State News
  • CG : चाइनीज मांझे से कटा बच्चे का गला, इलाज के दौरान मौत

    रायपुर।  प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रविवार को एक सात बरस के मासूम की जान ले ली। बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर गार्डन घूमने जा रहा था, तभी उसके गले में मांझा फंस गया और तेजी से खून बहने लगा। बच्चे के पिता लक्ष्मीनगर निवासी धनेश साहू घटना के बाद बदहवास हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से वह अपने घायल बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, पर बच्चे की जान नहीं बची। चाइनीज मांझा से गला कटने की राजधानी में यह तीसरी घटना है। बैन होने के बावजूद इस खतरनाक मांझे का यहां कारोबार जारी है और पतंगबाज इससे परहेज नहीं कर रहे हैं

    चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बच्चे का नाम पुष्कर था। लक्ष्मीनगर के रहने वाले इस बच्चे के पिता धनेश साहू पेशे से ऑटोमोबाइल मैकेनिक हैं। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के पास की है। धनेश के अनुसार, गले में मांझा फंसने से उसका बेटा जोर-जोर से रोने लगा, तब उसने बाइक रोकी और बच्चे को देखा तो गले से खून की तेज धार बह रही थी। इसी दौरान आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तथा एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्चे के उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुष्कर दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह दूसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुष्कर की मौत के बाद भी उसकी मां अस्पताल से लौटने को तैयार नहीं है और अपने बेटे के पास रहने की जिद करती रही ।

    बच्चे के गले से खून बहता देख बचाने के लिए दौड़े

    संजय नगर मस्जिद के मुतवल्ली सैयद साजिद तथा मोईन चिश्ती के मुताबिक, घटनास्थल के पास ये लोग खड़े थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक सवार बच्चे की रोने की आवाज सुनी। रुदन सुन साजिद, मोईन चिश्ती के साथ आसपास के लोग बच्चे की तरफ दौड़े। उन लोगों ने देखा कि बच्चे के गले में मांझा फंसा हुआ है और गले से खून बह रहा है। मोईन चिश्ती तथा साजिद धनेश को ढांढस बंधाते हुए बच्चे को एंबुलेंस में लेकर अस्पताल पहुंचे।

    निजी अस्पताल ने बैरंग लौटाया

    मांझे की चपेट में आए गंभीर रूप से घायल पुष्कर को उसके पिता सिद्धार्थ चौक तथा बैरनबाजार स्थित एक निजी अस्पताल उपचार कराने के लिए ले गए। दोनों अस्पताल ने पुष्कर की स्थिति को देखते हुए उपचार करने से इंकार कर दिया। इसके बाद धनेश अपने बेटे की जिंदगी बचाने आंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    कटोरा तालाब गार्डन लेजाने के दौरान हुआ हादसा 

    रविवार होने की वजह से धनेश घर जल्दी पहुंच गया। वह हाथ-मुंह धोकर भोजन कर रहा था। इस दौरान पुष्कर अपने पिता को गार्डन घुमाने ले जाने जिद करने लगा। बाद में घूमने जाने की बात कहने पर पुष्कर रोने लगा। इस दौरान बच्चे के पिता का दिल पसीज गया और धनेश अपने बेटे पुष्कर को बाइक में आगे बैठाकर कटोरा तालाब गार्डन जाने के लिए निकला, इस दौरान यह हादसा हो गया।

  • BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,TI,SI, समेत 164 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

     सूरजपुर  :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में बड़ी संख्या में टीआई, एसआई समेत पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची एसपी प्रशांत ठाकुर ने जारी की है।
    transfer-ord-1256319
    transfer-order2-1256318

  • CG : नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सली समेत 3 माओवादी गिरफ्तार

    सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र में पुलिस ने 2 ईनामी नक्सली समेत कुल 3 माओवादियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सलियों में से 1 नक्सली पर 2 लाख रुपये और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम था. गिरफ्तार नक्सली साल 2024 में दुलेड़ के पास हुए एक पीकअप वाहन लूटपाट और वाहन में आग लगाने की घटना में शामिल थे. चिंतागुफा पुलिस बल और डीआरजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण बस्तर डिवीजन के नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे उन्मूलन अभियान के तहत, 16 जनवरी 2025 को थाना चिंतागुफा से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, मेटागुड़ा, एर्रनपल्ली और आसपास के जंगल क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान, दुलेड़ के जंगल क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा, जो बाद में नक्सली निकले. 

    पुलिस की पूछताछ में नक्सलियों ने बताया वे दुलेड़ में पीकअप वाहन से लूटपाट आगजनी घटना समेत जिले में हुई अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल थे. इस घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में पहले ही अपराध क्रमांक 03/2024 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था.

    गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई:

    1. मड़कम नंदा (ईनामी 2 लाख रुपये), कृषि टीम सदस्य, निवासी मड़पे, थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा
    2. कवासी लखमा (ईनामी 1 लाख रुपये), जनताना सरकार सदस्य, निवासी कंचाल, थाना पामेड़, जिला बीजापुर
    3. मड़कम नंदा (ईनामी 1 लाख रुपये), डीएकेएमएस अध्यक्ष, निवासी कंचाल, थाना पामेड़, जिला बीजापुर

    16 जनवरी 2025 को इन्हें गिरफ्तार कर 17 जनवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

  • CG NEWS : 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, जहर सेवन की वजह बनी पहेली

    बिलासपुर : जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपने नानी के घर रहकर 7वीं कक्षा में पढ़ रही 12 वर्षीय छात्रा नयन बंजारा की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की वजह जहर सेवन बताई जा रही है, लेकिन घटना पूरी तरह संदिग्ध है, क्योंकि बच्ची ने जहर कब और कैसे खाया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

    बताया जा रहा है कि नयन रोज की तरह 15 जनवरी को स्कूल गई थी। लंच के दौरान टिफिन खाने के बाद उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत उसे सिम्स लेकर गए, जहां इलाज के दौरान भी पुलिस और परिवार ने बच्ची से घटना की जानकारी ली, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

    जानकारी मिली कि, मृतका नयन बंजारा की मां संगीता बंजारा जो पत्थलगांव में शिक्षक है, वहीं उनके पिता दौलत बंजारा जो अपना निजी कामकाज करते है। उन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए उसके नानी के घर पर छोड़ा था। पुलिस के पास फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संदेहास्पद बना हुआ है, और पुलिस जांच में जुटी है।

  • मोदी की एक और गांरटी पूरे करने का ऐलान, 5 लाख 62 हजार परिवारों को मिलेगा 10 हजार सालाना

    सक्तिः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सक्ती में आयोजित कार्यक्रम में मोदी की एक और गारंटी को जल्द ही पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही राज्य के भूमिहीन किसानों को हर साल 10 हजार रुपए देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 लाख 62 हजार भूमिहीन परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सक्ती में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मोदी की एक और गारंटी को पूरा करने की घोषणा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर योजना की गारंटी को पूरा करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत भूमिहीन किसानों को प्रति वर्ष 10 हजार रुपए दिया जाएगा। इस इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव दम्पत्ति को आशिर्वाद दिया और शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत विभिन्न सामग्रियां प्रदान की।

  • CG NEWS : पीएम मोदी ने भू स्वामित्व योजना का वर्चुअली किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बने साक्षी
    CG NEWS : महासमुंद शहर के ग्राम मचेवा के महाप्रभु वल्लभाचार्य शासकीय महाविद्यालय में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भू स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया, जिसके साक्षी बनने खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे थे।

    भू स्वामित्व योजना से महासमुंद जिले के 128 गांव के 10 हजार 850 हितग्राहियों को आज योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने हाथों से भू स्वामित्व कार्ड प्रदान किया है। वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद कर योजना के बारे में बातचीत की।

    हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनता को संबंधित करते हुए कहा कि पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से लगातार सभी क्षेत्रों में विकास किया है। इस विकास की गति में एक और नया अध्याय भू स्वामित्व योजना को जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को भू स्वामित्व योजना के तहत पट्टा दिया जा रहा है उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिससे देश में समृद्धि आएगी। भू स्वामित्व योजना से मिले पट्टे से देश की जनता बैंक से लोन लेकर नया कारोबार कर सकेंगे। अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे सकेंगे।

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 85 लाख पीएम आवास योजना को निरस्त कर दिया था। जिसमें हमारी सरकार भाजपा ने सबसे पहले पूरा करते हुए 85 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया। उसके बाद 8 लाख 47 हजार आवास पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को और दिया। अभी 388 हजार पीएम आवास और स्वीकृत किया गया है। आवास प्लास 2024 योजना में अब ढाई एकड़ खेत वाले और 15 हजार मासिक वेतन तनख्वाह पाने वाले को भी अब पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा।

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि 31 जनवरी तक 160 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी के बाद एक सप्ताह के भीतर किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, जिसकी तैयारी हमने पहले से कर रखी है।

    आज के भू स्वामित्व योजना कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

  • केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंदियो के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
    संवाददाता: मन्नू मानिकपुरी, बिलासपुर बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश कुमार शरण और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद तिवारी के निर्देशन में 18 जनवरी 2025 को केंद्रीय जेल, बिलासपुर में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज में सकारात्मकता और बंदियों के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था। शिविर का संचालन अपोलो अस्पताल के डॉ. मोहन गुप्ता और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी उप जेल अधीक्षक उत्तम पटेल एवं सहायक जेल अधीक्षक अमितेश साहू के साथ अन्य जेल अधिकारी उपस्थित रहे। ### **विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया सराहनीय कार्य** सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में 31 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ईएनटी, डेंटल, आयुर्वेद, और जनरल मेडिसिन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे। इस व्यापक प्रयास का मुख्य उद्देश्य जेल के बंदियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उनकी चिकित्सा जरूरतों को पूरा करना था। ### **1349 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण** शिविर में कुल 1349 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 134 पुरुष और 75 महिलाएं नेत्र रोग, 144 पुरुष और 5 महिलाएं हड्डी रोग, और अन्य कई बीमारियों के मरीज थे। डॉक्टरों ने न केवल बंदियों की समस्याओं का परीक्षण किया, बल्कि उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां भी दीं। शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, और एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। ### **आयुर्वेद और परंपरागत चिकित्सा की भूमिका** शिविर में आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बंदियों को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उचित परामर्श और आयुर्वेदिक उपचार दिए। यह कदम न केवल बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि उन्हें प्राकृतिक और स्थायी समाधान की ओर भी प्रोत्साहित करता है। ### **प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल** इस आयोजन में जेल प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, और अपोलो अस्पताल की संयुक्त भागीदारी रही। इस सहयोग से शिविर में हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना संभव हो पाया। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज और प्रशासन के बीच एक सकारात्मक समन्वय का उदाहरण है। ### **बंदियों को मिली राहत और स्वास्थ्य लाभ** इस शिविर ने बंदियों को न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं, बल्कि उन्हें यह भी महसूस कराया कि उनका स्वास्थ्य और कल्याण समाज और प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है। बंदियों ने इस शिविर की सराहना करते हुए इसे उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। ### **समाज सेवा की ओर एक बड़ा कदम** केंद्रीय जेल बिलासपुर में आयोजित यह मेगा स्वास्थ्य शिविर समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। यह आयोजन दर्शाता है कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, सभी को स्वास्थ्य और कल्याण का अधिकार है। ऐसे प्रयास न केवल बंदियों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और मानवता के संदेश को भी मजबूत करते हैं।
  • CG – कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

    कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

    शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया…

    जगदलपुर।‌ आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के समक्ष पंचराम सिंह के नेतृत्व में अब्दुल कलाम वार्ड के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा.. शहर जिला अध्यक्ष श्री मौर्य ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया।

    कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रजनी जैन, पूजा सिद्धार, गीता कश्यप, मन्नू नेताम, रुपशिला नाथ, रश्मि नाग, लक्ष्मी नाग, कमलोचन कश्यप, कमला कश्यप, सीमा पॉल, ईशा ठाकुर, सुरेन्द्र रैली, राजेंद दयाल,रौशन सोनी,आरती सोनाएर,आराबती,मीना कश्यप,नरेश ध्रुव हेमलता यादव,शबनम बेगम राधामनी,गोमती मानिकपुरी, सुखदई बेसरा, शांति कावरे वुदन कश्यप,पावली दयाल, गोथी कश्यप, सुनीता कश्यप, लीलापदी, सुभद्रा, शाशित नाग, दयमति कश्यप, राहुल कश्यप, राजेश नाग, रामदास, शिवशंकर नेताम सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया।

    इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, रविशंकर तिवारी, सुखराम नाग,हरीश साहू,जाहिद हुसैन, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजवीन दास,कोषाध्यक्ष असीम सुता,अनुराग महतो,संदीप दास, शादाब अहमद,खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

  • करोड़ों के गबन मामले में हुआ बड़ा एक्शन, 4 समिति प्रबंधक, 3 पर्यवेक्षक सहित 9 को कर्मचारियों किया बर्खास्त, जानिए क्या है पूरा मामला…!!

    बेमेतरा। जिला सहकारी बैंक की 16 समितियों में 4 करोड़ 87 लाख 11 हजार से अधिक की गड़बड़ी मामले में 4 समिति प्रबंधक, 3 पर्यवेक्षक सहित 9 को कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। सभी मामलों की जांच और सुनवाई के बाद बैंक के स्टॉफ उपसमिति की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है। इन अधिकारियों पर आर्थिक अनियमितिता के मामले में FIR दर्ज कराने और राशि की वसूली के लिए न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराने की भी अनुशंसा की गई है।

    वहीं लंबी अवधि तक बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 भृत्यों को भी सेवा मुक्त कर दिया गया है। जिला सहकारी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अनियमितता के ये मामले वर्ष 2016 से वर्ष 2023 के बीच के हैं। इन गड़बड़ियों को अलग अलग तरह से अंजाम दिया गया है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद इन मामलो में अलग-अलग विभागीय जांच भी कराई गई है। जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर संबंधित कर्मी को अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया गया है। इसमें अधिकतर मामलों में कर्मचारियों ने गड़बड़ी करना स्वीकार भी किया। इसके बाद उन्हें गड़बड़ी की राशि समायोजन का अवसर भी दिया गया, लेकिन उन्होंने राशि जमा नहीं कराई। इसके बाद ये सभी मामले में 20 दिसंबर को स्टॉफ उप समिति में रखे गए। इसमें सभी मामलों पर अलग-अलग विचार कर सभी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई का फैसला किया गया। कर्मचारियों को बैंक कर्मचारी सेवा नियम 57 (एक) (द) के तहत सेवा मुक्त किया गया है।

    किन पर हुई कार्रवाई, कितनी राशि वसूली योग्य

    शेष नारायण टोंड्रे समिति प्रबंधक नवागढ़, हटहाडाडू और अंधियारखोर समिति में पदस्थ रहने के दौरान की गड़बड़ी. 1 करोड़ 77 लाख 47 हजार 278 रुपए वसूली योग्य। श्याम सुंदर कश्यप समिति प्रबंधक मारो के समिति मारो और गुंजेरा में 92 लाख 90 हजार 903 रुपए की आर्थिक अनियमितिता। रामजी खांडे शाखा प्रबंधक नवागढ़, बालसमुंद से सबद्ध समिति संबलपुर में पदस्थ रहने के दौरान 9 लाख 92 हजार 961 रुपए की गड़बड़ी। डेरहाराम जोशी समिति प्रबंधक नवागढ़ से संबद्ध समिति रनबोड़ और प्रतापपुर में गड़बड़ी, वसूली योग्य राशि 25 लाख रुपए। हीराधर मैत्री पयर्वेक्षक देवकर, शाखा थानखम्हरिया के खैरझिटी में आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 87 लाख 63 हजार 843 रुपए। दीनबंधु पटेल पयर्वेक्षक, साजा और थानखम्हरिया से संबद्ध समिति साजा और हाटरांका में पदस्थी के दौरान आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 48 लाख 71 हजार 22 रुपए। सतीश यादव पयर्वेक्षक देवरबीजा, समिति साजा और केवतरा में पदस्थी के दौरान आर्थिक अनियमितता, वसूली योग्य राशि 18 लाख 26 हजार 929 रुपए। राजाराम वर्मा लिपिक, शाखा नवागढ़ में पदस्थापना के दौरान चेक क्लीयरिंग नहीं होने के बाद भी भुगतान कर गड़बड़ी, 5 लाख 68 हजार 513 रुपए और मारो में पदस्थी के दौरान गड़बड़ी राशि 18 लाख 85 हजार 903 रुपए। कल्याण सिंह ध्रुवे लिपिक के बालोद में पदस्थी के दौरान अमानत में खयानत का मामला, राशि 2 लाख 64 हजार 200 रुपए (राशि जमा)।

  • CG: जहर का सेवन कर नवविवाहिता ने की खुदकुशी, डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज

    कोरबा। जिले में कुसमुंडा थानांतर्गत नरईबोध गांव में रहने वाली एक नवविवाहीता ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। डेढ़ वर्ष पूर्व उसनें अर्तजातीय प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष छोटी जाति का हवाला देकर उसे प्रताड़ित किया करते थे। मामला जब हद से आगे गुजर गया तब नवविवाहीता ने जहर का सेवन कर लिया,जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के कारण पुत्री की मौत होने का आरोप लगाया है।

    मृतक महिला का नाम काजल भारद्वाज है। ग्राम करमंदी निवासी काजल ने डेढ़ साल पहले ग्राम नरईबोध निवासी युवक से अंर्तजातीय प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक ठाक था,लेकिन उसके बाद काजल को प्रताड़ित करने का दौर शुरु कर दिया गया। छोटी जाति का हवाला देकर काजल को शारीरिक व मानिसक यातनाएं दिया जाने लगा,जिससे परेशान होकर काजल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सेहत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। काजल के पिता ने ससुराल पक्ष पर पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करते रहने का आरोप लगाया है। वो चाहता है,कि इस कृत्य के लिए ससुरालियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

    चूंकी मामला नवविवाहिता से जुड़ा है,इस लिए नायब तहसीलदार के सामने पचंनामा की कार्रवाई पूरी गई और परिजनों का बयान लिया गया। मृतका का पीएम कराया गया,जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • ब्रेकिंग : RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

    दुर्ग। भिलाई तीन में शनिवार सुबह RTO उप निरीक्षक की भतीजी सौम्या तिवारी (23 साल) को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे सौम्या की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुरानी भिलाई पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौम्या बाजार चौक भिलाई तीन निवासी कमलेश तिवारी की बेटी थी और RTO उप नरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी। सौम्या हर दिन सुबह अपनी मां के साथ पास स्थित जिम सेंटर में एक्सरसाइज करने जाती थी।

    शनिवार को भी वो जिम जाने के लिए निकली, लेकिन मां ने जाने से मना कर दिया तो वो अकेली जिम के लिए पैदल निकल गई। वो सुबह 5.30 बजे अपने घर से जिम जाने के लिए निकली थी। वो भिलाई से  रायपुर के लिए जाने वाले हाइवे के बगल से बने सर्विस लेन से पैदल पैदल जा रही थी। जैसे ही वो जनता स्कूल के सामने मिडिल कट से सर्विस लेन से होते हुए जलाराम होटल के पास पहुंची एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ आया। सौम्या उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई।

    ट्रक अचानक हाइवे से नीचे सर्विस लेन में उतरा और सौम्या को कुचलते हुए फिर से फोरलेन में आया और तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने काफी शोर मचाया और वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और वो वहां से भाग गया। लोगों ने देखा की सौम्या ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके बाद पुरानी भिलाई पुलिस को फोन किया गया।

    सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित मरचुरी में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर जो टायर के निशान पाए हैं, उससे यह पता चल रहा है कि दुर्घटना किसी ट्रक या अन्य भारी वाहन से हुई है।

    एक दिन पहले लगी थी निजी कंपनी में नौकरी

    आरटीओ में पदस्थ एसआई प्रभा तिवारी ने बताया कि सौम्या ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक अवेयरनेस जुड़े काम करने वाली निजी कंपनी को ज्वाइन किया था। वो इस कंपनी से जुड़कर वो लोगों को सड़क सुरक्षा माह में जागरूक करती, लेकिन एक लापरवाह वाहन चालक की गलती ने सौम्या की जिंदगी छीन ली।

    परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल

    सूचना मिलने के बाद सौम्या के परिजन रोते बिलखते सुपेला अस्पताल पहुंचे। पूरे परिवार में मातम फैला है। परिजनो का कहना है कि घटना को 7 घंटे से से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस उस वाहन का पता नहीं लगा पाई है, जिसने यह दुर्घटना की है। परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या है। पुलिस को चाहिए की वो सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को पकड़कर पूछताछ करे कि मेन लेन से उतरकर सर्विस लेन में खड़ी युवती को उसने अपनी चपेट में क्यों लिया और फिर मेन लेन से फरार हुआ।

  • Naxalite-Police Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में ढेर हुए 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार भी मिले

     बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बीजापुर के दक्षिण बस्तर के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में गुरुवार को मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सभी मारे गए नक्सलियों को बरामद कर शिनाख्तगी की जा रही है।

    मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की. जिसमें दो 303 रायफल, एक 12 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, 1 बटालियन टेक्टिनकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉन्चर और 3 बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं। साथ ही औजार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य भी बरामद किए गए।

    CG Naxalite-Police Encounter पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी ने बताया गया कि, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना पामेड़/उसूर/बासागुड़ा/ के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली , पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ ,कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

    • अभियान के दौरान दिनांक 16/01/2025 के प्रातः लगभग 09:00 बजे South bastar area मे सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के PLGA BN, CRC कंपनी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।

    • मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 05 महिला माओवादी समेत 12 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार, सामग्री सहित बरामद हुआ।

    • मुठभेड़ में PLGA BN No 1, CRC Coy एवं अन्य माओवादी Formation के माओवादी मारे गये है, जिसकी शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है।

    CG Naxalite-Police Encounter बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री का विवरणः-
    01. 02 नग 303 रायफल
    02. 01 नग 12 बोर रायफल
    03. 01 नग 315 बोर रायफल 04. 01नग बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉचंर
    05. 03 नग बीजीएल लांचर, मय सेल एवं पोच के
    06. 04 नग Muzzle Loading Rifle
    07. औजार बनाने का उपकरण लेथ मशीन आदि जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।
    08. भारी मात्रा में wireless set, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

    बता दें पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु राकेश अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ.  जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, उप महानिरीक्षक केरिपु देवेन्द्र सिहं नेगी सेक्टर बीजापुर, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विजय पाण्डे एवं अन्या पुलिस व केरिपु/कोबरा अधिकारियों द्वारा मुठभेड़ के सबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि जिला बीजापुर के थाना पामेड- उसूर- बासागुड़ा क्षेत्र में पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 एवं सेंट्रल रीजनल कमेटी कंपनी नम्बर 02 के शीर्ष माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर बीजापुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम, कोबरा एवं केरिपु की संयुक्त टीम माओवादियों के विरूद्ध अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही में पीएलजी बटालियन और सीआरसी कंपनी के 12 हार्ड कोर माओवादियों को सुरक्षा बलो ने मार गिरया गया। माओवादियों के कैम्प एवं औजार बनाने के उपकरण आदि को ध्वस्त किया गया। मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया है । मुठभेड़ में नक्सल कमाण्डर हिड़मा, बारसे देवा समेत PLGA Battalion No 01 एवं CRC कंपनी के कैडर्स डर से जंगल पहाड़ियों में भागे ।

    पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 16 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।