State News
  • नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने किया कटाक्ष : गिनती के घंटों के लिए कांग्रेसी खुशफहमी में जी लें, तीन दिसंबर को तो उनका सत्ता में लौटने का सपना चूर-चूर हो ही जाना है

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है और प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। श्री चंदेल ने कहा कि जनता ने इस बार के चुनाव में बदलाव के लिए जनादेश दिया है और अब "सी-एम" (सी यानी कांग्रेस और एम यानी माओवाद) वालों सरकार से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिलेगी।

    प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 07 और 17 नवंबर को हुए मतदान के सर्वे की रिपोर्ट्स (एक्जिट पोल) विभिन्न एजेंसियों और चैनलों पर सार्वजनिक होने के बाद अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह जो सर्वे है, वह मात्र आकलन है। हमारा आकलन है और हमारा यह सुस्पष्ट मत है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और भूपेश सरकार के कुशासन की विदाई चाहती है। जनता का आशीर्वाद, स्नेह और प्यार भाजपा को प्राप्त होगा और छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में वोट शेयर का जो 10 फीसदी का अंतर था, वह इस बार के चुनाव में कांग्रेस के कतई फायदेमंद साबित नहीं होगा और इसके चलते कांग्रेस भारी नुकसान उठा रही है। श्री चंदेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और भाजपा के घोषणा पत्र 'मोदी की गारंटी' ने भाजपा के प्रति जन-विश्वास को दृढ़तर किया है और पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ। भाजपा की महतारी वंदन योजना को प्रदेश की मातृ-शक्ति का अच्छा प्रतिसाद मिला है।

    प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि गंगाजल की सौगंध खाकर पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर चुकी कांग्रेस को इसकी कीमत इस चुनाव में चुकानी पड़ रही है। एक ओर जहाँ नशाखोरी और अपराधों ने महिलाओं के सम्मान व स्वाभिमान को लहूलुहान किया, वहीं युवाओं में पीएससी में हुए घोटालों को लेकर जबर्दस्त आक्रोश था। कर्ज में डूबे सैकड़ों किसानों का कांग्रेस के कुशासन में आत्महत्या के लिए विवश होना कांग्रेस और भूपेश सरकार के किसान विरोधी राजनीतिक चरित्र का प्रमाण था, तो कर्मचारी विरोधी नीतियों से अधिकारियों-कर्मचारियों का कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग हो गया। श्री चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो अपने पूरे कार्यकाल में पद की गरिमा को ताक पर रखकर सारी संवैधानिक मर्यादाएँ लांघने की होड़ में लगे रहे। भ्रष्टाचार के चलते एक ओर जहाँ 'सीएम' यानी 'कलेक्शन मास्टर' कहा जाने लगा वहीं सीएम को चीफ ऑफ महादेव एप का तमगा मिला। गिनती के घंटों के लिए कांग्रेसी अपनी सरकार बनने की खुशफहमी में जी लें, तीन दिसंबर को तो उनका सत्ता में लौटने का सपना चूर-चूर हो ही जाना है।

  • छत्तीसगढ़ : हाथी ने महिला को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

    बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र में हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों को हाथियों से बचाव को लेकर आगाह कर रहे हैं.

    जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र के ग्राम पतराटोली में हाथी ने महिला को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला खेत में काम करने गई हुई थी. जहां अचानक विचरण कर रहे हाथी से उसका का सामना हो गया. इसी दौरान हाथी ने उसे मार डाला. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

  • BREAKING: कांकेर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक

    कांकेर से बड़ी खबर सामने आअ रही है यहां छोटे बेठिया थानाक्षेत्र में  नक्सलियों ने जमकर  उत्पात मचाया है ।

    मिली जानकारी के अनुसार कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की हत्या की है ।   पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर  हत्या की हिय , दूसरी तरफ पी व्ही 62 में मोबाइल टावर को भी  आग के हवाले कर दिया इसके बाद  संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह जगह से काटा, भारी मात्रा में फेके पर्चे, बता दे 2 दिसंबर से  नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है ।

  • भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदुर घायल

    भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से हादसे की खबर आ रही है. यहां ठेका में काम करने वाला एक मजदुर हादसे का शिकार हो गया है. मजदुर गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद मजदुर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. मगर ठेका कंपनी ने मजदूर को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां घायल मजदूर का उपचार जारी है.

    बता दें, भिलाई स्टील प्लांट के लोको रिपेयर शॉप में बीते गुरुवार शाम करीब 5 बजे ड्यूटी के दौरान एक मजदूर स्लिप होकर गिर गया. जिसके चलते मजदूर के बाएं पैर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. हादसे के तुरंत बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. घायल मजदूर का बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई में इलाज जारी है.

  • जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की संदिग्ध मौत...शरीर पर मिले हैं चोट के निशान

    कोरबा। घंटाघर कोरबा के समीप निर्मित पावर हाइट्स नामक कॉलोनी में निवासरत जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी देह लगभग 8:15 बजे जिला अस्पताल लाई गई।

    जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की डॉक्टर से मिले मेमो में दर्शाया गया है की राजेश धवनकर के शरीर पर चोट के निशान हैं।

    इस घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पावर हाइट्स कॉलोनी पहुंचकर मामले में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

    गौर तलब है कि कुछ दिन पूर्व ही राजेश धवनकर का अपने पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने राजेश धवनकर को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की थी।

    बहरहाल जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश धवनकर की मौत कैसे हुई इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चलेगा लेकिन इस घटना ने सनसनी अवश्य पैदा कर दी है।

  • भाजपा का चुनाव आयोग में जाना यह बताने के लिये पर्याप्त भाजपा चुनाव हार रही है

    भाजपा के द्वारा बार-बार चुनाव आयोग जाना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा चुनाव हार रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा अपने तय हार के लिये अभी से बहाना तलाश कर रही है। इसीलिये भाजपा के नेता रोज-रोज नये बहाने तलाशने चुनाव आयोग पहुंच कर आरोप लगाते है। भाजपा कभी निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाती है, तो कभी जिलों के अधिकारियों को धमकाती है, तो कभी स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी के मनगढ़त आरोप लगाती है। भाजपा की यह बौखलाहट बताती है कि भाजपा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हो रही है।


    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार बयानों और चुनाव आयोग में गलत शिकायत करके अधिकारियों को धमका रही है। चुनाव में तय हार की खीझ से भाजपाई अधिकारियों को धमकाने और डरवाने पर उतर आये हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। भाजपा के नेता सरकार बनाने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है। राज्य में कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ वापस आएगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन थी चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों का जम कर दुरूपयोग किया। जनता ने भाजपा के सारे षड़यंत्रों को नकार कर उसके खिलाफ मतदान किया है।
  • मतगणना के लिए भाजपा ने की समुचित व्यवस्था की मांग  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा, रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए जरूरी आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा नियुक्त मतगणना-अभिकर्ता मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से मतगणना स्थलों में उपस्थित हो जायेंगे जिस कारण मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में मत-गणना को नोट करने हेतु प्लास्टिक के पेन की आवश्यकता है अतः प्लास्टिक के पेन ले जाने की अनुमति दी जावे। मतगणना स्थल पर मतगणना से प्राप्त वोट की एंट्री के लिए पेपर सीट की आवश्यकता है अतः पेपर सीट ले जाने की अनुमति दी जाए जिसमें कि विधानसभा के सभी बूथ का नंबर ईवीएम मशीन के सीरियल का नंबर हो। 

    भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मतगणना स्थल पर प्राप्त वोटों को जोड़ने के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। भाजपा के मतगणना अभिकर्ता प्रातः काल 7 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाएंगे अतः उनके खानपान की व्यवस्था के लिए भाजपा के कुछ सदस्यों को व्यवस्था पास दिया जाए जिससे वह खानपान इत्यादि आवश्यक व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकें। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी लगाये जाने का प्रावधान हैं। मतगणना स्थल के सभी सीसीटीवी निर्बाध  कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाय।

  • कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का आज निधन हो गया.

    कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का आज निधन हो गया. 

    उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली. 

    दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है.

     बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं.

    छाया वर्मा धरसींवा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. 

    उनके पति डॉ. दया वर्मा सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे.

    सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है. उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा.

    अभी मेकाहारा में पोस्टमार्टम हो रहा है कल तिल्दा अंतिम संस्कार किया जाएगा

  • मतगणना 3 दिसंबर को, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 09 अक्टूबर से संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। 17 नवंबर को जिले में मतदान कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना का कार्य श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई के भवन में प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा। भवन के भूतल में एवं प्रथम तल में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य संपन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुरखरी, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकलेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारीयों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है। मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक मतगणना केंद्र श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, जुनवानी भिलाई के चारों ओर 300 मीटर की परिधि तक उक्त अवैधानिक कृत्य प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना केन्द्र के 300 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल व फोन ले जाना एवं इसका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।

  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

    छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाना है। आदिवासी विकास विभाग में संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, उनके लिए शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के लिए आवेदन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in  पर ऑनलाईन माध्यम से किया जा रहा है।
                आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अंतिम तिथि (नवीन एवं नवीनीकरण) 30 दिसम्बर, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 दिसम्बर 2023 से 20 जनवरी 2024 और सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जाएगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा  सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
     

  • भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक किया नियुक्त

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मतगणना प्रेक्षक मतगणना प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना के परिणामों को प्रत्येक चक्र (चरण) के पश्चात आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से अद्यतन किया जाएगा। 

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि संपूर्ण मतगणना की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी। मतगणना के दौरान सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी जो प्रेक्षकों की निगरानी में की जाएगी। मतगणना के दौरान प्रेक्षक किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना का निरीक्षण कर सकेंगे। मतगणना प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक भी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता के समक्ष रेंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जाँच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों (राउंड) के पूर्ण होने पर पाँच वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) का ड्रा के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा। 

    छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इनमें रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. लक्ष्मीशा जी., कोंडागांव के लिए श्री बालाजी दिगंबर मंजुले, भटगांव के लिए श्री डी. थिप्पे नायक, राजनांदगांव  के लिए श्री मुदावंतु एम. नायक, सीतापुर के लिए श्री पी. कोटेश्वर राव, जैजेपुर के लिए श्री एस. लवन्ना, कवर्धा के लिए सुश्री रमीसेट्टी श्रीलता, बसना के लिए श्री अजित नारायण हजारिका, डोंगरगढ़ के लिए श्री दशरथ दास, प्रतापपुर के लिए सुश्री एस्थर कथार, खुज्जी के लिए श्री हरि नारायण पासवान, महासमुंद के लिए श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, कोंटा के लिए श्री संजीव कुमार, बेलतरा के लिए श्री उदयन मिश्रा, पंडरिया के लिए श्री अजय कुमार गुप्ता, भानुप्रतापपुर के लिए श्री अशोक कुमार, लैलूंगा के लिए श्री सी. एन लोंगफाई, आरंग के लिए श्री मीर तारिक अली, कोटा के लिए श्री न्याली एटे, प्रेमनगर के लिए श्री रंजीथ कुमार जे. को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

    इसी प्रकार अंबिकापुर के लिए श्री रूपवंत सिंह, वैशालीनगर के लिए श्री राजकृष्ण पृथी, कोरबा  के लिए श्री प्रियातु मंडल, चित्रकोट के लिए श्री सुदेश कुमार मोख्ता, सामरी के लिए श्री जयकृष्ण अभीर, भाटापारा के लिए श्री सुमीत कुमार, कांकेर के लिए श्री विवेक पदम सिंह, राजिम के लिए सुश्री अंजु चौधरी, पत्थलगांव के लिए सुश्री निशु सिंघल, अकलतरा के लिए सुश्री प्रिती, बिलाईगढ़ के लिए श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, धरमजयगढ़ के लिए श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह, डोंगरगांव के लिए श्री मुकेश कुमार, कुनकुरी के लिए श्री राजीव रंजन, भरतपुर-सोनहत के लिए श्री रवि रंजन मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़ के लिए श्री सुनील कुमार, सरायपाली के लिए श्री जफर मलिक, संजारीबालोद के लिए श्री केशवेन्द्र कुमार, सक्ती  के लिए श्री मोहम्मद वाय सफीरूल्ला के. और लुण्ड्रा के लिए डॉ बी.सी. सतीशा को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

    इसी तरह रामपुर के लिए श्री मंजुनाथ स्वामी जी एन, रायपुर शहर पश्चिम के लिए श्री इजराइल वात्रे , बीजापुर के लिए श्री बी. जॉन, पाली-तानाखार के लिए सुश्री ललतानपुई वांगछोंग, पामगढ़ के लिए डॉ किरण एच. कुलकर्णी, कसडोल के लिए डॉ राजेन्द्र भरुद , बेमेतरा के लिए श्री अभिषेक कृष्णा, भिलाई नगर के लिए श्री दीपक कुमार मीणा, कुरूद के लिए श्री दीपक रामचन्द्र टावरे, मुंगेली के लिए श्री गंगाथरन डी., नारायणपुर के लिए श्री निरंजन कुमार सुधांशु, बस्तर  के लिए श्री आर एच ठाकरे, रायपुर शहर ग्रामीण के लिए श्री रविन्द्र लक्ष्मण, केशकाल के लिए श्री एस डी मंधारे, खल्लारी के लिए श्री विवेक एल भिमनवार, रायपुर शहर उत्तर के लिए सुश्री विमला आर, लोरमी के लिए श्री भबानी शंकर,  अभनपुर के लिए श्री बिष्णु प्रसाद मिश्रा, सिहावा के लिए श्री मनीष अग्रवाल, धमतरी के लिए श्री सिबो नारायण साहू, अहिवारा के लिए श्री सुवेंदु कानूनगो और चंद्रपुर के लिए श्री उमाकांत त्रिपाठी को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

    इसी प्रकार डौंडीलोहारा के लिए सुश्री मंजुलता स्वाइन , जशपुर के लिए  राजीव  प्रशहर, रायगढ़ के लिए मती रूपांजलि कार्तिक, गुंडरदेही के लिए  सैयद मुकर्रम शाह, तखतपुर के लिए श्रीमती मधु रघुवंशी, बलौदाबाजार के लिए डॉ एस अनीश शेखर, दुर्ग शहर के लिए  आर ललवेना, धरसींवा के लिए सुश्री एस अमृता जोथी, कटघोरा के लिए  चंद्रकुमार जमातिया, साजा के लिए  अनुराग पटेल, बिलासपुर के लिए  कुमार प्रशांत, मस्तूरी के लिए  प्रेमप्रकाश उपाध्याय और पाटन के लिए  नितिन सिंह भदौरिया को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

    इसी तरह जगदलपुर के लिए डॉ सुब्रत गुप्ता, बैकुंठपुर के लिए  नारायण चन्द्र सरकार, जांजगीर-चांपा के लिए श्री सायबल चक्रवर्ती, मरवाही के लिए श्री शांतनु साहा, खरसिया के लिए श्री ससीम कुमार बरई, मोहला-मानपुर के लिए श्री शकील अहमद, अंतागढ़ के लिए श्री एच जे देसाई, मनेन्द्रगढ़ के लिए श्री ललित मोहन रायल, खैरागढ़ के लिए श्री नर्मदेश्वर लाल और रामानुजगंज के लिए श्री ताय काये को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

  • सहकारी समिति से 213 क्विंटल धान जब्त, खाद्य अधिकारी के दल ने मारा छापा

    मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के बरबसपुर सहकारी समिति में अवैध रूप से भंडारित 213 क्विंटल धान को प्रशानिक अमले ने जब्त किया है। सहकारी समिति में अवैध रूप से धान का भंडारण किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर के दल ने समिति में छापा मारकर उक्त जब्ती की कार्रवाई की है।

    जानकारी के मुताबिक, एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा को सहकारी समिति बरबसपुर में धान का संग्रहण किए जाने की जानकारी मिली थी, जबकि बरबसपुर समिति में अब तक धान खरीदी की शुरूआत नहीं हो पाई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी एमसीबी संजय ठाकुर, डीएमओ विनीता चौरासे, सहायक पंजीयक श्री पैकरा, नोडल अधिकारी आंनद सिंह, नायब तहसीलदार कांत पांडेय के दल ने समिति में पहुंचकर जांच की।

    प्रशासनिक अमले को समिति में 213 क्विंटल धान भंडारित मिला। पूछताछ में पता चला कि उक्त धान समिति प्रबंधक चन्द्र प्रकाश साहू का है। उनके घर में फर्श का काम चल रहा है। इस कारण उन्होंने अपना धान समिति में रखवा दिया था। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से अनुमति भी नहीं ली थी। इस कारण धान को फिलहाल जब्त किया गया है।