ।
    दारू के नाम पर हजारों करोड़ का घोटाला , रेत में घोटाला , कोयला में घोटाला , गरीबों के लिए भेजे गए चांवल तक में 600 करोड़ का सीधा घोटाला और तो और भगवान महादेव के नाम से सट्टा चला कर युवाओं को सट्टे जैसी लत लगाने वाली ये कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने ही किया है ।
    इसके विपरित जब देश की जनता के हित में काम करने की बात आए तो भारतीय जनता पार्टी त्वरित जनहितो के कार्यों को प्राथमिकता से करती है प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही हमने किसानों को बोनस दिया 2100₹ प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई एवं प्रदेश के गांव गरीब के रुके हुए 16 लाख प्रधानमंत्री आवास तत्काल प्रभाव से स्वीकृत किए गए ।


    कार्यक्रम की शुरुवात में प्रथम उद्बोधन जिला अध्यक्ष जयंती पटेल द्वारा किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुवात में उपस्थित सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया एवं कहा की आप सभी के स्नेह पूर्ण समर्थन की बदौलत आज हमने रायपुर लोकसभा में रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त कर रायपुर लोकसभा से भारत के शीर्ष 10 बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली लोकसभा बनाया जिस हेतु आप सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद ।
    रायपुर लोकसभा के संयोजक अशोक बजाज ने उपस्थित मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह अनूठी पहल है मतदाताओं का सम्मान समारोह और वाकई में आप सभी मतदाता सम्मान के पात्र हैं क्योंकि विकट परिस्थितियों जैसे भीषण गर्मी और विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे तमाम भ्रमों को धता बताते हुए आप सभी ने रायपुर लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर इतिहास रचने का कार्य किया है हमने रायपुर पश्चिम से  273 में से 267 बूथों पर बढ़त हासिल की ।
    पूर्व सांसद सुनील सोनी ने भी मंच से उपस्थित मतदाताओं का अभिनंदन किया एवं कहा की अभी लड़ाई जारी रखना है विधानसभा या लोकसभा चुनाव ही अखरी नही अपितु नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हमे बड़ी जीत हासिल कर मोदी की गारेंटी और विष्णुदेव साय के विश्वास को धरातल तक पहुंचाने में अपना योगदान देकर सुशासन की सरकार की मजबूत स्थापना करना है और यह भाजपा सरकार में ही संभव है केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा केंद्र सरकार  देश भर में लगभग 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है।
    कार्यक्रम में मंच संचालन ओंकार बैस द्वारा किया गया ।
    आज आयोजित मतदाता सम्मान समारोह में विशेष रूप से सुनील सोनी,मोतीलाल साहू,जयंती पटेल,अशोक बजाज,मीनल चौबे,लक्ष्मी वर्मा,अशोक पांडे,प्रभा दुबे,चन्नी वर्मा,ओंकार बैस, अमित मैशरी सत्यम दुवा, ,गोवर्धन खंडेलवाल,महेश बैंस,सीमा संतोष साहू,प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खण्डेलवाल प्रीतम ठाकुर,भूपेंद्र ठाकुर,राजीव पांडे,भोला साहू,पुरुषोत्तम देवांगन,दीपक जायसवाल,कामिनी देवांगन,गज्जू साहू, खेम सेन,विनोद अग्रवाल,आशु चंद्रवंशी,नीलम सिंहशैलेन्द्री परगनिया, सुनील चंद्राकर,पुष्पेंद्र उपाध्याय, बसंत बाग, रज्जियन ध्रुव,कमलेश बसंत वर्मा,अकबर अली, मोहन उपारकर, विशाल पांडेय अश्वनी विश्वकर्मा