Top Story
  • शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का हिंदू राष्ट्र एवं साईं बाबा पर बयान
    शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बयान हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उसपर कुछ कहना संभव नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं साईं बाबा को लेकर दिए गए पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के बयान का किया समर्थन, कहा - साई बाबा को लेकर दिए गए बयान का हम समर्थन करते हैं शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए,तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद - CG 24 News
  • बैगा समुदाय की महिलाओं ने देखा दिल्ली का अमृत उद्यान - राष्ट्रपति से की मुलाकात
    *बैगा समुदाय की महिलाओं ने देखा दिल्ली का अमृत उद्यान* *राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से महिला समूह ने की मुलाकात* *राष्ट्रपति श्री मुर्मू ने कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया* रायपुर 02 अप्रैल 2023। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से नई दिल्ली स्थित अमृत उद्यान में कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की महिलाओं ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें बिरन माला भेंट की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया सम्बोधित कर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। गौरतलब है कि कबीरधाम जिले के बैगा समुदाय की महिलाओं का स्व-सहायता समूह अमृत उद्यान के भ्रमण के लिए इन दिनो नई दिल्ली प्रवास पर थी। देशभर की अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए 28 से 31 मार्च तक अमृत उद्यान दर्शन के लिए खोला गया था। कबीरधाम जिलें के पंडरिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के बैगा समुदाय की महिलाओं ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और आजादी के अमृत वर्ष में तैयार किए गए अमृत उद्यान का 31 मार्च 2023 को भ्रमण किया। राष्ट्रपति भवन स्थित इस उद्यान में कबीरधाम सहित दो अन्य जिले कोरबा और गरियाबंद की महिलाओं ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के महिला समूहों की सदस्यों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का भ्रमण एवं राष्ट्रपति से हुई मुलाकात से न केवल समूह का सम्मान बढ़ा बल्कि जिले के लिए भी गौरव का विषय है इससे उन्हें नई ऊर्जा मिली है। कबीरधाम जिले से पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की महिलाओं में श्रीमती धनमत, दशमी बाई, लक्ष्मीया, इंद्रावती, रामकली, फूलबत्ती, चंपा बैगा, बिंदा, पार्वती एवं सावनी बाई शामिल थी। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के अंतर्गत कार्यरत स्व-सहायता समूह के सदस्यों को नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान दर्शन के लिए भेजा गया था। सभी महिलाएं विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय से संबंधित थी। ये महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने प्रयासरत हैं।
  • दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल भारत में

    दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल Chenab Bridge

    चट्टान-सा मजबूत चिनाब ब्रिज तेज हवा, भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा -

     

    दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल Chenab Bridge : जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. खास बात है कि चिनाब ब्रिज पेरिस में स्थित एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरा होने के बाद चिनाब ब्रिज पर रेल यातायात शुरू हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर यानी 1178 फीट है. ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है | जम्मू-कश्मीर में बने चिनाब ब्रिज की लंबाई 1,315 मीटर है और इसकी निर्माण लागत 1,400 करोड़ रुपये है. खास बात है कि यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा. इसके लिए टेस्ट किए जा चुके हैं. इसकी उम्र 120 साल होगी |

     

     

     

    इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है और यह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम होगा. चिनाब ब्रिज देश में पहला ऐसा पुल है ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है. यह आर्क ब्रिज रिएक्टर स्कैल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम होगा और 30 किलोग्राम विस्फोटकों से होने वाले ब्लास्ट का सामना कर सकता है. (RailMinIndia Tweet

     

     

    चिनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर में रेलवे यातायात को बढ़ाने के लिए ₹35000 करोड़ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. खास बात है कि चिनाब ब्रिज जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट को 2003 में यानी 20 साल पहले मंजूरी मिल गई थी. लेकिन इसके निर्माण के लिए लोगों को 2 दशकों का लंबा इंतजार करना पड़ा. दरअसल सुरक्षा कारणों की आशंकाओं के चलते इसमें देरी हुई. (RailMinIndia Tweet भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा,

     

    दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल Chenab Bridge : जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. खास बात है कि चिनाब ब्रिज पेरिस में स्थित एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट के दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक पूरा होने के बाद चिनाब ब्रिज पर रेल यातायात शुरू हो जाएगा. Chenab Bridge : जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर यानी 1178 फीट है. ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. (Image- Twitter @RailMinIndia) 1 6 Chenab Bridge : जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर यानी 1178 फीट है. ये एक आर्क ब्रिज है और एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. (Image- Twitter @RailMinIndia) जम्मू-कश्मीर में बने चिनाब ब्रिज की लंबाई 1,315 मीटर है और इसकी निर्माण लागत 1,400 करोड़ रुपये है. खास बात है कि यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा. इसके लिए टेस्ट किए जा चुके हैं. इसकी उम्र 120 साल होगी. 2 6 जम्मू-कश्मीर में बने चिनाब ब्रिज की लंबाई 1,315 मीटर है और इसकी निर्माण लागत 1,400 करोड़ रुपये है. खास बात है कि यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा. इसके लिए टेस्ट किए जा चुके हैं. इसकी उम्र 120 साल होगी. इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है और यह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम होगा. 3 6 इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है और यह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम होगा. चिनाब ब्रिज देश में पहला ऐसा पुल है ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है. यह आर्क ब्रिज रिएक्टर स्कैल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम होगा और 30 किलोग्राम विस्फोटकों से होने वाले ब्लास्ट का सामना कर सकता है.

    (RailMinIndia Tweet) 4 6 चिनाब ब्रिज देश में पहला ऐसा पुल है ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है. यह आर्क ब्रिज रिएक्टर स्कैल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम होगा और 30 किलोग्राम विस्फोटकों से होने वाले ब्लास्ट का सामना कर सकता है.

     

     

    (RailMinIndia Tweet) चिनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर में रेलवे यातायात को बढ़ाने के लिए ₹35000 करोड़ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. 5 6 चिनाब ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर में रेलवे यातायात को बढ़ाने के लिए ₹35000 करोड़ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. खास बात है कि चिनाब ब्रिज जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट को 2003 में यानी 20 साल पहले मंजूरी मिल गई थी. लेकिन इसके निर्माण के लिए लोगों को 2 दशकों का लंबा इंतजार करना पड़ा. दरअसल सुरक्षा कारणों की आशंकाओं के चलते इसमें देरी हुई. (RailMinIndia Tweet) 6 6 खास बात है कि चिनाब ब्रिज जैसे ड्रीम प्रोजेक्ट को 2003 में यानी 20 साल पहले मंजूरी मिल गई थी. लेकिन इसके निर्माण के लिए लोगों को 2 दशकों का लंबा इंतजार करना पड़ा. दरअसल सुरक्षा कारणों की आशंकाओं के चलते इसमें देरी हुई |

  •  महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं- कांग्रेस
    महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कही | राहुल गांधी की संसद की सदस्य वापस लिए जाने के विरोध मे | उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी, राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है | महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं | मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी. अंग्रेजों के समय आंदोलन हुए थे. आजादी के बाद भी आंदोलन हुए. आज फिर आंदोलन हो रहे हैं. जीत हुई और होगी. लोकतंत्र को कुचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी | CG 24 News
  • ऑटो एक्सपो में रोड टैक्स में 50% की छूट तत्काल प्रभाव से स्थगित
    *राजधानी रायपुर में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में वाहनों के विक्रय पर रोड टैक्स में एकमुश्त 50 प्रतिशत छूट तत्काल प्रभाव से स्थगित* *उच्च न्यायालय ने इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी अधिसूचना के प्रभाव एवं संचालन को किया स्थगित* रायपुर, 29 मार्च 2023/उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 24 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित ऑटो एक्सपो- 2023 में वाहन के विक्रय के उपरांत पंजीयन चिन्ह आबंटन हेतु वाहनों के जीवनकाल कर के भुगतान में, मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत छूट के प्रावधान को राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। Cg24news.in गौरतलब है कि उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा ऑटो एक्सपो- 2023 में मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने संबंधी राज्य शासन द्वारा 24 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना के प्रभाव एवं संचालन को स्थगित कर दिया गया है। सहायक परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ ने इस संबंध में समस्त वाहन डीलर्स को पत्र भेजकर वाहनों के जीवनकाल कर के भुगतान में, मोटरयान कर में एकमुश्त 50 प्रतिशत छूट के प्रावधान को स्थगित कर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। CG 24 News-Singhotra Cg24news.in
  • महापौर निवास से खाली हाथ गई ED!
    *ED कार्यवाही ब्रेकिंग* राजधानी के महापौर एजाज ढेबर के निवास पर ईडी लगभग 20 घंटे तक छानबीन के बाद रात लगभग 3:30 बजे वापस गई | राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के निवास पर 29 तारीख सुबह ईडी ने दस्तक दी लगातार 20 घंटे तक जांच के बाद ईडी को क्या मिला यह तो स्पष्ट नहीं है परंतु इतना जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है ईडी को महापौर निवास पर कुछ नहीं मिला होगा क्योंकि ईडी के जाने के बाद महापौर जिस तरह खुश नजर आ रहे थे और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ जुलूस निकाला यह एक प्रकार से ईडी की कार्यवाही को मुंह चिढ़ाना कहा जा सकता है | ED के जाने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया | उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बी ईडी ने अनेक जगह छापे मारे थे परंतु वहां क्या मिला इसका खुलासा अभी तक ईडी द्वारा नहीं किया गया है | अब देखने वाली बात यह है की महापौर एजाज ढेबर के यहां छापे के बाद ईडी क्या खुलासा करती है ? *CG 24 News*
  • खांसी में जहर के समान हैं इन फलों का सेवन बढ़ा सकता है कफ और कंजेशन की समस्या

    मौसम बदल रहा है और इस समय वायरल और कोराना का भी प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में डाइट का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। खास कर उन चीजों का जिनका सेवन खांसी में बलगम बढ़ा सकता है और सीने में कंजेशन पैदा कर सकता है। ऐसे ही कुछ फल हैं जिनका सेवन खांसी में जहर के समान काम कर सकता है। तो, जानते हैं इन फलों के बारे में विस्तार से।

    खांसी में कौन सा फल नहीं खाना चाहिए-fruits avoid in cough in hindi

    1. एवोकाडो-Avocado
    एवोकाडो, खांसी जुकाम की समस्या में खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि ये हिस्टामाइन (histamines) से भरपूर होते हैं और ये खांसी को ट्रिगर कर सकते हैं। साथ ही ये फल शरीर के लिए ठंडा होता है जिसे खाने से कफ बढ़ सकता है और आपको सीने में कंजेशन की समस्या हो सकती है।

    2. स्ट्रॉबेरी-Strawberry
    स्ट्रॉबेरी का सेवन, यूं तो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। लेकिन, खांसी में इसके सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, इसके कुछ तत्व जैसे कि कई बार विटामिन सी ही खांसी को ट्रिगर करता है और बलगम बढ़ाने वाला हो सकता है। इससे सीने में कंजेशन की समस्या महसूस हो सकती है।

    3. नारियल पानी-Coconut water
    नारियल पानी पीना खांसी की समस्या में जहर का काम कर सकता है। ये आपके शरीर में कफ तत्व को बढ़ा सकता है, ठंडक पैदा कर सकता है और खांसी का कारण बन सकता है। इससे न चाहते हुए भी आपको लंबे समय तक के लिए खांसी परेशान कर सकती है।

    4. अंगूर-Grapes
    अंगूर खाना, कफ की समस्या और खांसी को बढ़ा सकता है। अंगूर खाने की वजह से आपको रह-रह कर खांसी परेशान कर सकती है। इसलिए, अगर आपको खांसी हो रही है तो थोड़े दिन अंगूर का सेवन करने से बचें। साथ ही इन फलों की जगह गर्म चीजों का सेवन करें जो कि खांसी-जुकाम को कम करने में आपकी मदद करे।

    (ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

  •  एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन एम नागरकर की सेवाएं पूर्ण*
    *31 मार्च को रिटायर होंगे एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागर कर* *रायपुर एम्स को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में डॉ नितिन एम नागरकर ने किया अथक प्रयास* *केंद्र के साथ आईसीएमआर, यूनिसेफ, राज्य सरकार का लीक से हटकर मिला सहयोग* अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर की सेवा 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। प्रक्रिया के तहत उन्होंने इसके लिए एम्स के अध्यक्ष सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी तीन महीने पत्र भेजकर इसकी सूचना दे दी थी। डॉ. नागरकर ने कहा कि रायपुर एम्स को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में रात-दिन एक करना पड़ा। इसमें रायपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागरिकों के धैर्य ने उन्हें संबल प्रदान किया। कोरोना महामारी का वक्त उनके और एम्स के पूरे स्टाफ के लिए भी चुनौतियों से भरा वक्त था। उस वक्त उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल करके एम्स ने राज्य के लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की। एम्स के अपने लगभग 11 साल के कार्यकाल में हुए उतार-चढ़ाव और उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि रायपुर एम्स के लिए जितना सोचा था उससे अधिक हुआ। इंफ्रास्ट्रक्चर पर उन्होंने बताया कि एडमिन बिल्डिंग की तो कल्पना भी नहीं थी, वह अब पूरी हो रही है। पीपीई किट पहनकर करनी पड़ी थी सर्जरी डॉ. नागरकर ने कहा कि इन 11 सालों में उन्होंने तीन जिम्मेदारियां एक साथ निभाई। प्रशासनिक व एकेडमिक के अलावा मरीजों के इलाज में भी उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा। खासकर उस वक्त जब मरीज ब्लैक फंगस के साथ ही कोरोना पॉजिटिव के रूप में अस्पताल में भर्ती होते थे। उनको समय पर इलाज देने पीपीई किट पहनकर ऑपरेशन करने की नौबत भी आई। उन्होंने इसे भी किया। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन साल भोपाल एम्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। वह भी समय के साथ पूरी कर ली। *लीवर बोनमैरो ट्रांसप्लांट सुविधा भी जल्द* डॉ. नागरकर ने कहा कि एम्स का अगला स्टेप लीवर और बोनमैरो ट्रांसप्लांट का है। इसकी प्रक्रिया उन्होंने शुरू कर दी। उनके जाने के बाद मरीजों के लिए ये दोनों सुविधाएं अगले कुछ महीने में वहां शुरू हो जाएगी। इनके एक्सपर्ट की नियुक्ति यहां हो चुकी हैं। CG 24 News-Singhotra
  •  A. B. C. का क्या है फुल फॉर्म ?  - बताया आम आदमी पार्टी ने
    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया | आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान की जानकारी दी | आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बताया कि राज्य में संगठन एक ढांचा तैयार हो चुका है और हमारे महा सदस्यता अभियान के तहत 1 माह में 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, प्रदेश के लगभग 20000 गांव में आम आदमी पार्टी अपने यूनिटों में इंचार्ज और सदस्य बनाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चला रही है, इसी कड़ी में पूरे प्रदेश के 455 ब्लॉक अध्यक्षों को एवं पदाधिकारियों को चार चरणों में आज से प्रशिक्षण दिया जाना है | यह प्रशिक्षण आम आदमी पार्टी के लिए प्रदेश में मजबूत होते संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगा | इसके साथ ही पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर अपना प्रदेश व्यापी अभियान शुरू कर अपने मजबूत संगठन के द्वारा हर घर तक पहुंचेगी | पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सांसद संदीप पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हर गांव में 50% सदस्यता का टारगेट आम आदमी पार्टी के द्वारा रखा गया है | उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को अपने आप पर घमंड हो गया है और जब घमंड रावण का नहीं रहा तो इन पार्टियों का कहां रहेगा एक ना एक दिन टूटेगा | सांसद संदीप पाठक ने पत्रकार वार्ता के दौरान ABC का डेफिनेशन करते हुए उसकी विस्तृत व्याख्या की | उन्होंने बताया की A मतलब आम आदमी पार्टी अर्थात आप ए क्लास में आती है , उसी प्रकार B कैटेगरी में बी मतलब बीजेपी और सी कैटेगरी में सी मतलब कांग्रेस आती है| एक अन्य सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा जिस पर मिस्ड कॉल आते ही संबंधित व्यक्ति से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और उन्हें विधिवत सदस्यता प्रदान करेंगे | सांसद संदीप पाठक ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पिछली भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है खेल में खिलाड़ी की टीम भी वही है नान घोटाला हो या वन विभाग छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को लूटा जा रहा है | उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटा ही है और अब अब लुभावने ऑफर सब्जबाग दिखाकर पिछले 4 साल की गलतियों को पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है |
  • *विधानसभा में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 पारित*
    *विधानसभा में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 पारित* *आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक, पत्रकार साथियों के लिए अविस्मरणीय: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल* रायपुर, 22 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा और छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है, हमारे पत्रकार साथियों के लिए यह बहुत ही अविस्मरणीय दिन रहा है। क्योंकि आज छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 न केवल विधानसभा में प्रस्तुत हुआ, बल्कि पारित भी हुआ है। हमारे पत्रकार साथी जो अपनी जान जोखिम में डालकर, अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर खबर लाते हैं। बहुत सारे ऐसे लेख भी लिखते हैं, जिनसे उनको, उनके परिवार के लोगों को खतरा बढ़ जाता है। साथ ही धनहानि के साथ जनहानि की संभावना भी बन जाती है। ऐसे में जितने भी हमारे पत्रकार हैं, चाहे वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हांे, चाहे प्रिंट मीडिया के हांे, चाहे पोर्टल के हांे। सभी साथियों के जो ऑफिस में काम करते हैं और वो भी जो गांव में काम करते हैं, जिनका अधिमान्यता पत्र नहीं है उनका रजिस्ट्रेशन करने का, अगर प्रेस कहता है कि वो हमारे साथ हैं और जो लगातार छह महीने के अंदर उसमें तीन लेख लिखे हों या स्टोरी की हो, ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा कानून के दायरे में लाया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। यदि कोई शासकीय कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो उनकी शिकायत के लिए समिति बनी है। समिति को अधिकार संपन्न बनाया गया है। यह समिति प्रदेश स्तर पर होगी, जिसमें पत्रकार भी होंगे, उसमें अधिकारी गण भी होंगे, छह लोगों की समिति बनेगी, जो सुनवाई करेगी और आवश्यक निर्देश भी दे सकेगी और दण्ड का भी प्रावधान है। यदि उसके निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं, तो अपील का भी प्रावधान रखा गया है। लेकिन यदि कोई गलत शिकायत करता है तो उसमें भी दण्ड का प्रावधान रखा गया है। देश में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक-2023 की चर्चा भी थी, प्रदेश में बहुत दिनों से इसकी प्रतीक्षा भी थी। छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है, जहां छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र में हमने जो वादा किया था, आज उसमें से एक और वायदा पूरा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अफताब आलम की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति बनी थी, जिसके सदस्य न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्रीमती अंजना प्रकाश, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजूराम चन्द्रन, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ललित सुरजन, प्रकाश दुबे, मेरे सलाहकार रूचिर गर्ग, महाधिवक्ता, विधि विभाग के प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक सभी इसके सदस्य थे। इस समिति ने अनेक बैठकें राज्य में और दिल्ली में करके विभिन्न संगठनों से चर्चा करके इसका प्रारूप बनाया और उसके बाद इसके प्रारूप को विभाग को सौंपा गया, विभाग द्वारा लंबा विचार-विमर्श करके इसको विधेयक का रूप दिया गया। राज्यपाल से अनुमति लेकर इसे विधानसभा में प्रस्तुत किया गया और आज विधानसभा में यह विधेयक पारित हुआ है। ऐसा विधेयक जो मूल विधेयक है और जो पहली बार छत्तीसगढ़ की विधानसभा में प्रस्तुत हुआ, विपक्ष के साथियों को भी इसमें अपनी राय रखनी थी। हालांकि सर्वानुमति से इस विधेयक को पारित किया गया।
  • पंजाब के अमृतपाल मामले में रायपुर में विरोध प्रदर्शन
    पंजाब में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के तरीके पर राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है छत्तीसगढ़ सिख संगत ने रायपुर में रैली निकालकर विरोध प्रकट किया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया | छत्तीसगढ़ सिख संगत के बैनर तले निकाली गई विरोध रैली के आयोजक दिलेर सिंह ने कहा कि पंजाब में अमृतपाल सिंह एवं उसके साथ ही वहां के निरपराध सिख युवाओं एवं उनके परिवार के लोगों को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर परेशान किया जा रहा है | जिसकी विरोध में रैली एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा से सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के महिला पुरुषों एवं युवाओं ने अमृतपाल पर पुलिसिया कार्रवाई के तरीके का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय पंचशील नगर तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया | आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने सिख समाज के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं युवाओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ताला लगा मिला| पुलिस की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सिख संगत द्वारा भगवंत मान का पुतला दहन भी किया गया | सरदार दिलेर सिंह ने कहा कि पंजाब में सिखों को बदनाम किया जा रहा है, आतंकवादी बताया जा रहा है, सिखों को बदनाम किया जा रहा है, सिखों पर नाजायज अत्याचार हो रहा है, हम भले पंजाब के बाहर रहने वाले सिक्ख हैं परंतु पंजाब में सिखों के साथ अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे | CG 24 News-Singhotra
  • काली मां एवं गणेश भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम का पेश किया बजट
    महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करने से पहले आदि शक्ति काली माता के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर, नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश की मूर्ति के समक्ष उनकी पूजा अर्चना के बाद ही नगर निगम रायपुर का बजट पेश किया | महापौर ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की ध्यानमग्न मूर्ति के समक्ष उन्हें सादर नमन किया । महापौर ने निगम सामान्य सभा की बैठक में पहुंचकर आसंदी पर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे को नगर निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष समीर अख्तर के साथ नगर निगम के वार्षिक बजट 2023-24 की प्रथम प्रति प्रदत्त की । इसके पश्चात महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम बजट सामान्य सभा में बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 पर अभिभाषण प्रस्तुत किया। महापौर ने नगर निगम के बजट में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 74 लाख 68 हजार रू. के घाटे का अनुमानित बजट सामान्य सभा में प्रस्तुत किया। नगर निगम रायपुर की वार्षिक आय वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 1499 करोड़ 6 लाख 86 हजार एवं कुल व्यय 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार अनुमानित है। इस प्रकार अंतिम शेष 74 लाख 68 हजार रू. का वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में घाटा अनुमानित है। CG 24 News